Monday, May 6, 2024
Homeदेश-समाजएक साथ 4 फंदे टाँगूँगा, एक-एक कर… जल्लाद ने बताया निर्भया के दोषियों को...

एक साथ 4 फंदे टाँगूँगा, एक-एक कर… जल्लाद ने बताया निर्भया के दोषियों को एक साथ कैसे देगा मौत

मेरठ के इस खानदानी जल्लाद को निर्भया केस में फाँसी के मुद्दे पर कम बोलने और मीडिया से दूरी बनाने के निर्देश दिए गए हैं। पवन का कहना है कि उसे मेरठ के जेल अफसरों की ओर से यह हिदायत दी गई है।

निर्भया के मामले में मौत की सजा पाए चारों गुनहगारों को कब फॉंसी दी जाएगी यह अब तक स्पष्ट नहीं है। चारों तिहाड़ जेल में फंदे पर लटकाए जाने का इंतजार कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार इसके लिए जेल प्रशासन भी तैयारियों में जुटा है। इस बीच, जल्लाद पवन ने बताया है कि वह कैसे इन चारों दरिदों को फॉंसी के फंदे पर लटकाएगा।

उसने कहा, “एक साथ चार फंदे टाँगूँगा। फिर एक-एक करके चारों मुजरिमों को पहले पीछे की ओर (पीठ की तरफ) दोनों हाथ, फिर रस्सी से दोनों पाँव बाँध दूँगा। चारों को गले में फंदा डालकर खड़ा कर दूँगा। जैसे ही जेलर रुमाल हिलाकर इशारा करेगा, एक साथ चारों ही फंदों के तख्ते का लीवर खींच दूँगा।”

आगे जल्लाद कहता है, “आधे घंटे या फिर 45 मिनट बाद मौत के कुएँ में लटक रहे शवों की पड़ताल के लिए सबसे पहले मैं और एक डॉक्टर उतरेगा। जब डॉक्टर चारों की मौत का इशारा करेंगे, तब कुएँ के भीतर मौजूद लाइट्स को जलाकर रोशनी की जाएगी। उसके बाद जल्लाद और डॉक्टर के इशारे पर फाँसी घर के कुएँ से चंद कदम दूर खड़े जेलर साहब कुएँ की तरफ बढ़ेंगे और वहाँ का मुआयना करने के बाद कागज पर मौके के हालात लिखित में दर्ज करेंगे।”

बताया जा रहा है कि मेरठ के इस खानदानी जल्लाद को निर्भया केस में फाँसी के मुद्दे पर कम बोलने और मीडिया से दूरी बनाने के निर्देश दिए गए हैं। पवन का कहना है कि उसे मेरठ के जेल अफसरों की ओर से यह हिदायत दी गई है। निर्भया के दोषियों की फाँसी की माँग तेज होती जा रही है।

उल्लेखनीय है कि निर्भया गैंगरेप-हत्या मामले में चारों दोषियों पवन, मुकेश, अक्षय और विनय को जल्द फाँसी देने की याचिका पर 18 दिसंबर को दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। निर्भया की माँ ने कहा कि चारों दोषी फाँसी की सजा से बचने के लिए कानूनी दाँवपेंच अपना रहे हैं। उन्हें उम्मीद है कि 18 दिसंबर को अंतिम फैसला आएगा और डेथ वारंट जारी होने के बाद जल्द चारों को फाँसी दी जाएगी। तिहाड़ जेल में पिछले कुछ दिनों से फाँसी घर में डमी को फंदे पर लटकाने की प्रैक्टिस की जा रही थी। फिलहाल कानूनी प्रक्रियाओं को देखते हुए इसे रोक दिया गया है।

सात साल पहले 16 दिसंबर 2012 को निर्भया के साथ 6 दरिंदों ने चलती बस में गैंगरेप किया था। 6 में से एक दोषी नाबालिग था, जो जुवेनाइल एक्ट के तहत अब छूट चुका है। वहीं एक आरोपित राम सिंह ने तिहाड़ में ही आत्महत्या कर ली थी। बाकी बचे चार दरिंदे फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद हैं। जघन्य अपराध के जुर्म में चारों को निचली अदालत ने फाँसी की सजा सुनाई थी, जिसे ऊपरी अदालतों ने भी कायम रखा था।

‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ का नारा लगाने पर बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इक़बाल अंसारी की पिटाई करने वाली इंटरनेशनल शूटर वर्तिका सिंह ने भी निर्भया रेप केस के चारों दोषियों को फाँसी के फंदे पर लटकाने की इच्छा जाहिर की है। वर्तिका सिंह ने इस संबंध में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को खून से पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया है कि निर्भया के दोषियों को फाँसी पर लटकाने का मौका एक महिला को मिलना चाहिए।

दिल्ली की हवा-पानी में वैसे भी मर ही जाएँगे, जल्दी क्या है: निर्भया का गुनहगार माँगे रहम

‘निर्भया के दोषियों को 16 दिसंबर को ही फाँसी दो या फिर मुझे इच्छामृत्यु दे दो’

गंगा किनारे स्थित इस जेल में तैयार हो रही 10 रस्सियाँ, फाँसी के फंदे पर झूलेंगे निर्भया के गुनहगार?

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘400 पार’ और ‘जय श्री राम’ से गूँजी अयोध्या नगरी: रामलला के सामने साष्टांग दण्डवत हुए PM मोदी, फिर किया भव्य रोडशो

पीएम मोदी ने भव्‍य एवं दिव्य राम मंदिर में रामलला के दर्शन के बाद राम जन्‍मभूमि पथ से रोड शो शुरू किया।

नसीरुद्दीन शाह की बीवी ने ‘चिड़िया की आँख’ वाली कथा का बनाया मजाक: हरिद्वार से लेकर मणिपुर और द्वारका तक घूमे थे अर्जुन, फिर...

अर्जुन ने वन, पर्वत और सागर से लेकर एक से एक रमणीय स्थल देखे। हरिद्वार में उलूपी, मणिपुर में चित्रांगदा और द्वारका में सुभद्रा से विवाह किया। श्रीकृष्ण के सबसे प्रिय सखा रहे, गुरु द्रोण के सबसे प्रिय शिष्य रहे। लेकिन, नसीरुद्दीन शाह की बीवी को लगता है कि अर्जुन के जीवन में 'चिड़िया की आँख' के अलावा और कुछ नहीं था।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -