Sunday, May 5, 2024
Homeदेश-समाजबंगाल में राजनीतिक प्रतिशोध की बलि चढ़ा एक और BJP कार्यकर्ता, भाजपा ने कहा-...

बंगाल में राजनीतिक प्रतिशोध की बलि चढ़ा एक और BJP कार्यकर्ता, भाजपा ने कहा- TMC के गुंडों ने की उसकी हत्या

भाजपा ने कि उसके कार्यकर्ता समरेश पाल की हत्या सत्तारूढ़ तृणमूल कॉन्ग्रेस पार्टी के गुंडों ने की है और इस घटना से साबित होता है कि राज्य में कोई कानून-व्यवस्था नहीं है।

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के परिणामों की घोषणा के साथ शुरू हुई राजनीतिक हिंसा का दौर अभी भी जारी है। राज्य में एक और भाजपा कार्यकर्ता की कथित तौर पर हत्या कर दी गई है। काकद्वीप विधानसभा क्षेत्र में माधवनगर के सक्रिय भाजपा पदाधिकारी 36 वर्षीय समरेश पाल सोमवार (26 जुलाई 2021) को मृत पाए गए।

भाजपा ने दावा किया कि पाल की हत्या सत्तारूढ़ तृणमूल कॉन्ग्रेस पार्टी के गुंडों ने की है। भाजपा ने ट्वीट कर कहा कि इस घटना से साबित होता है कि राज्य में कोई कानून-व्यवस्था नहीं है।

सत्तारूढ़ सरकार पर विपक्षी कार्यकर्ताओं की राजनीतिक सफाई का आरोप लगाते हुए पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि पाल को लोकतांत्रिक अधिकारों के प्रयोग करने में विश्वास करने के कारण अपने जीवन का बलिदान देना पड़ा। उन्होंने इस हत्या के पीछे टीएमसी गुंडों का हाथ बताया।

पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद हुई हिंसा

अपने राजनीतिक विरोधियों पर काबू करने के लिए हिंसा को एक साधन के रूप में इस्तेमाल करना पश्चिम बंगाल में टीएमसी शासन की विशेषता बन गई है। जब से ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली टीएमसी पार्टी राज्य में सत्ता पर काबिज है, तब से असंतुष्टों और विपक्षी कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न तेज हुआ है।

चुनाव के बाद राज्य से राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ बड़ी संख्या में हिंसा की खबर सामने आ रही हैं। ऐसी घटनाओं में बड़ी संख्या में पीड़ित भाजपा समर्थक और कार्यकर्ता हैं, जबकि आरोपित टीएमसी पार्टी के समर्थक बताए गए हैं। विधानसभा चुनावों में टीएमसी पार्टी की जीत के बाद चुनाव में हुई हिंसा में एक दर्जन से अधिक भाजपा कार्यकर्ता अपनी जान गँवा चुके हैं।

राज्य में जारी राजनीतिक हिंसा ने भाजपा पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं और समर्थकों को परिवारों के साथ अपने गाँवों से पलायन करने के लिए मजबूर कर दिया। वे असम चले गए, जहाँ उन्हें मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा की देखरेख में अस्थायी आश्रय प्रदान किया गया। सिर्फ भाजपा ही नहीं, बल्कि माकपा ने भी टीएमसी पर अपने कार्यकर्ताओं की हत्या का आरोप लगाया है। मीडिया में BSF जवानों पर हमले की खबरें भी सामने आई हैं।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘400 पार’ और ‘जय श्री राम’ से गूँजी अयोध्या नगरी: रामलला के सामने साष्टांग दण्डवत हुए PM मोदी, फिर किया भव्य रोडशो

पीएम मोदी ने भव्‍य एवं दिव्य राम मंदिर में रामलला के दर्शन के बाद राम जन्‍मभूमि पथ से रोड शो शुरू किया।

नसीरुद्दीन शाह की बीवी ने ‘चिड़िया की आँख’ वाली कथा का बनाया मजाक: हरिद्वार से लेकर मणिपुर और द्वारका तक घूमे थे अर्जुन, फिर...

अर्जुन ने वन, पर्वत और सागर से लेकर एक से एक रमणीय स्थल देखे। हरिद्वार में उलूपी, मणिपुर में चित्रांगदा और द्वारका में सुभद्रा से विवाह किया। श्रीकृष्ण के सबसे प्रिय सखा रहे, गुरु द्रोण के सबसे प्रिय शिष्य रहे। लेकिन, नसीरुद्दीन शाह की बीवी को लगता है कि अर्जुन के जीवन में 'चिड़िया की आँख' के अलावा और कुछ नहीं था।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -