Tuesday, October 8, 2024
Homeसोशल ट्रेंडनिकाह के बाद भी अब्दुल रज्जाक ने 5-6 औरतों से बनाए संबंध, शेखी बघारने...

निकाह के बाद भी अब्दुल रज्जाक ने 5-6 औरतों से बनाए संबंध, शेखी बघारने में अपनी ही पोल खोली: ऐश्वर्या पर कमेंट से पहले भी दिखा चुके हैं ओछी सोच

पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक ने केवल ऐश्वर्या राय बच्चन पर अभद्र टिप्पणी नहीं की है। उनकी कुछ और वीडियो सामने आई है जिसमें वह एक महिला क्रिकेटर निदा डार की बॉडी और बाल पर कमेंट कर रहे हैं। इसी तरह एक वीडियो में बता रहे हैं कि उनके निकाह के बाद भी 5-6 संबंध थे।

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक ने भले अभिनेत्री ऐश्वर्या राय पर भद्दी टिप्पणी के लिए माफी माँग ली हो। कहा हो कि गलती से उनका नाम निकल गया। लेकिन इस घटना के बाद वायरल हो रहे उनके कुछ पुराने वीडियोज से लगता है कि महिलाओं को लेकर उनकी सोच ही दूषित है।

‘हाथ लगाओ ये लड़के की तरह लगती हैं’

वायरल हो रहे एक वीडियो में वे पाकिस्तान की महिला क्रिकेटर निदा डार के साथ एक शो में बैठे हैं। जहाँ शो में निदा से पूछा जाता है- लड़कियाँ शादी के बाद खेलना छोड़ देती हैं? जवाब में निदा कहती हैं- कोशिश रहती है कि ज्यादा से ज्यादा खेलें।

इसपर रज्जाक बात को बीच में काटते हुए कहते- शादी नहीं होती इनकी, प्रोफेशन ऐसा है कि मर्दों के बराबर आने के लिए ये ऐसी ही हो जाती हैं। इनको हाथ लगाकर देखिए तो लड़के की तरह लगती है। इस पर वहाँ मौजूद ठहाके मार कर हँसते हैं और निदा के चेहरे से साफ पता चलता है कि वो इन बातों से सहज नहीं हैं।

निदा कहती हैं- “जब प्रोफेशन ऐसा है जो जिम करेंगे ही और जिम करेंगे तो बॉडी हार्ड होगी ही।” फिर रज्जाक कहते हैं- इनके बालों की कटिंग ही देख लें आप।”

निकाह के बाद थे 5-6 रिश्ते

इसी तरह एक और वीडियो भी वायरल है। इसमें रज्जाक से कहा जा रहा है कि कभी ऐसा हुआ कि आपको किसी पर क्रश हो और वो आप पर ध्यान न दे रही है। इसके जवाब में रज्जाक कहते हैं- “सहीं बताऊँ, मेरा रिलेशन हुआ है किसी के साथ तो दोनों तरफ से हुआ है।”

एंकर पूछती है कितनी बार तो वो जवाब देते हैं-5-6 बार। ऐसे रिश्ते 1-1.5 साल बाद एस्पायर हो जाते हैं। इस पर एंकर पूछती है शादी से पहले या शादी के बाद तब भी रज्जाक जवाब देते हैं- शादी के बाद।

बता दें कि अब्दुल रज्जाक की बेहूदी बातें भारतीय अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन पर टिप्पणी करने के बाद चर्चा में आई हैं। रज्जाक ने कराची के मैरियट होटल में रविवार (12 नवंबर, 2023) को एक कार्यक्रम में शिरकत करते हुए ऐश्वर्या राय पर भद्दी टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था कि ऐश्वर्या से शादी करने से बच्चे नेक और अच्छे पैदा नहीं हो जाएँगे। मंच पर उनके साथ अफरीदी और उमर गुल भी थे। जिन्हें इस बात पर हँसते देखा गया था।

टिप्पणी पर गाली पड़ने के बाद रज्जाक ने वीडियो जारी कर माफी माँगी थी। माफी वाले वीडियो में रज्जाक ने कहा है, “प्रेस क्रॉन्फ्रेस में क्रिकेट, कोचिंग और इरादों की बात हो रही थी। मेरी जबान फिसल गई। मैंने उदाहरण कोई और देना था पर ऐश्वर्या जी का नाम मुँह से निकल गया। मैं वास्तव में माफी माँगता हूँ। उनसे सॉरी बोलता हूँ। ये मेरा इरादा नहीं था। मैंने मिसाल कोई और देनी थी पर ये निकल गया। मैं दिल से माफी माँगता हूँ।”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

हरियाणा में लगातार तीसरी बार BJP सरकार के आसार से बिफरी कॉन्ग्रेस, चुनाव आयोग को लगी घेरने: जब तक रूझानों में थी आगे तब...

हरियाणा चुनाव में वोटों की शुरूआती गिनती में बाजी मारने वाली कॉन्ग्रेस भाजपा के आगे निकलने के बाद चुनाव में गड़बड़ी का रोना रोने लगी है।

पीस कमेटी की बैठक में गए मुस्लिम बुजुर्ग, पथराव के लिए आए जवान: रिपोर्ट में दावा- डासना मंदिर पर हमले की रची गई थी...

डासना मंदिर पर हमले की पूरी प्लानिंग की गई थी। इसके लिए बुजुर्गों को पीस कमेटी की बैठक में भेज, इस्लामी कट्टरपंथियों को डासना मंदिर पर हमले के लिए भेजा गया।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -