Saturday, November 2, 2024
Homeव्हाट दी फ*'डैडी से शादी करना…सबसे बेस्ट डिसीजन': टिकटॉकर महिला ने रचाई अपने सौतेले पिता से...

‘डैडी से शादी करना…सबसे बेस्ट डिसीजन’: टिकटॉकर महिला ने रचाई अपने सौतेले पिता से शादी, बोली- माँ को कोई ऐतराज नहीं

क्रिस्टी ने कहा, "क्या मेरे पिता ने मुझे groom किया? नहीं। क्या मेरे पिता ने मुझे पाला-पोसा? नहीं। क्या मैं नाबालिग थी जब मैं उनसे मिली? नहीं।" क्रिस्टी ने आगे कहा कि वह और उसकी माँ की अभी भी बातचीत होती है। उसने बताया कि उसकी माँ और उसके सौतेले पिता की शादी से कोई कोई बच्चा नहीं है।

अमेरिका में एक महिला ने अपने सौतेले पिता से शादी करके ‘दुल्हन के पिता’ को नया अर्थ दे दिया है। इस जोड़ी ने शादी के अपने ‘फर्स्ट किस’ को भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है। अपने पिता से शादी करने वाली महिला ने इस शादी को अपना सबसे अहम फैसला बताया है। वहीं, इसका वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद लोग भड़क गए हैं।

मामला अमेरिका के फ्लोरिडा का है। क्रिस्टी नाम की टिक टॉकर महिला ने अपनी शादी का एक वीडियो सोशल मीडिया टिक टॉक (Tik Tok) पर शेयर किया और लिखा, ‘अपने सौतेले पिता से शादी करना मेरा अब तक सबसे शानदार फैसला है।’

फ्लोरिडा के टाम्पा की रहने वाली क्रिस्टी दो बच्चों की माँ भी हैं। अपने शेयर किए गए वीडियो में क्रिस्टी पति बने अपने सौतेले पिता को ऑन-स्क्रीन चुम्मा ले रही हैं। क्रिस्टी ने वीडियो के कैप्शन में #MarryYourMomsEx हैशटैग भी लगाया है। इस वीडियो को लगभग 2 करोड़ लोग देख चुके हैं।

इस तरह की शादी और हैशटैग से सोशल मीडिया के लोग हैरान रह गए। वे इस वीडियो पर तरह-तरह कमेंट करने लगे। एक महिला ने कहा, “मुझे नहीं लगता है कि मैं कभी इस तरह की स्थिति में आऊँगी। यह बेहद गंदा है।” एक अन्य यूजर ने महिला के इस निर्णय पर सवाल उठाते हुए पूछा, “दुनिया में 7 अरब लोग हैं। ऐसा क्यों किया?”

एक अन्य यूजर में मजाकिया अंदाज में कहा, “वो अब डैड से डैडी बन गया है।” कभी यूजर ने क्रिस्टी से उनकी माँ के साथ उनके संबंधों के बारे में पूछा। एक ने लिखा, “मुझे ये सोचकर आश्चर्य हो रहा है कि आपकी माँ कैसी होंगी?”

इन सब सवालों के जवाब में क्रिस्टी ने कहा कि उनकी इस शादी से उनकी माँ को कोई ऐतराज नहीं है। उन्होंने दावा किया कि उनकी माँ शादी के जश्न में शामिल हुईं। वीडियो में दिख रही महिला उनकी माँ हैं और वह शादी की तस्वीरें ले रही हैं। इस शादी से उन्हें कोई परेशानी नहीं है।

क्रिस्टी ने कहा, “क्या मेरे पिता ने मुझे groom किया? नहीं। क्या मेरे पिता ने मुझे पाला-पोसा? नहीं। क्या मैं नाबालिग थी जब मैं उनसे मिली? नहीं।” क्रिस्टी ने आगे कहा कि वह और उसकी माँ की अभी भी बातचीत होती है। उसने बताया कि उसकी माँ और उसके सौतेले पिता की शादी से कोई कोई बच्चा नहीं है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘कार्यकर्ताओं के कहने पर गई मंदिर, पूजा-पाठ नहीं की’ : फतवा जारी होते ही सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी ने की तौबा, पार्टी वाले वीडियो...

नसीम सोलंकी अपने समर्थकों सहित चुनाव प्रचार कर रहीं थीं तभी वो एक मंदिर में रुकीं और जलाभिषेक किया। इसके बाद पूरा बवाल उठा।

कर्नाटक में ASI की संपत्ति के भी पीछे पड़ा वक्फ बोर्ड, 53 ऐतिहासिक स्मारकों पर दावा: RTI से खुलासा, पहले किसानों की 1500 एकड़...

कॉन्ग्रेस-शासित कर्नाटक में वक्फ बोर्ड ने राज्य के 53 ऐतिहासिक स्मारकों पर अपना दावा किया है, जिनमें से 43 स्मारक पहले ही उनके कब्जे में आ चुके हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -