Saturday, May 18, 2024
Homeदेश-समाजनेहा पर 30 सेकेंड में 14 बार चाकू से वार, काट डाली गले की...

नेहा पर 30 सेकेंड में 14 बार चाकू से वार, काट डाली गले की नसें: फैयाज ने की थी ‘सर तन से जुदा’ की कोशिश, जानें पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में और क्या-क्या

नेहा हिरेमठ पर फयाज ने 30 सेकेण्ड के भीतर 14 बार चाकू से वार किए। फयाज लगातार विरोध के बाद भी वार करता रहा। रिपोर्ट में बताया गया है कि फयाज ने नेहा की छाती और पीठ में चाकू मारा। नेहा के सीने में चाकू के वार के कारण वह गिर गई थी।

कर्नाटक के हुबली में चाकू गोदकर नेहा हिरेमठ को फयाज ने मार दिया था। नेहा की दिनदहाड़े बेरहमी से हत्या हुई थी। अब इस मामले में नेहा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई है जिसमें इस हत्या की क्रूरता का खुलासा हुआ है। इसमें बताया गया है कि ऐसे नेहा की फयाज ने हत्या की।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि नेहा हिरेमठ पर फयाज ने 30 सेकेण्ड के भीतर 14 बार चाकू से वार किए। फयाज लगातार विरोध के बाद भी वार करता रहा। रिपोर्ट में बताया गया है कि फयाज ने नेहा की छाती और पीठ में चाकू मारा। नेहा के सीने में चाकू के वार के कारण वह गिर गई थी।

रिपोर्ट में बताया गया है कि फयाज के चाकुओं के वार से नेहा की नसें कट गईं थी। इनसे तेजी से खून बहने लगा था। नेहा के गले में भी चाकू के कई वार हुए थे और उसकी गले की नसें भी कटी थीं। यह भी बताया गया है की फयाज ने नेहा का गला रेतने की भी कोशिश की लेकिन इसमें सफल नहीं हो सका।

फयाज के नेहा को चाकू से मारने का एक वीडियो भी सामने आया था। इसमें दिखा था कि वह नेहा का पहले से इन्तजार कर रहा था और जब नेहा बाहर आई तो उसने ताबड़तोड़ वार करके उसे मार दिया। इसके बाद उसे लोगों ने पकड़ लिया थ। हालाँकि, नेहा को इस हमले में नहीं बचाया जा सका था।

गौरतलब है कि कर्नाटक के हुबली में गुरुवार (18 अप्रैल, 2024) को फयाज नाम के एक युवक ने नेहा नाम की हिन्दू युवती की चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी। वह नेहा का पहले इन्तजार कर रहा था और जब वह कॉलेज से बाहर आई तो उसने चाकुओं से हमला कर दिया। नेहा की इस हमले में मौत हो गई। फयाज को इस हमले के बाद पकड़ लिया गया था।

बताया जा रहा है कि फयाज युवती पर उसके साथ रिलेशनशिप में आने का दबाव बना रहा था और लड़की ने इससे इनकार कर दिया। ऐसे में फयाज उसका महीनों पीछा करता था। घटना वाले दिन जब नेहा उसके सामने आई तो उसने उसके गले पर वार किए, जो बताते हैं कि उसकी मंशा नेहा को जान से ही मारने की थी।

पुलिस की जाँच में भी सामने आया है कि फयाज अपने दोस्तों से बोलते हुए फिरता था कि जिस लड़की ने उसका ऑफर ठुकराया है वो उसे खत्म कर देगा। मामले के बारे में बताते हैं सिटी पुलिस कमिशनर रेणुका एस सुकुमार ने कहा वे दोनों (पिछले साल तक) बीसीए साथ में पढ़ रहे थे। लेकिन, बीसीए के बाद नेहा ने अपनी पढ़ाई जारी रखी और फयाज ने छोड़ दी।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘AAP झूठ की बुनियाद पर बनी पार्टी, इसकी विश्वसनीयता शून्य नहीं, माइनस में’ – BJP के साथ स्वाति मालीवाल मुद्दे पर जेपी नड्डा का...

दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा कि स्वाति मालीवाल लंबे समय से भाजपा नेताओं के संपर्क में हैं और उनके ही इशारे पर ये साजिश रची गई।

स्वाति मालीवाल बन गई INDI गठबंधन में गले की फाँस? राहुल गाँधी की रैली के लिए केजरीवाल को नहीं भेजा गया न्योता, प्रियंका कह...

दिल्ली में आयोजित होने वाली राहुल गाँधी की रैली में शामिल होने के लिए AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल को न्योता नहीं दिया गया है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -