भारत के पूर्व क्रिकेटर और आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद हरभजन सिंह तथा आज तक (AajTak) के पत्रकार विक्रांत गुप्ता नेटिजन्स के निशाने पर हैं। वजह एक वीडियो है जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में शाहिद अफरीदी भारत के पूर्व क्रिकेटर और बीजेपी सांसद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का मजाक उड़ाते दिख रहा है।
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर अफरीदी (Shahid Afridi) की इस हरकत पर इन दोनों ने जो व्यवहार दिखाया, वह नेटिजन्स को रास नहीं आया। ऐसे मौके पर भी हरभजन और गुप्ता हँस रहे थे, जिसको लेकर उनकी आलोचना हो रही है।
वीडियो में शाहिद अफरीदी यह कहते दिखाई दे रहे हैं, “मेरा ऐसा कुछ नहीं है कि मेरी किसी से लड़ाई हुई हो। एक सोशल मीडिया पर बहुत चलती है मेरी और गौतम की। गौतम एक ऐसा कैरेक्टर है जिसे मेरे ख्याल में पूरी इंडियन टीम ही पसंद नहीं करती है।”
ट्विटर के चर्चित पैरोडी अकाउंट यो यो फनी सिंह ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, “यह बहुत शर्म की बात है कि जब शाहिद अफरीदी गौतम गंभीर का मजाक उड़ा रहे थे, तब जवाब देने की जगह विक्रांत गुप्ता और हरभजन सिंह हँस रहे थे। आप अफरीदी के सामने किसी पाकिस्तानी के लिए ऐसा ही मजाक करके देखें।”
It’s such a shame that both @vikrantgupta73 & @harbhajan_singh instead of countering Shahid Afridi, were laughing along when he was mocking a fellow Indian @GautamGambhir. Try this with Afridi for a fellow Pakistani !! pic.twitter.com/K9J9qgehvN
— Yo Yo Funny Singh 🇮🇳 (@moronhumor) August 29, 2022
एक ट्विटर यूजर ने लिखा है, “हरभजन भाई, हम उम्मीद करते हैं कि जब कोई बाहरी व्यक्ति आपके पुराने साथियों को निशाना बनाए तो आप कुछ बोलें। ऐसा ही विक्रांत गुप्ता से भी चाहते हैं। आप दोनों से ऐसी उम्मीद नहीं थी।”
@harbhajan_singh brother, we expect you to speak for your former teammates when any outsider target them. Same goes for @vikrantgupta73 . This was not expected from you guys
— A J (@abyjaiswal) August 29, 2022
एक अन्य यूजर ने हरभजन और गौतम गंभीर के बीच राजनीतिक विरोध की ओर इशारा किया। उन्होंने लिखा, “विक्रांत गुप्ता आप पर शर्म आती है। हम भज्जी की राजनीति को समझ सकते हैं, उनकी पार्टी की मजबूरी है। एक पत्रकार के तौर पर आपसे ऐसी उम्मीद नहीं थी…”
Shame on you @vikrantgupta73 . We can understand Bhajji’s politics. His party’s compulsion. You as a journalist, wasn’t expected from you…
— Indian_BPLS (@bplssri) August 29, 2022
एक अन्य यूजर ने लिखा कि हरभजन सिंह ने पीओके क्रिकेट लीग के लिए अफरीदी को लाखों रुपए का दान दिया और बाद में माफी माँग मांग ली। विक्रांत शायद सबसे खराब खेल पत्रकार हैं, जिन्हें मैंने देखा या सुना है।
Harbhajan singh donated millions to Afridi for POK cricket league and later apologized. And Vikrant is probably the worst sports journalist i have seen or heard.
— Gnyaneshwar Jha (@JhaGnyaneshwar) August 29, 2022
वायरल वीडियो 28 अगस्त को दुबई में एशिया कप टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान मैच से पहले स्पोर्ट्स तक यूट्यूब चैनल पर हुए एक चर्चा का है। इस चर्चा में हरभजन सिंह, विक्रांत गुप्ता और पाकिस्तान के समा टीवी से शाहिद अफरीदी मौजूद थे।
गौरतलब है कि दुबई में 28 अगस्त हुए एशिया कप के दूसरे मैच में भारत ने हार्दिक पांड्या के ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत पाकिस्तान को 5 विकेट से मात दी थी। हार्दिक पांड्या ने आखिरी ओवर में छक्का जड़कर 2 गेंद शेष रहते यह मैच भारत के नाम किया था।