Wednesday, March 19, 2025
Homeसोशल ट्रेंड'ऋषभ पंत पर माता कृपा रखना': दानिश कनेरिया का 'माता रानी' को याद करना...

‘ऋषभ पंत पर माता कृपा रखना’: दानिश कनेरिया का ‘माता रानी’ को याद करना कट्टरपंथियों को नहीं सुहाया, पूछा- तू हिंदू है क्या

दानिश कनेरिया ने अपने ट्वीट में लिखा था, "माता रानी कृपा रखना ऋषभ पंत पर। माता कृपा रखना ऋषभ पर। मैं उम्मीद करता हूँ कि वो जल्द ही ठीक हो जाए।"

भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत के भीषण कार एक्सीडेंट की खबरों ने शुक्रवार को (30 दिसंबर 2022) सबको परेशान कर दिया। उनके चाहने वाले फौरन उनकी तेज रिकवरी की प्रार्थना करने लगे। पाकिस्तान में बैठे दानिश कनेरिया ने भी जब ये सुना तो उन्होंने भी एक ट्वीट में ऋषभ के जल्द ठीक होने की कामना की। हालाँकि हर बार की तरह इस दफा भी कट्टरपंथियों को उनका रवैया रास नहीं आया और वह जुट गए कनेरिया को गाली देने में।

दानिश कनेरिया ने अपने ट्वीट में लिखा था, “माता रानी कृपा रखना ऋषभ पंत पर। माता कृपा रखना ऋषभ पर। मैं उम्मीद करता हूँ कि वो जल्द ही ठीक हो जाए।”

दानिश के इस ट्वीट के बाद जहाँ उनके चाहने वाले भारतीयों ने उन्हें खबर दी कि अब ऋषभ रिकवर कर रहे हैं। वहीं कट्टरपंथियों ने जहर उगलना शुरू कर दिया।

नोमान अजहर ने उनके पोस्ट पर लिखा- “हिंदू है क्या तू।”

ओसामा कुरैशी ने इस साधारण पोस्ट पर दानिश कनेरिया को माँ की गालियाँ देना शुरू कर दीं। वहीं जाहिद अब्बास ने भी दानिश को उनके ट्वीट पर अपशब्द कहे।

इसी तरह दानिश कनेरिया ने आज भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माँ के देहांत पर भी संवेदना व्यक्त की। उनके इस ट्वीट पर भी कट्टरपंथी चिढ़ने लगे। इब्राहिम अहमद ने इस संवेदना को आरएसएस के लिए की गई प्रार्थना बताया और उनके ट्वीट को बेहद शर्मिंदा करने वाला कहा।

बता दें कि ऋषभ पंत का एक्सीडेंट और हीराबेन का देहांत- ये दोनों खबरें आज सुबह की हैं। ट्विटर पर हर कोई इन दोनों घटनाओं की चर्चा कर रहा है। लोग पीएम मोदी की माँ को जहाँ श्रद्धांजलि दे रहे हैं। वहीं ऋषभ पंत जल्द ठीक हों, इसकी कामना कर रहे हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

गजराज पर सुप्रीम कोर्ट ने केरल हाई कोर्ट के आदेश पर लगाई रोक, कहा- मंदिर में हाथियों का उपयोग हमारी संस्कृति: जानिए क्या है...

गज सेवा समिति ने आरोप लगाया है कि हाथियों पर रोक लगाने की माँग करने वाले कथित एक्टिविस्ट हिन्दुओं की 2 हजार साल से अधिक पुरानी परमपराएं बंद करवाना चाहते हैं।

ठाणे की अवैध मस्जिद गिराने में देरी से उखड़ा हाई कोर्ट, श्री स्वामी समर्थ हाउसिंग की जमीन पर खड़ा कर रखा है ढाँचा: पुणे...

न्यू श्री स्वामी समर्थ बोरिवडे हाउसिंग कंपनी ने कोर्ट से गुहार लगाई थी। कंपनी के पास कासरवडवली के बोरिवडे गाँव में 18,000 वर्ग मीटर से ज्यादा जमीन है।
- विज्ञापन -