Thursday, May 30, 2024
Homeदेश-समाजनिहंग सिखों के वेश में बदमाशों ने भगवान शिव की प्रतिमा पर बरछे से...

निहंग सिखों के वेश में बदमाशों ने भगवान शिव की प्रतिमा पर बरछे से किया हमला, क्षतिग्रस्त कर दी मूर्ति: CCTV में कैद हुई घटना

हरमंदिर साहिब के पास कठेरिया बाजार है। यहीं पर जागरण के कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। 7 मार्च, 2022 को सुबह 5:30 बजे का वक्त था।

पंजाब के अमृतसर से भगवान शिव की मूर्ति को क्षतिग्रस्त किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। घटना 7 मार्च 2022 की है, जहाँ हरमंदिर साहिब के पास ही जागरण चल रहा था और वहाँ पर निहंग सिखों के वेश में पहुँचे हमलावरों ने भगवान शिव की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया। बदमाशों की यह करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई।

इस घटना को लेकर केस दर्ज कर लिया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, हरमंदिर साहिब के पास कठेरिया बाजार है। यहीं पर जागरण के कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। 7 मार्च को सुबह 5:30 बजे का वक्त था, जागरण खत्म ही हुआ था कि निहंगों के रूप में पहुँचे असमाजाकि तत्वों ने बरछा (लांस) से भगवान शिव की मूर्ति पर हमला किया। ये आरोपित निहंग सिखों के रुप में मंच के पीछे सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दिए। बदगमाशों ने पहले शिव की मूर्ति को क्षतिग्रस्त किया और फिर मंच पर चले गए।

कुछ ही देर में और बदमाश आते हैं, इनमें से एक ने मूर्त पर बरछे से हमला किया। इस घटना को लेकर शिवसेना के नेता सुधीर सूरी बताते हैं कि जब बदमाश सेटअप में आए तो उन्होंने आयोजकों के साथ बदसलूकी की और गालियाँ दीं।

हिंदू संगठनों ने कार्रवाई की माँग की

इस घटना के बाद अखिल भारतीय हिंदू एकता मंच सामने आया है। हिंदू संगठन ने आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की माँग की है। संगठन के अध्यक्ष विक्रम गंडोत्रा ​​​​ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर सात दिनों के अंदर प्रशासन कार्रवाई नहीं करता है तो वो हॉल गेट के बाहर धरना देंगे।

एक वीडियो जारी कर गंडोत्रा ​​​​ने कहा, “बदमाश निहंग सिखों के भेश में आए थे। हालाँकि, वे कौन थे जाँच के बाद इसका खुलासा हो पाएगा। यह बहुत ही निंदनीय घटना है। भगवान एक ही हैं, लेकिन अपने स्वार्थ के कारण बदमाश इस तरह की घटनाएँ कर रहे हैं।” हिंदू नेता ने आगे कहा कि कानून केवल हिंदुओं के लिए बनाया गया है, तो दूसरा पक्ष कथित बेअदबी को लेकर उस व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या कर देता है। उन्होंने प्रशासन से एक हफ्ते के भीतर कार्रवाई करने की माँग की है।

सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

इस घटना के बाद इंस्पेक्टर सुखविंदर सिंह ने हिंदुस्तान तहलका न्यूज चैनल को बताया, “पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जाँच कर रही है। बदमाशों ने निहंगों का भेष धारण कर मूर्ति को नुकसान पहुँचाया है। मामले की जाँच की जा रही है और जल्द ही दोषियों को पकड़ लिया जाएगा।”

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जहाँ माता कन्याकुमारी के ‘श्रीपाद’, 3 सागरों का होता है मिलन… वहाँ भारत माता के 2 ‘नरेंद्र’ का राष्ट्रीय चिंतन, विकसित भारत की हुंकार

स्वामी विवेकानंद का संन्यासी जीवन से पूर्व का नाम भी नरेंद्र था और भारत के प्रधानमंत्री भी नरेंद्र हैं। जगह भी वही है, शिला भी वही है और चिंतन का विषय भी।

बाँटने की राजनीति, बाहरी ताकतों से हाथ मिला कर साजिश, प्रधान को तानाशाह बताना… क्या भारतीय राजनीति के ‘बनराकस’ हैं राहुल गाँधी?

पूरब-पश्चिम में गाँव को बाँटना, बाहरी ताकत से हाथ मिला कर प्रधान के खिलाफ साजिश, शांति समझौते का दिखावा और 'क्रांति' की बात कर अपने चमचों को फसलना - 'पंचायत' के भूषण उर्फ़ 'बनराकस' को देख कर आपको भारत के किस नेता की याद आती है?

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -