Sunday, December 22, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीय'भारतीय सेना ने किया 11250 महिलाओं का रेप, 22942 हुईं विधवा': यासीन मलिक...

‘भारतीय सेना ने किया 11250 महिलाओं का रेप, 22942 हुईं विधवा’: यासीन मलिक की पाकिस्तानी बीवी दुनिया भर में फैला रही फेक न्यूज़

80 हजार फॉलोवर्स वाली यासीन मलिक की बीवी तो अपने अकॉउंट से सिर्फ ये विश्वास दिलाने की कोशिशों में हैं कि भारत में मुस्लिमों का नरसंहार हो रहा है। उनका उत्पीड़न हो रहा है। उन्हें यहाँ सताया जा रहा है। वह अपने टि्वटर अकाउंट्स पर खुद को प्राउड वाइफ ऑफ यासीन मलिक कहती है। 

भारत के ख़िलाफ़ पाकिस्तानी एजेंडे को बढ़ावा देने के काम में जुटी अलगाववादी नेता यासीन मलिक की पाकिस्तानी बीवी मुशेल हुसैन मलिक की हकीकत एक बार फिर सामने आई है। नई दिल्ली के एक फैक्ट चेकिंग संस्थान ने खुलासा किया है कि कैसे यासीन मलिक की बीवी हर स्तर पर भारत और यहाँ के प्रशासन को नीचा दिखाने का प्रयास करती हैं और भारत को बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़तीं।

डिजिटल फॉरेंसिक, रिसर्च एंड एनालेटिक्स सेंटर के अनुसार, पाकिस्तान के कई नामी हस्तियों के अकॉउंट से भारत के तंत्र को बदनाम करने का प्रयास हो रहा है। इन सभी अकॉउंट्स से सिर्फ इस मामले पर ही बात होती है कि भारतीय अल्पसंख्यकों यानी कि मुसलमानों के ऊपर भारत में अत्याचार होते हैं और इस तरह ये सारे अकॉउंट न केवल पाकिस्तान मुस्लिमों को भारत के खिलाफ़ भड़काते हैं बल्कि भारत के मुस्लिमों को भी भारत के ख़िलाफ़ करने का प्रयास करते हैं।

मुशैल हुसैन मलिक

80 हजार फॉलोवर्स वाली यासीन मलिक की बीवी तो अपने अकॉउंट से सिर्फ ये विश्वास दिलाने की कोशिशों में हैं कि भारत में मुस्लिमों का नरसंहार हो रहा है। उनका उत्पीड़न हो रहा है। उन्हें यहाँ सताया जा रहा है। उनकी औरतों की इज्जत लूटी जा रही है।

वह अपने आपको टि्वटर अकाउंट पर प्राउड वाइफ ऑफ यासीन मलिक कहती हैं और कश्मीरी अलगाववादियों को हीरो बताती हैं। इतना ही नहीं, मुशेल अपने शौहर व अन्य अलगाववादियों की बेल के लिए भी ट्वीट्स में आवाज उठाती हैं। वह कश्मीर की महिलाओं की तस्वीरों का प्रयोग करके दिखाती हैं कि भारतीय सेना उनके ऊपर कितने अत्याचार कर रही है जबकि हकीकत ये है कि इन तस्वीरों का आपस में कोई लेना-देना नहीं है जैसा कि मुशेल अपने ट्वीट में दावा करती हैं।

मुशेल के वीमन्स डे पर किए गए ट्वीट

साझा किए गए ट्वीट्स में वह कश्मीरी मुसलमानों के उत्पीड़न के लिए लगातार भारत को दोषी ठहराती हैं और अपनी शिकायतें यूएन से जुड़े संगठनों को टैग करती रहती हैं। उनका मकसद है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत को बदनाम किया जाए। एक ट्वीट में उन्होंने दावा किया हुआ है कि 1989 से लेकर अब तक कश्मीर में भारतीय सेना ने 11, 250 औरतों का रेप किया है जबकि 22 हजार से ज्यादा औरतें सेना के कारण विधवा हो गई हैं।

यासीन मलिक और उनकी पत्नी मुशेल हुसैन मलिक

बता दें कि अलगाववादी नेता व जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट का अध्यक्ष रहा यासीन मलिक पर 2017 में टेरर फंडिंग का आरोप है। इसी मामले में उसकी गिरफ्तारी हो रखी है। इसके अलावा उसके ऊपर पूर्व मुख्यमंत्री और बाद में गृहमंत्री मुफ्ती सईद की बेटी रुबिया सईद के अपहरण और वायुसेना कर्मियों की हत्या के आरोप में केस दर्ज हैं।

साल 2019 में जब यासीन दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद था तब भी उसकी बीवी मुशेल मलिक ने पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में आयोजित इस कार्यक्रम में मशाल मलिक ने एक कविता भी पढ़ी थी। कविता में ‘भारत द्वारा कश्मीर में किए जा रहे अत्याचार की चर्चा’ थी। ये वही मुशेल मलिक हैं, जिन्होंने अपने पति यासीन मलिक के जेल जाने के बाद प्रेस कॉन्फ़्रेंस बुला कर रोने-धोने का नाटक किया था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

किसी का पूरा शरीर खाक, किसी की हड्डियों से हुई पहचान: जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट देख चश्मदीदों की रूह काँपी, जली चमड़ी के साथ...

संजेश यादव के अंतिम संस्कार के लिए उनके भाई को पोटली में बँधी कुछ हड्डियाँ मिल पाईं। उनके शरीर की चमड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ : जानें अब तक और कितने देश प्रधानमंत्री को...

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड पुरस्कार है, जो राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।
- विज्ञापन -