Tuesday, September 10, 2024
Homeव्हाट दी फ*पोर्न स्टार निकला अमेरिका का जज, अब नौकरी से निकाला गया: पैसे लेकर बेचता...

पोर्न स्टार निकला अमेरिका का जज, अब नौकरी से निकाला गया: पैसे लेकर बेचता था फोटो-वीडियो, हस्तमैथुन का भी वीडियो सामने आया

OnlyFans पर ग्रेगरी ने अपने बायो में लिखा है, "व्हाइट कॉलर प्रोफेशनल दिन में रात में बहुत अनप्रोफेशनल। हमेशा शौकिया, हमेशा फूहड़।"

अमेरिका के एक जज को मूनलाइटिंग के आरोप में नौकरी से निकाल दिया गया है। उसे अपने वर्किंग पीरियड के बाद पोर्न स्टार के रूप में काम करते हुए पाया गया। न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, 33 वर्षीय ग्रेगरी ए लोके (Gregory A. Locke) न्यूयॉर्क सिटी (एनवाईसी) के पूर्व जज हैं। लोके ने एडल्ट प्लेटफॉर्म OnlyFans ओनलीफैंस और http://JustFor.Fans पर एक पोर्न स्टार के रूप में कई वीडियो और फोटो पोस्ट की है।

पिछले हफ्ते अधिकारियों ने उनके गैर-पेशेवर व्यवहार के कारण उन्हें नौकरी से निकाल दिया। बताया जा रहा है कि जज ने अपने काम के बाद के घंटों के दौरान एक पोर्न स्टार के रूप में काम किया। लेके ने अपनी वीडियो और फोटो को देखने के लिए लोगों से प्रति माह 987 रुपए ($12) वसूले। उसने 100 से अधिक एडल्ट पोस्ट तैयार किए, जिनमें हार्डकोर पोर्नोग्राफी और व्यभिचार दिखाया गया था।

ग्रेगरी ए लोके का JustFor.Fans पर एक और एक्स-रेटेड अकाउंट भी है, जहाँ वह 821 रुपए ($9.99) चार्ज करता है। उसने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई बोल्ड फोटो भी शेयर की हैं।

OnlyFans पर ग्रेगरी ने अपने बायो में लिखा है, “व्हाइट कॉलर प्रोफेशनल दिन में रात में बहुत अनप्रोफेशनल। हमेशा शौकिया, हमेशा फूहड़।” ग्रेगरी ए लोके के अकाउंट में दर्जनों तस्वीर और वीडियो हैं। उन्होंने ओनलीफैन्स पर एक पोस्ट में लिखा, “मैं सिर्फ एक पुरुष द्वारा मुझे गर्भ धारण कराकर मजदूर दिवस मनाना चाहता हूँ।”

फोटो साभार: डेली मेल

कैमरे पर हस्तमैथुन करने से पहले उन्होंने नवंबर 2022 में लिखा, “अगर मैं इसे बाहर नहीं जाने देता, तो मैं कभी भी काम पर ध्यान केंद्रित नहीं कर पाता।” इसके अलावा उन्होंने एक अन्य पोस्ट में लिखा, “देखो मैं संभोग सुख के दौरान किस तरह से अपने काम के बीच में पोर्न देख रहा हूँ।”

हालाँकि, शहर के अधिकारी लोके के इस काम से पूरी तरह से अनजान थे। उन्हें यह भी नहीं पता था कि वह ऑनलाइन अपनी अश्लील वीडियो और फोटो भी पोस्ट करता है। आपको जानकार हैरानी होगी कि लोके ने अपने वैकल्पिक ट्विटर अकाउंट पर इस बात को कभी भी नहीं छुपाया कि वह एक जज भी है। सोशाल मीडिया पर उसने दावे के साथ कहा कि वह पोर्न इंडस्ट्री में काम करते हुए भी एक जज है और कानून का पालन करता है।

बता दें कि लोके के गैर पेशेवर व्यवहार को न्यूयॉर्क सिटी के अधिकारियों ने बहुत गंभीरता से लिया था। सिटी काउंसिलवॉमन विकी पलाडिनो ने बताया, “इस शहर को हर लेवल पर अपनी कोर्ट में पूर्ण विश्वास होना चाहिए। लोके जैसे व्यक्तियों को कानूनी पदों पर नियुक्त करना हमारे संस्थानों की व्यावसायिकता और निष्पक्षता में लोगों के विश्वास को खत्म करता है।”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जिस दिन अयोध्या में विराजमान हो रहे थे रामलला, उसी दिन उड़ने वाला था BJP का ऑफिस: NIA ने किया उस आतंकी साजिश का...

ISIS आतंकी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर भाजपा कार्यालय को IED से उड़ना चाहते थे। यह खुलासा रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट की NIA चार्जशीट से हुआ है।

जिस हिन्दू की भरी अदालत में उखाड़ ली गई थी शिखा, उसका मोहिनी तोमर ने दिया था साथ: हैदर-सलमान को जाना पड़ा था जेल,...

शिवशंकर को पीटने के बाद आरोपित निश्चिन्त थे कि उनके खिलाफ कोर्ट में कोई वकील खड़ा नहीं होगा। कामिल मुस्तफा ने अपने दोनों नामजद बेटों को बचाने के प्रयास भी शुरू कर दिए थे।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -