Sunday, May 19, 2024
Homeदेश-समाजअयोध्या में भव्य दीपोत्सव का CM योगी ने किया शुभारम्भ, माटी कला के हुनरमंदों...

अयोध्या में भव्य दीपोत्सव का CM योगी ने किया शुभारम्भ, माटी कला के हुनरमंदों से खरीदा सारा सामान, देखें वीडियो

इस बार सरयू नदी के तट पर 5.51 लाख दियों से अयोध्या को जगमगाया जाएगा। मुख्य कार्यक्रम से पहले शोभा यात्रा निकाली गई है। इस बार राम मंदिर निर्माण स्थल पर भी 11,000 दीये जलाए जाएँगे। इसके अलावा भी झाँकी, लाइटिंग समेत कई अन्य व्यवस्थाएँ की गई हैं।

अयोध्या के दिव्य दीपोत्सव को भव्य बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने पूरी ताकत झोंक दी है। ऐतिहासिक राम मंदिर की नींव पड़ने के बाद पहली बार अयोध्या में दिवाली का त्योहार मन रहा है। ऐसे में तैयारी भी खास है। सीएम योगी आदित्यनाथ अपने कई सहयोगी मंत्रियों के साथ अयोध्या में दीपोत्सव का कार्यक्रम मनाने पहुँचे हैं। अयोध्या में यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी मौजूद हैं।

सीएम योगी ने सबसे पहले जन्मभूमि पहुँचकर भगवान रामलला की पूजा-अर्चना की है। वह शाम को राम की पैड़ी से दीपोत्सव के कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे। अयोध्या में दीपोत्सव कार्यक्रम के​ लिए राम की पैड़ी को रंगोली और दीयों से सजाया गया है।

इस बार सरयू नदी के तट पर 5.51 लाख दियों से अयोध्या को जगमगाया जाएगा। मुख्य कार्यक्रम से पहले शोभा यात्रा निकाली गई है। इस बार राम मंदिर निर्माण स्थल पर भी 11,000 दीये जलाए जाएँगे। इसके अलावा भी झाँकी, लाइटिंग समेत कई अन्य व्यवस्थाएँ की गई हैं।

बता दें अयोध्या में आज का मुख्य कार्यक्रम दोपहर तीन बजे से शुरू हुआ है। जिसका प्रसारण टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लाइव किया जा रहा। वहीं, समारोह के दौरान भव्य सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा जिसमें महिलाएँ ‘मिशन शक्ति’ अभियान को बढ़ावा देने के लिए हिस्सा लेंगी। संस्कृति विभाग ने इसके लिए रूपरेखा तैयार कर ली है और इस पर काम भी शुरू हो गया है।

इस भव्य कार्यक्रम की सुरक्षा का भी पुख्ता इन्तज़ाम किया गया है। DIG दीपक कुमार के मुताबिक, ड्रोन कैमरे से पूरे अयोध्या की निगरानी की जा रही है। बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है। अयोध्या में ही 12 स्थानों पर रूट डायवर्ट किया गया है। एंबुलेंस और मरीज वाहनों के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया है।

माटी कला के हुनरमंदों के बचे हुए सामानों को CM योगी ने खरीदा

वहीं दीपावली के मौके पर यूपी सीएम योगी की एक और दरियादिली देखने को मिली है। दरअसल माटी कला के हुनरमंदों ने लखनऊ में दीपावाली पर बाजार लगाया था। बाजार समाप्त होने के बाद यह लोग अपना बचा सामान लेकर शुक्रवार को सुबह मुख्यमंत्री आवास पहुँचे थे। जहाँ पर मुख्यमंत्री योगी ने इनके सामान को देखा और इनकी कलाकारी को काफी सराहा। वह लोग यह सारा सामान उपहार के तौर पर मुख्यमंत्री योगी को देना चाहते थे, लेकिन सीएम योगी ने एक सामान की क़ीमत पूछी और फिर क़ीमत चुकाकर सब कुछ ख़रीद लिया। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने उन सबकी तारीफ की और वापस जाते वक्त सबको मिठाई खिलाकर उपहार भी दिए।

साभार :न्यूज़ 18

गौरतलब है कि कोविड 19 को मद्देनजर रखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने त्योहारों में पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि दीपावली से लेकर छठ पर्व तक व्यापक सावधानी की आवश्यकता है, क्योंकि इस दौरान लोग आपस में भेंट करते हैं। उन्होंने कहा कि छठ पर्व सामूहिक रूप से संपन्न किया जाता है, इसे देखते हुए जनपद स्तर पर समीक्षा करते हुए संक्रमण नियंत्रण के प्रभावी उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

भारत में 1300 आइलैंड्स, नए सिंगापुर बनाने की तरफ बढ़ रहा देश… NDTV से इंटरव्यू में बोले PM मोदी – जमीन से जुड़ कर...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आँकड़े गिनाते हुए जिक्र किया कि 2014 के पहले कुछ सौ स्टार्टअप्स थे, आज सवा लाख स्टार्टअप्स हैं, 100 यूनिकॉर्न्स हैं। उन्होंने PLFS के डेटा का जिक्र करते हुए कहा कि बेरोजगारी आधी हो गई है, 6-7 साल में 6 करोड़ नई नौकरियाँ सृजित हुई हैं।

कॉन्ग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपने ही अध्यक्ष के चेहरे पर पोती स्याही, लिख दिया ‘TMC का एजेंट’: अधीर रंजन चौधरी को फटकार लगाने के बाद...

पश्चिम बंगाल में कॉन्ग्रेस का गठबंधन ममता बनर्जी के धुर विरोधी वामदलों से है। केरल में कॉन्ग्रेस पार्टी इन्हीं वामदलों के साथ लड़ रही है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -