Sunday, September 15, 2024
Homeदेश-समाजसनातन डेका के बाद अब असम में देबाशीष गोगोई की मॉब लिंचिंग: पिता के...

सनातन डेका के बाद अब असम में देबाशीष गोगोई की मॉब लिंचिंग: पिता के सामने ही भीड़ ने बेटे को मारा

देबाशीष के पिता ने बताया कि उनकी आँखों के सामने ही उनके बेटे को मारा-पीटा जाता रहा। इस मामले में आसिफ नायक, अशोक सावरा, सचिन सावरा और राधेश्याम कुर्मी को गिरफ्तार किया गया है। इन चारों के अलावा चौकीदार दीपक छाबरा को भी गिरफ्तार किया गया है।

असम से सनातन डेका के बाद अब एक अन्य युवक की मॉब-लिंचिंग की ख़बर आई है। आरोप लगाया गया कि युवक और उसके मित्र ने अपनी बाइक से दो महिलाओं को टक्कर मारी थी। 23 वर्षीय युवक की हत्या का ये मामला जोरहट का है। इससे पहले कामरूप में इसी तरह की एक घटना में सब्जी-विक्रेता सनातन डेका को मार डाला गया था। ताज़ा मामले में मृतक की पहचान देबाशीष गोगोई के रूप में हुई है।

ये घटना बुधवार (मई 29, 2020) की है। अधिकारियों ने बताया कि देबाशीष गोगोई मरियानी शहर के नजदीक स्थित नकाचारी मिलगाँव के रहने वाले थे। शनिवार की रात जोरहट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (JMCH) में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने ‘द हिन्दू’ को बताया कि नागालैंड सीमा के पास स्थित गभरू पर्वत टी स्टेट में स्थित पिकनिक स्पॉट के पास जाने वाली सड़क पर ये घटना हुई।

टी स्टेट के गार्ड ने देबाशीष और उनके दोस्त आदित्य दास को अन्दर जाने से रोक दिया था। इसके बाद एक छोटी सी झड़प हुई, जो शांत हो गई थी। इसके बाद आरोप लगाया गया कि उन दोनों ने घर जा रही प्लांटेशन वर्कर्स में से दो महिलाओं को टक्कर मार दी। आदित्य ने बताया कि गार्डन की टी फैक्ट्री के पास उनकी गाड़ी फिसल गई थी और इसलिए गलती से ये एक्सीडेंट हुआ। उन्होंने बताया कि तभी भीड़ जमा हो गई और उन पर लात-घूसे बरसाए जाने लगे।

टी स्टेट देबेरापार पुलिस आउटपोस्ट के अंतर्गत आता है। पुलिस ने बताया कि इस घटना के सम्बन्ध में 4 लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की गई, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। उनके खिलाफ़ मामला दर्ज कर लिया गया है। आउटपोस्ट के इंचार्ज आर दत्ता ने बताया कि बाकी आरोपितों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। देबाशीष के पिता ने बताया कि वो अपनी बेटी के साथ घटनास्थल पर गए थे, जब उन्हें उनके बेटे के एक्सीडेंट की सूचना मिली। लेकिन, उन्हें उनकी गाड़ी से बाहर नहीं उतरने दिया गया।

पिता ने बताया कि उनकी आँखों के सामने ही उनके बेटे को मारा-पीटा जाता रहा। जोरहट डिप्टी कमिश्नर ने इलाके में शांति-व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है। इस मामले में आसिफ नायक, अशोक सावरा, सचिन सावरा और राधेश्याम कुर्मी को गिरफ्तार किया गया है। इन चारों के अलावा चौकीदार दीपक छाबरा को भी गिरफ्तार किया गया है। देबाशीष के परिवार वालों ने मामले की एफआईआर दर्ज कराई है।

इससे पहले कामरूप वाली घटना में सनातन डेका की साइकिल दो युवकों की स्कूटी से टकराई और स्कूटी पर खरोंच आ गई थी। स्कूटी चालकों को वह मामूली सी खरोंच देखकर इतना गुस्सा आया कि पहले उन्होंने सनातन को खुद पीटा और फिर अपने तीन अन्य साथियों को बुलवाकर उसे इतना मारा कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में फैजुल हक और युसूफउद्दीन अहमद को गिरफ्तार किया था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘कॉन्ग्रेस अर्बन नक्सल का नया रूप, तुष्टिकरण उसका लक्ष्य’: PM मोदी ने कुरूक्षेत्र में भरी हुँकार, कहा- नेहरू आरक्षण के खिलाफ थे, इंदिरा ने...

हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनावों के प्रचार के दौरान पीएम मोदी ने कुरुक्षेत्र में कॉन्ग्रेस और गाँधी परिवार पर जमकर हमला बोला।

‘हिमाचल प्रदेश में हथियार लेकर मुस्लिमों के नरसंहार को निकले हिन्दू’: जानिए उस वीडियो का सच जिसके जरिए शांतिपूर्ण प्रदर्शन को बताया जा रहा...

गुलाम अब्दुल कादिर इलाहाबादी ने लिखा, "हिमाचल प्रदेश में शिमला में मस्जिद शहीद करने के लिए हथियार लेकर निकलना एक गंभीर और खतरनाक कदम है।"

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -