जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के पुलवामा में आतंकियों ने 15 घंटे के भीतर दूसरी घटना को अंजाम दिया है। गुरुवार (12 मई 2022) दोपहर को कश्मीरी पंडित और राजस्व विभाग के कर्मचारी राहुल भट की हत्या करने के बाद शुक्रवार (13 मई 2022) सुबह दहशतगर्दों ने एक पुलिसकर्मी के घर में घुसकर उन्हें गोली मार दी। स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि रियाज अहमद ठोकर अपने घर गुदूरा में मौजूद थे। इस बीच कुछ आतंकियों ने उन पर फायरिंग कर दी। इसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। उन्हें तुरंत अस्पताल भर्ती कराया गया, जहाँ उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
Injured Police Constable Reyaz Ahmad Thoker #succumbed to his injuries at hospital & attained #martyrdom. We pay rich #tributes to the #martyr & stand by his family at this critical juncture.@JmuKmrPolice https://t.co/SKKXWWd0hW
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) May 13, 2022
वहीं, चदूरा तहसील कार्यालय के कर्मचारी राहुल भट की आतंकवादियों द्वारा हत्या किए जाने के खिलाफ कश्मीरी पंडितों ने शेखपोरा और बडगाम में विरोध प्रदर्शन किया। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कश्मीरी पंडित अमित कहते हैं, “एलजी प्रशासन हमें सुरक्षा मुहैया कराए, नहीं तो हम अपने-अपने पदों से सामूहिक इस्तीफे दे देंगे।”
Jammu & Kashmir | Kashmiri Pandits protest at Sheikhpora, Budgam against terrorist killing of Chadoora Tehsil office employee Rahul Bhat
— ANI (@ANI) May 13, 2022
LG administration should provide us security, else we will resort to mass resignation from our respective posts, says Amit, a Kashmiri Pandit pic.twitter.com/a7XfS9RUyN
आतंकवादियों की तलाश में सुरक्षाबलों ने अभियान शुरू कर दिया है। इससे पहले बडगाम में गुरुवार को दफ्तर में घुसकर आतंकियों ने कश्मीरी पंडित राहुल भट की हत्या कर दी थी। कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट किया था, “तहसीलदार कार्यालय चदूरा, बडगाम में आतंकवादियों ने अल्पसंख्यक समुदाय के एक कर्मचारी राहुल भट पर गोलियाँ चलाईं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।” हालाँकि, अस्पताल में भर्ती कराने के थोड़ी देर बाद ही उन्होंने दम तोड़ दिया था। इससे पहले जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में शनिवार (7 मई 2022) को आतंकवादियों ने एक पुलिसकर्मी गुलाम हसन को गोली मारकर घायल कर दिया था। इसके तुरंत बाद घायल कांस्टेबल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में हसनपोरा के बिजबेहरा में 29 जनवरी 2022 को संदिग्ध आतंकवादियों (Terrorist Attack) ने प्रदेश पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल अली मोहम्मद गनी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। वह कुलगाम थाने में तैनात थे। आतंकियों द्वारा हमला किए जाने के बाद गनी को अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई थी।