दिल्ली बीजेपी नेता और पार्टी के प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा के दिल्ली स्थित घर पर शनिवार (2 अप्रैल 2022) को पंजाब पुलिस पहुँची। हालाँकि, बग्गा लखनऊ में होने के कारण उन्हें वहाँ नहीं मिले। उन्होंने बताया कि पंजाब पुलिस बिन किसी जानकारी के उनके घर पहुँची।
I am in Lucknow, without any information @PunjabPoliceInd reached my home. May i know the reason ? CC @DCPWestDelhi
— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) April 2, 2022
इसको लेकर बग्गा ने दिल्ली पुलिस को पंजाब पुलिस की कार्रवाई के बारे में जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “पंजाब पुलिस कार नंबर PB65AK1594 स्थानीय पुलिस को बताए बिना मुझे गिरफ्तार करने मेरे घर पहुँच गई। अब वे मेरे दोस्तों के पते ट्रैक कर रहे हैं और उनके घर जा रहे हैं। अभी तक मेरे खिलाफ एफआईआर, थाने, मेरे खिलाफ धाराओं की कोई सूचना नहीं है।” इसके साथ ही बग्गा ने अपने ट्वीट में दिल्ली पुलिस के साथ ही पश्चिमी दिल्ली के डीसीपी को भी टैग किया है।
Punjab Police Car number PB65AK1594 reached my home to arrest me without informing local police. Now they are tracking my friends addresses and going to their homes. No information of FIR, Police station,Sections against me to me till now. CC @DelhiPolice @DCPWestDelhi
— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) April 2, 2022
पंजाब पुलिस के इस एक्शन के बाद अब भाजपा नेता भी खुलकर मैदान में आ गए हैं। उन्होंने अरविंद केजरीवाल को फिल्म द कश्मीर फाइल्स को झूठा बताने के मामले में घेरा है। बग्गा ने ट्वीट किया, “मेरे खिलाफ एक नहीं 100 FIR करो, लेकिन अगर केजरीवाल कश्मीरी पंडितों के नरंसहार को झूठा बोलेगा तो मैं विरोध करूँगा, अगर वो कश्मीरी पंडितों के नरसंहार पर ठहाके लगा के हँसेगा तो मैं विरोध करूँगा, उसके लिए मुझे जो भी अंजाम भुगतना पड़े मैं तैयार हूँ।”
मेरे खिलाफ एक नही 100 FIR करों लेकिन अगर केजरीवाल कश्मीरी पंडितों के नरंसहार को झूठा बोलेगा तो मैं विरोध करूँगा, अगर वो कश्मीरी पंडितों के नरसंहार पर ठहाके लगा के हसेगा तो मैं विरोध करूँगा चाहे उसके लिए मुझे जो अंजाम भुगतना पड़े मैं तैयार हूँ ।
— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) April 2, 2022
इस बीच उनके समर्थन में बीजेपी नेता भी उतर गए हैं। इसी क्रम में मेजर सुरेंद्र पूनिया ने ट्वीट कर अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा, “केजरीवाल का असली चेहरा। केजरीवाल के दबाव में पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार ने पंजाब पुलिस को तेजिंदर पाल सिंह बग्गा को गिरफ्तार करने उनके घर भेजा है…क्यों? क्योंकि तेजिंदर ने केजरीवाल की हिंदू विरोधी शक्ल पूरे देश को दिखा दी! किस-किस को गिरफ्तार करवाएगा ये? #IstandWithTajinderBagga और आप?”
Real Face of Kejriwal
— Major Surendra Poonia (@MajorPoonia) April 2, 2022
केजरीवाल के दबाव में पँजाब AAP सरकार ने पंजाब पुलिस को @TajinderBagga को गिरफ़्तार करने उनके घर भेजा है ..क्यों ?
क्योंकि तेजिंदर ने केजरीवाल की हिन्दू विरोधी शक्ल पूरे देश को दिखा दी !
किस-किस को गिरफ़्तार करवायेगा ये ?#IstandWithTajinderBagga
Do You ?
गौरतलब है कि फिल्म द कश्मीर फाइल्स को लेकर केजरीवाल के असंवेदनहीन बयान के बाद बग्गा ने केजरीवाल के सामने ही आम आदमी पार्टी के मुख्यालय कश्मीर फाइल्स का एक पोस्टर लगा दिया था। इसके अलावा उनके खिलाफ पटियाला पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई थी। हालाँकि, जिले के एसपी ने इससे साफ इनकार किया था।