Monday, October 7, 2024
Homeविविध विषयमनोरंजन'AK-47 कहा गया रे?': सारा अली खान को गणेश पूजा करने पर धमकी दे...

‘AK-47 कहा गया रे?’: सारा अली खान को गणेश पूजा करने पर धमकी दे रहे इस्लामी कट्टरपंथी, लिखा – ‘अल्लाह पाक इस जाहिल को हिदायत दे’

सारा अली खान इससे पहले भी कट्टरपंथियों के निशाने पर रही हैं। वह लगातार हिन्दू मंदिरों में दर्शन के लिए जाती रही हैं और उसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर डालती हैं।

बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान हिन्दू देवी-देवताओं के प्रति श्रद्धा के चलते एक बार फिर कट्टरपंथी मुस्लिमों के निशाने पर आ गई हैं। उन्हें इंस्टाग्राम पर धमकियाँ दे रहे हैं। कह रहे हैं कि उन्हें शर्म आनी चाहिए। उन्हें भला-बुरा कह रहे हैं।

सारा अली खान ने मंगलवार (19 सितम्बर, 2023) को सोशल मीडिया एप इंस्टाग्राम पर अपनी गणेश पूजा की कुछ फोटो डाली थीं। उन्होंने गणेश चतुर्थी के मौके पर अपने घर में गणेश प्रतिमा की स्थापना की है। फोटो में वह भगवान गणेश की प्रार्थना करते हुए नजर आती हैं।

सारा के स्वयं मुस्लिम हो कर भी हिन्दू देवी-देवताओं में श्रद्धा दिखाने को लेकर कट्टरपंथी मुस्लिम भड़क गए हैं। वह पोस्ट के नीचे कमेंट्स में सारा को इस्लाम की हिदायतें दे रहे हैं। एक यूजर तमन्ना शेख ने लिखा, “मुस्लिम होकर गणेश की पूजा करती हो शर्म कर।”

सारा ट्रोल-मुस्लिम
सारा अली खान को कट्टरपंथियों ने एक बार फिर निशाना बनाया है

एक अन्य यूजर हैदर ने सारा समेत भगवान गणेश को भी गालियाँ बकीं जबकि अहद नाम के एक व्यक्ति ने पूछा, “AK-47 कहाँ गया रे।” फराह खान नाम की एक यूजर ने लिखा कि पहले यह निर्धारित कर लो कि तुम मुस्लिम हो या नहीं। शाह जैदी नामक यूजर ने लिखा, “अल्लाह इस जाहिल को हिदायत दे।”

सारा को एक यूजर ने लिखा कि मैं आपको अनफॉलो करती हूँ कि क्योंकि इस्लाम में रह कर ये सब सूट नहीं करता। समीर त्यागी ने लिखा, “शर्म नहीं आई क्या?” सारा अली खान इससे पहले भी कट्टरपंथियों के निशाने पर रही हैं। वह लगातार हिन्दू मंदिरों में दर्शन के लिए जाती रही हैं और उसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर डालती हैं। हर बार कट्टरपंथी उनके मुस्लिम होने को लेकर प्रश्न उठाते हैं।

इससे पहले सारा को इसी वर्ष मई में केदारनाथ ज्योतिर्लिंग और जून में उज्जैन के महाकालेश्वर जोतिर्लिंग जाने पर ट्रोल किया गया था। सारा ने महाकालेश्वर में भजन में भी हिस्सा लिया था। सारा अली खान मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर तथा अन्य कई जगह मंदिरों के दर्शन को जाती रही हैं।

उनसे इस विषय में प्रश्न पूछे जाने पर उन्होंने कहा था, “आपको अच्छा लगेगा तो ठीक है नहीं लगेगा तो ऐसा नहीं है कि मैं नहीं जाऊँगी, यह मेरी निजी इच्छा है।” सारा ने यह भी कहा कि में अजमेर शरीफ भी उतनी ही श्रद्धा से जाऊँगी, जितनी श्रद्धा से मैं महाकालेश्वर या बँगला साहिब जाती हूँ। सारा के पिता सैफ अली खान मुस्लिम हैं लेकिन उनकी माँ अमृता सिंह हिन्दू हैं। वह कट्टरपंथियों के दबाव में आए बिना लगातार मंदिर जाती हैं जो कि कट्टरपंथियों को चुभ रहा है। इसलिए वह सारा को गालियाँ देने से भी बाज नहीं आ रहे।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

फूट गया ‘इंडिया आउट’ का बुलबुला, भारतीयों से राष्ट्रपति मुइज्जू ने लगाई मालदीव आने की गुहार: PM मोदी ने ₹3300 करोड़ का दिया ‘सहारा’

राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू की भारत यात्रा के बाद मोदी सरकार ने मालदीव को 400 मिलियन डॉलर की आर्थिक सहायता देने का फैसला किया है।

‘मेहदी फाउंडेशन’ से जुड़ा है UP का परवेज अहमद, पाकिस्तानी मुस्लिमों को ‘हिंदू पहचान’ देकर भारत में बसाता है: खुद की बीवी भी सीमा...

पुलिस ये छानबीन कर रही है कि पाकिस्तानी परिवारों का कोई आपराधिक बैकग्राउंड है या नहीं। अगर नहीं, तो फिर उन्हें वापस उनके मुल्क भेजने की प्रक्रिया की जाएगी।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -