Monday, June 16, 2025
Homeव्हाट दी फ*TV पर लगेगी न्यूड पाठशालाः वयस्कों को नंगा करके दिखाएँगे ताकि इंसानी शरीर के...

TV पर लगेगी न्यूड पाठशालाः वयस्कों को नंगा करके दिखाएँगे ताकि इंसानी शरीर के बारे में जान सकें युवा, नेटिजन्स ने जताया एतराज

उन्होंने शो का बचाव करते हुए मीडिया से कहा, "मैं ऐसे शो बनाना पसंद करती हूँ जो भ्रांतियों को तोड़ते हों और जिनसे बदलाव पड़ता हो। और जो भी शो मैंने किए हैं आप देख सकते हैं कि उन्होंने ऐसा ही किया है।”

ब्रिटेन में ‘4 टीवी’ नाम के चैनल पर युवाओं को इंसानी शरीर के प्रति जागरूक करने के लिए ‘नेक्ड एजुकेशन (Naked Education)’ नाम का शो शुरू किया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार इस शो का मकसद ये है कि वयस्कों का नग्न शरीर दिखाकर युवाओं को इंसानी शरीर के लिए सहज किया जाएगा।

सामने आए ट्रेलर में देख सकते हैं कि कैसे युवाओं को समझाया जा रहा है कि नग्न होना कोई गलत चीज नहीं है। हर तरह के शरीर को सामान्य ढंग से देखा जाना चाहिए। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस शो की होस्ट एना रिचर्डसन (Anna Richardson) हैं। वह खुद को पढ़ा-लिखा, भावनात्मक और आनंदपूर्ण बताती हैं। उन्होंने पहले ‘नेक्ड अट्रैक्शन’ नाम के शो में भी काम किया है। यह एक डेटिंग शो था।

उन्होंने अपने नए शो का बचाव करते हुए मीडिया से कहा, “मैं ऐसे शो बनाना पसंद करती हूँ जो भ्रांतियों को तोड़ते हों और जिनसे बदलाव पड़ता हो। और जो भी शो मैंने किए हैं आप देख सकते हैं कि उन्होंने ऐसा ही किया है।” उन्होंने बताया कि ये शो उन युवाओं के लिए है जो अपने शरीर को जानने के लिए इच्छुक रहते हैं।

चैनल 4 ने इस शो को ग्राउंडब्रेकिंग सीरीज कहा। चैनल के अनुसार, “नंगा होना हमेशा बुरा नहीं होता। ये शो हर शरीर को सामान्य बनाता है।” वहीं एना के मुताबिक ये नेक्ड एजुकेशन शो एक बॉडी पॉजिटिव शो है, जो हर शरीर का और उसकी विभिन्नताओं का सामान्यीकरण करता है ताकि लोग बिन कपड़ों के भी शरीर को स्वीकार पाएँ।

सोशल मीडिया पर हो रहा शो का विरोध

बता दें इस शो की झलक देखने के बाद समाज का अधिकतर वर्ग इसका विरोध कर रहा है। कहा जा रहा है कि ये चैनल बच्चों को जागरूक करने की जगह भ्रमित करेगा। इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स भी इसका विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि अगर ऐसा काम उनके समय में कोई करता था तो उसे ‘फ्लैशिंग’ कहा जाता था जबकि अब तो ये सब नेशनल टीवी पर खुलकर हो रहा है।

इससे पहले नेटफ्लिक्स पर एक फ्रेंच मूवी क्यूटीज आई थी। उसमें 11 साल की लड़की से अश्लीलता करवाई गई थी। वामपंथियों ने इसे बच्चों में सेक्स एजुकेशन सामान्य करने का प्रयास बताया था। इसके अलावा कुछ लोगों ने दो कदम आगे बढ़ते हुए बाल यौन शोषण करने वालों को भी भी जायज ठहराया था। उनका कहना था कि पेडोफाइल्स केवल वो लोग होते हैं जो नाबालिगों की ओर आकर्षित होते हैं

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘यह 140 करोड़ भारतीयों का सम्मान’: PM मोदी को साइप्रस सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा, 11 साल में भारतीय प्रधानमंत्री को 20+ देश कर...

पीएम मोदी को साइप्रस ने सर्वोच्च सम्मान से नवाजा है साथ ही भारत की यूएन में स्थायी सदस्यता, आतंकवाद पर भारत के रुख का समर्थन किया है।

अवैध दरगाह को समतल करने पहुँचा बुलडोजर, भीतर मिले स्पेशल रूम से लेकर ऐशोआराम के सामान: बाथटब-संगमरमर के कमरे, लिखा था- याद रखोगे तो...

गुजरात के जामनगर में अवैध निर्माण पर बड़ी कार्रवाई की गई है। मेगा डिमोलिशन के तहत 300 से अधिक मकान और मजहबी ढाँचे भी ध्वस्त किए गए हैं।
- विज्ञापन -