Saturday, November 2, 2024
Homeविविध विषयमनोरंजनरॉकेट्री फिल्म में नम्बी नारायण का 'राष्ट्रवाद' देख अनुपमा चोपड़ा को हुई दिक्कत, समीक्षा...

रॉकेट्री फिल्म में नम्बी नारायण का ‘राष्ट्रवाद’ देख अनुपमा चोपड़ा को हुई दिक्कत, समीक्षा में पूजा-पाठ पर उठाए सवाल: नेटीजन्स बोले- ‘नमाज पढ़ता तो…’

अनुपमा चोपड़ा ने फिल्म से जुड़ी व नम्बी नारायण से जुड़ी तमाम बातों का जिक्र किया है और इसी बीच में उन्होंने ये भी लिखा है कि कैसे स्क्रीन पर कुछ ज्यादा ही नम्बी नारायण को राष्ट्रवादी दिखा दिया गया।

इसरो वैज्ञानिक नम्बी नारायण के जीवन को दिखाने वाली आर माधवन की फिल्म ‘रॉकेट्री’ की आज चारों ओर तारीफें हो रही हैं। सोशल मीडिया पर लोग एक दूसरे को टैग कर करके बता रहे हैं कि नम्बी नारायण के जीवन की कहानी पर्दे पर आना कितना ज्यादा जरूरी था। लेकिन इन सब पॉजिटिव रिएक्शन के बीच फिल्म क्रिटिक अनुपमा चोपड़ा ने एक बार फिर से आलोचना के नाम पर फिल्म में नजर आए राष्ट्रवाद और वैज्ञानिक के हिंदू धर्म के प्रति लगाव को लेकर सवाल उठाए हैं।

फिल्म कंपैनियन में अपना ओपिनियन लिखते हुए अनुपमा चोपड़ा ने फिल्म से जुड़ी व नम्बी नारायण से जुड़ी तमाम बातों का जिक्र किया है और इसी बीच में उन्होंने ये भी लिखा है कि कैसे स्क्रीन पर कुछ ज्यादा ही नम्बी नारायण को राष्ट्रवादी दिखा दिया गया।

उन्होंने लिखा, “ये सराहनीय बात है कि फिल्म ने नारायणन की उपलब्धियों को सुर्खियों में ला दिया है। लेकिन फिल्म में लगातार उनकी राष्ट्रभक्ति दिखाई गई है और बार-बार उनके धर्म को प्रदर्शित किया गया है। सबसे पहले ही दृश्य में नारायण अपने घर में पूजा कर रहे हैं और किसी भी महत्वपूर्ण समय में वह प्रार्थना ही करते दिखते हैं। “

अनुपमा का एक फिल्म आलोचना के दौरान राष्ट्रवाद और पूजा-पाठ पर सवाल खड़ा करना दिखाता है कि उन्हें इस फिल्म में ऐसे दृश्यों से कितनी आपत्ति है जो दिखाए कि महान वैज्ञानिक का लगाव देश के प्रति और हिंदू धर्म के प्रति हो सकता है। अनुपमा की जानकारी के लिए उन्हें सोशल मीडिया पर बताया जा रहा है कि नम्बी नारायण एक तमिल हिंदू कम्युनिटी फैमिली से आते थे। ऐसे में उनका पूजा-पाठ-प्रार्थना करना किसी के लिए अचंभा नहीं हो सकता। कोगिटो नाम का यूजर पूछता है कि क्या अगर यहाँ कोई मुस्लिम नमाज पढ़ता तो फिर अनुपमा को इससे परेशानी होती क्या? शायद नहीं। लेकिन उन्हें फिल्म में दिखाए गए हिंदुत्व से समस्या है।

उल्लेखनीय है अनुपमा चोपड़ा अपनी पहचान पत्रकार और फिल्म आलोचक के तौर पर बताती हैं। हालाँकि उनकी फिल्म समीक्षाओं में हिंदू घृणा साफ दिखती है। अभी जब पिछले दिनों आरआरआर फिल्म रिलीज हुई थी उस समय भी दुनिया भर ने उस फिल्म को सराहा था। लेकिन उनके फिल्म कंपैनियन ने इसका उलटा अपनी साइट पर प्रकाशित किया था और इसे हिंदूवादी फिल्म बताकर दिखाया था कि कैसे इसमें क्षत्रियों की बातें हैं। इतना ही नहीं फिल्म समीक्षा के दौरान इस पर भी सवाल उठाए गए थे कि एक गोंड जनजाति के व्यक्ति ने ऊँची जाति वाले से शिक्षा माँग ली।

आरआरआर से पहले फिल्म कंपैनियन के निशाने पर कश्मीर फाइल्स भी आई थी। 6 पैराग्राफ की समीक्षा रिपोर्ट में अनुपमा ने इस बात को नकार दिया था कि कभी हिंदुओं का नरसंहार हुआ। उन्होंने इस फिल्म में दिखाए नरसंहार को खारिज करते हुए इसे संशोधित ड्रामा करार दिया था।

दिलचस्प बात ये है कि अनुपमा चोपड़ा, फिल्म डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा की पत्नी हैं। उनके पति ने शिकारा जैसी फिल्में बनाई हैं जिसमें कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार का मजाक एक लव स्टोरी दिखाकर बनाया गया। इसके अलावा विधु विनोद ने पीके जैसी फिल्मों में भी अपना योगदान दिया है जिसमें हिंदू धर्म के प्रति घृणा और देवी-देवताओं का मजाक उड़ाने वाले सीन हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जो मुस्लिम 1947 में पाकिस्तान गए, जमीन भी ‘साथ ले गए’: हिंदुओं का हक मारने के लिए Waqf के साथ ऐसे रचा गया षड्यंत्र…...

कर्नाटक के भाजपा विधायक बसनगौड़ा पाटिल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर वक्फ संपत्तियों का राष्ट्रीयकरण करने की माँग की है।

चुनाव आयोग पर केस करेगी कॉन्ग्रेसी, कहा- इज्जत से बात नहीं करते: हरियाणा की हार नहीं पचा पा रही पार्टी

कॉन्ग्रेस ने हरियाणा चुनाव के बाद चुनाव आयोग के साथ पत्र युद्ध चालू कर दिया है। चुनाव आयोग को कॉन्ग्रेस ने कानूनी एक्शन तक की धमकी दे डाली है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -