सोशल मीडिया पर एक महिला पत्रकार की वीडियो सामने आई है। पत्रकार का नाम आम्रपाली शर्मा है। वीडियो में आम्रपाली आरोप लगाती दिख रही हैं कि उनकी हिंदू पहचान की वजह से और पशु प्रेमी होने के कारण उन्हें महाराष्ट्र के मलाड में लोकल मुस्लिम परेशान करते हैं और उनके दरवाजे पर मीट फेंकते हैं।
I am being harassed n threatened by local communal Muslim crowd with the excuse of feeding Strays.Need help pls protact me I am a single Hindu animal.lover pic.twitter.com/cTS6rXBAj3
— Amrapali Sharma (@amrapalisharma) July 28, 2024
वीडियो में उनके कहे अनुसार, वो इसकी शिकायत करने पुलिस के पास भी जाती हैं लेकिन कोई उनकी सुनवाई नहीं करता। स्थानीय मुस्लिम लगातार बस उन्हें परेशान करते रहते हैं।आम्रपाली कहती हैं कि वो सेकुलर हिंदू हैं लेकिन आज उनके साथ जो कुछ भी हो रहा है वो सिर्फ इसलिए हो रहा है क्योंकि वो हिंदू ब्राह्मण महिला हैं और जानवरों से प्यार करती हैं।
उनकी शिकायत है गार्ड और अन्य लोगों की मदद से उनके दरवाजे पर माँस फेंका गया। साथ ही साथ वो पुलिस के पास भी जब शिकायत कराने गईं तो किसी ने उनकी बात नहीं सुनी। किसी ने ये तक चेक नहीं किया कि उनके घर के बाहर जो चीज फेंकी गई वो बीफ था या क्या था।
Muslim crowd threatening me being Single Hindu animal lover Malad w Malwani.threatened moblynchinchying NoFIR. Mohommad Khan n Aysha Turki passing communal remarks on Hindutv PLS HELP #savehindus #hindmuslim @Dev_Fadnavis @PiyushGoyal @RajThackeray @CPMumbaiPolice pic.twitter.com/z3f4hoKwNn
— Amrapali Sharma (@amrapalisharma) July 28, 2024
आम्रपाली वीडियो में कहती हैं कि पता नहीं उन लोगों से (जो मुस्लिम उन्हें परेशान कर रहे हैं) उनका क्या कनेक्शन है जो सिर्फ उन्हें टारगेट ही किया जा रहा है और मजबूर किया जा रहा है कि वो सुसाइड कर लें या मलाड से भाग जाएँ ताकि मुस्लिम लोग उनके फ्लैट पर कब्जा कर पाएँ।
Never buy house in sick Muslim area its always a nasty crowd unsafe for woman like Malwani malad mumbra etc
— Amrapali Sharma (@amrapalisharma) July 28, 2024
उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर ये भी लिखा है कि कभी भी हिंदू महिला होकर मुंबई, मलाड और मुंब्रा जैसे मुस्लिम बहुल इलाके में घर नहीं लेना चाहिए वरना हाल ऐसा ही होता है। अपने ट्वीट में उन्होंने कुछ वीडियो साझा की है। इन वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोकल लोग उन्हें सड़क पर जानवरों को खाना देने से मना कर रहे हैं। आम्रपाली उन्हें कहती हैं कि ये नियम बिलडिंग में लागू होते हैं पब्लिक प्लेस पर नहीं।
बता दें कि आम्रपाली शर्मा के एक्स अकॉउंट से जानकारी मिलती है कि उन्होंने आजतक, आईबीएन7 जैसे चैनलों में अपनी सेवा दी है। आज वो लाचार होकर अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालती है कि पता नहीं कि क्यों सिर्फ जानवरों को खाना देने के नाम पर उनके साथ ये सब हो रहा है।