हाल ही में योग गुरु बाबा रामदेव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वे पतंजलि उत्पादों का प्रचार कर रहे हैं। इस वीडियो में बाबा रामदेव ने ‘शरबत जिहाद’ का जिक्र किया है, जिससे इस्लामी कट्टरपंथी भड़क गए। बाबा ने कहा कि शरबत जिहाद से कमाई करने वाली कंपनी इसका एक हिस्सा मस्जिद और मदरसे बनाने में लगाती है।
दरअसल, 04 अप्रैल 2025 को पतंजलि प्रोडक्ट्स के अधिकारिक फेसबुक पेज पर जारी हुई वीडियो के कैप्शन में लिखा है, “शरबत जिहाद और कोल्ड ड्रिंक के नाम पर बिक रहे टॉयलेट क्लीनर के ज़हर से अपने परिवार और मासूम बच्चों को बचाएँ। केवल पतंजलि शरबत और जूस ही घर लाएँ।”
बाबा रामदेव इस वीडियो में बाकी जूस की कंपनियों की आलोचना करते हुए कहते हैं कि जो लोग गर्मियों में प्यास बुझाने के लिए सॉफ्ट ड्रिंक के नाम पर टॉयलेट क्लीनर पीते रहते हैं। एक तरफ ये टॉयलेट क्लीनर पर प्रहार है।
आगे कहते हैं, “एक कंपनी है जो शरबत बेचती है, उससे जो पैसा मिलता है, उससे मदरसे और मस्जिदे बनवाती है। अगर आप वो शरबत पीएँगे तो मस्जिद और मदरसे बनेंगे और पतंजलि का शरबत पीने से गुरुकुल, आचार्यकुलम, पतंजलि विश्वविद्यालय और भारतीय शिक्षा बोर्ड आगे बढ़ेगा।”
उन्होंने इसे “शरबत जिहाद” बताते हुए इसकी तुलना “लव जिहाद” और “वोट जिहाद” से की। बाबा रामदेव ने कहा कि जैसे कुछ लोग लव जिहाद और वोट जिहाद से बचने की सलाह देते हैं, ठीक वैसे ही अब लोगों को “शरबत जिहाद” से बचने की जरूरत है।
इस्लामी कट्टरपंथियों का विरोध
वीडियो को फेसबुक पर 3.7 करोड़ से अधिक बार देखा जा चुका है। कई लोग इस तरह खुलकर बात रखने पर उनकी तारीफ कर रहे हैं, लेकिन उनके बयान के बाद इस्लामी कट्टरपंथी बिदके हुए हैं।
इस्लामी प्रोपगेंडाबाज मोहम्मद ज़ुबैर बाबा रामदेव की वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “शरबत जिहाद? लाला रामदेव अब हिंदू-मुस्लिम कार्ड खेलकर घटिया क्वालिटी का पतंजलि शरबत बेच रहे हैं। उन्हें पता है कि भारतीयों को बेवकूफ बनाने का यही एकमात्र तरीका है। उसी रामदेव ने अपने पतंजलि उत्पादों को मध्य पूर्व में बेचा, इसके कुछ उत्पादों के लिए हलाल सर्टिफिकेशन प्राप्त किया, खासकर उन उत्पादों के लिए जो खाड़ी देशों को निर्यात किए जाने वाले थे।”

इसके साथ ही खुद को स्वतंत्र पत्रकार बताने का दावा करने वाले हबीब मसूद अल-अदरूस ने एक्स पर पोस्ट किया, “लव जिहाद, ज़मीन जिहाद, न्यूज चैनल जिहाद, सरकारी नौकरी जिहाद के बाद अब मार्केट में आया ‘शरबत जिहाद’।”
हबीब ने आगे लिखा, “बाबा रामदेव द्वारा पतंजलि के शरबत को बढ़ावा देने के लिए रूह अफज़ा को शरबत जिहाद कहना न केवल अपमानजनक है बल्कि खतरनाक भी है। अपने उत्पाद को आगे बढ़ाने के लिए धर्म का इस्तेमाल करना, व्यावसायिक लाभ के लिए समुदायों को विभाजित करने का एक जबरदस्त प्रयास है।”
Love jihaad, land jihaad, news channel jihad, government job jihaad ke baad ab market mein aaya "Sharbat Jihaad"
— Habeeb Masood Al-Aidroos (@habeeb_masood) April 9, 2025
Baba Ramdev's attempt to promote Patanjali's sharbat by calling Rooh Afza "Sharbat Jihaad" is not only disrespectful but dangerous. Using religion to push his own… pic.twitter.com/Ozex1kTvyU
एक्स यूजर वाजिद शेख ने बाबा रामदेव पर जनता को मूर्ख बनाने का आरोप लगाया। उन्होंने पोस्ट किया, “शरबत जिहाद….? लाला रामदेव अब हिंदू-मुस्लिम कार्ड खेलकर अपने निम्न गुणवत्ता वाले पतंजलि का शरबत बेच रहा है…उसको पता है कि भारतीयों को मूर्ख बनाने का यही एकमात्र तरीका है…मध्य पूर्व में पतंजलि के उत्पादों को हलाल प्रमाण पत्र प्राप्त करके बेचने वाले बाबा रामदेव नुकसान भरने के लिए एक मामूली सी शर्बत बेचने के लिए हिंदू मुस्लिम कर रहा है…।”
Love jihaad, land jihaad, news channel jihad, government job jihaad ke baad ab market mein aaya "Sharbat Jihaad"
— Habeeb Masood Al-Aidroos (@habeeb_masood) April 9, 2025
Baba Ramdev's attempt to promote Patanjali's sharbat by calling Rooh Afza "Sharbat Jihaad" is not only disrespectful but dangerous. Using religion to push his own… pic.twitter.com/Ozex1kTvyU
शरबत जिहाद से पहले थूक और पेशाब जिहाद
गौरतलब है कि बाबा रामदेव की टिप्पणी सुनकर बिदके इस्लामी कट्टरपंथियों को आज ये खटक रहा है कि आखिर बाबा रामदेव ने ‘शरबत जिहाद’ शब्द का क्यों इस्तेमाल किया, लेकिन दिलचस्प बात ये है कि इन्हीं कट्टरपंथियों को कभी वो लोग नहीं खटके जो कि शरबत या जूस में थूक मिलाकर सरेआम बेचते हैं। ऐसे मामले आने पर इन्हें दिक्कत इस बात से होती है कि आखिर क्यों थूक या पेशाब मिलाकर बेचने वालों के नाम उजागर किए जा रहे हैं। इनके अपने प्रयास होते हैं कि ऐसे मामले दबे रहें और सजा उन्हें मिले जो ऐसे मामलों को उजागर करने की कोशिश करते हैं।
मुंबई गाजियाबाद के बाद जूस में थूक मिलाने का एक और वीडियो आया सामने
— Janta Journal (@JantaJournal) September 23, 2024
उत्तर प्रदेश के शामली से एक वीडियो सामने आया है. जिसमें एक शख्स को जूस में थूक मिलाते हुए देखा गया
शामली फूल मार्केट के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई दुकानदार की ये शर्मनाक हरकत pic.twitter.com/GBCb4asUwR
सितंबर 2024 में शामली जिले से थूक जिहाद होने की खबर आई। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुई थी, जिसमें जूस बेचने वाला आसिफ जूस में थूकता हुआ दिखाई दे रहा था। वहीं, पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया था। हिंदू संगठनों ने आरोपित पर रासुका लगाने की माँग भी उठाई थी।
फलों के जूस में पेशाब मिलाकर बेचता था 'सलमान', नाबालिग बेटे सहित हुआ गिरफ्तार: दुकान में मिली मूत्र से भरी बोतल, वीडियो वायरल#Ghaziabad #Lonihttps://t.co/ExdMC78Mns
— ऑपइंडिया (@OpIndia_in) September 14, 2024
इससे पहले भी उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक दुकानदार लोगों को जूस में पेशाब मिलाकर पिलाता था। इस मामले में शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपित जूस विक्रेता और उसके 15 वर्षीय बेटे को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने उसकी दुकान से पेशाब भरा कंटेनर भी बरामद किया था।