Wednesday, April 23, 2025
Homeसोशल ट्रेंडIPL में CSK की जीत के बाद BJP विधायक रीवाबा ने छुए पति रवींद्र...

IPL में CSK की जीत के बाद BJP विधायक रीवाबा ने छुए पति रवींद्र जडेजा के पाँव, साड़ी में देख कर गदगद लोगों ने कहा – ये है भारतीय संस्कृति

रिवाबा की तारीफ करते हुए @CricWorld77 नाम के यूजर ने लिखा, "यही भारतीय संस्कृति यही है। कृपया अपने पितृसत्तात्मक ट्वीट्स के साथ कमेंट न करें। यह अपने पति को सम्मान देने का एक तरीका है।"

आईपीएल 2023 का खिताब चेन्नई सुपर किंग्स ने जीत लिया है। बारिश से प्रभावित फाइनल मुकाबले में CSK ने गुजरात टाइटन्स को 5 विकेट से हरा दिया। रोमांचक मुकाबले की आखिरी दो गेंदों पर छक्का और चौका लगाकर रविंद्र जडेजा ने अपनी टीम को जीत दिलाई। इसके बाद मैदान पर पहुँची रिवाबा जडेजा ने रविंद्र जडेजा के पाँव छुए। रविंद्र जडेजा ने उन्हें गले से लगा लिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। नेटिजन्स रिवाबा की सादगी की तारीफ करते नहीं थक रहे।

आईपीएल 2023 के फाइनल मुकाबले को जीतने के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की एमएलए पत्नी रिवाबा जडेजा साड़ी पहनी नजर आ रही हैं। वे सादगी के साथ अपने पति के पैर छूती हैं। इसके बाद जब रिवाबा और रविंद्र गले मिलते हैं तो उनकी आँखों से खुशी के आँसू भी छलक पड़ते हैं। इस दौरान रिवाबा और रविन्द्र की बेटी भी उनके साथ नजर आई। रिवाबा का यह अंदाज नेटिजन्स को बहुत पसंद आया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर यूजर्स रिवाबा के संस्कार की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

ट्विटर यूजर श्रवण बिश्नोई ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि रविन्द्र जडेजा और उनकी धर्म पत्नी रिवाबा भारतीय संस्कृति और सभ्यता से ओतप्रोत हैं। सनातन संस्कृति और भारतीय परंपरा के अनुसार रिवाबा साड़ी से सर ढक कर अपने पति से आशिर्वाद ले रही हैं।

रिवाबा की तारीफ करते हुए @CricWorld77 नाम के यूजर ने लिखा कि यही भारतीय संस्कृति यही है। कृपया अपने पितृसत्तात्मक ट्वीट्स के साथ कमेंट न करें। यह अपने पति को सम्मान देने का एक तरीका है।

दीपक पहाड़ी नाम के यूजर ने रिवाबा और रविंद्र की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “मर्यादा, संस्कृति, संस्कार, परंपरा ही हमारी पहचान हैं। पहली बार किसी क्रिकेटर की पत्नी को सर पे पल्लू डाल साड़ी पहने स्टेडियम में देखा। जीत हार चलती है। जश्न और दुःख दोनो होते हैं।

यूजर @Ajayrajsinh_GDL ने लिखा, “मर्यादा, संस्कार, खुशी, मुस्कान और जश्न”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

पति को मार डाला, ‘मोदी को बता देना’ कहकर पत्नी को ज़िंदा छोड़ा: घोड़े से आए थे पैंट खोल खतना चेक कर-कर के मारने...

पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 27 लोगों के घायल होने की सूचना है। आतंकियों ने एक रिसॉर्ट को निशाना बनाया , जिसमें पर्यटक शांति से बैठे थे। अचानक 50 राउंड फायरिंग की। फिर भाग गए।

सऊदी में मोदी, जयपुर में वेंस, अमरनाथ यात्रा… अब लोगों को डराएँगे ‘कश्मीरियत’ और ‘जम्हूरियत’ जैसे शब्द, मुर्शिदाबाद से पहलगाम तक वही खतने वाली...

ट्रम्प भारत में थे तो दंगे हुए, वेंस भारत में हैं तो आतंकी हमला। दोनों के पीछे एक ही सोच काम करती है - खतना चेक करने वाली। मुर्शिदाबाद में भी यही सोच काम करती है। इन्हें अलग करके मत देखिए।
- विज्ञापन -