फारूकी की यही ‘कॉमेडी’ देख इस्लामी कट्टरपंथी भड़क उठे। देख सकते हैं कि सोशल मीडिया पर फारूकी को गालियाँ दी गईं। उसे ‘छपरी’ करार दिया गया।
उसे बोला गया कि उसे मौलाना से बात करने की तमीज नहीं है। मुसलमान ये बताने भी आ गए कि मौलाना जिस समय शो में आए वो नमाज का वक्त था ही नहीं।
एक यूजर ने लिखा- मुनव्वर फारूकी जाहिलों वाली हरकत कर रहा है।

एक ने कहा- “तू भी तो मुसलमान है न भाई, तू क्यों यहाँ पर झक मार रहा है।”
इतना ही नहीं, कई मुस्लिम यूजर्स ने तो ये भी अपील कर दी कि सारे मुस्लिम मुनव्वर फारूकी को अनफॉलो करें।

दिलचस्प बात ये है कि यही मुनव्वर फारूकी कुछ समय पहले तक जब हिंदू देवी-देवताओं का मजाक उड़ाकर कॉमेडी करता था तो यही लोग इसे सराहते थे। ज्ञान दिया जाता था कि किसी के अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला न हो। हालाँकि, अब मौलाना का मजाक उड़ते ही सबको मजहब की बातें याद आती हैं।
गौरतलब है कि मुनव्वर फारूकी को 2021 में इंदौर में एक स्टैंड-अप शो के दौरान हिंदू देवी-देवताओं के बारे में अपमानजनक टिप्पणियों के लिए गिरफ्तार किया गया था। इस शो में उसने भगवान राम और सीता माता पर अभद्र टिप्पणी की थी, जिससे धार्मिक भावनाएँ आहत हुईं। इस घटना के बाद उसके खिलाफ कई FIR दर्ज की गईं, जिसमें आरोप लगाया गया कि उसने जानबूझकर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाई है।