जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में मंगलवार (अप्रैल 9, 2019) को आरएसएस नेता और उनके गार्ड पर हुए हमले में हमलावर आतंकी की पहचान कर ली गई है। साथ ही हत्या में इस्तेमाल की गई कार को भी जब्त कर लिया गया है। जानकारी के मुताबिक, मामले में गुलाम मोहम्मद सागर के बेटे जाहिद हुसैन सागर की पहचान आरोपी के तौर पर की गई है। जब्त की गई कार उसी ने इस्तेमाल किया था। बताया जा रहा है कि वह एक मोटरवाहन मैकेनिक है।
TIMES NOW EXCLUSIVE | Probe into RSS man’s killing. Car used by terrorists seized. More details by @pradeepdutta20. pic.twitter.com/2f2wODwfIW
— TIMES NOW (@TimesNow) April 14, 2019
जाहिद हुसैन ने अपने साथियों के साथ मिलकर इस साजिश को अंजाम दिया था। हमले में शामिल कार जाहिद ने ही खरीदी थी। वह हिज्बुल मुजाहिद्दीन की किलर टीम का सदस्य है। 25 वर्षीय जाहिद का दो भाई भी आतंकी रह चुका है। पुलिस अब जाहिद की तलाश में जुट गई है। जाहिद किलर टीम का हिस्सा है। किश्तवाड़ पुलिस ने अपराधी को गिरफ्तार करने के लिए आम लोगों से मदद माँगी है। किश्तवाड़ पुलिस ने तीन अन्य संदिग्धों को भी हिरासत में लिया है।
गौरतलब है कि किश्तवाड़ में आतंकियों ने 9 अप्रैल को आरएसएस नेता चंद्रकांत को निशाना बनाया था। इस हमले में चंद्रकांत जख्मी हो गए थे, जबकि उनके गार्ड की मौके पर ही मौत हो गई थी। यह हमला अस्पताल के अंदर ओपीडी में किया गया। यहाँ चंद्रकांत अपने बॉडीगार्ड के साथ मौजूद थे। इसी दौरान बुर्का पहने हुए एक व्यक्ति ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। इससे वहाँ पर अफरा-तफरी मच गई। इसी माहौल के बीच हमलावर मौके से फरार होने में भी कामयाब हो गया था। हमले के बाद जख्मी चंद्रकांत को जम्मू के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था और उन्हें जल्द ही दिल्ली शिफ्ट किए जाने की बात कही जा रही थी, लेकिन उन्होंने इलाज के दौरान ही दम तोड़ दिया था।