Wednesday, November 27, 2024
Homeसोशल ट्रेंडसैफ अली खान की बहन ने हिंदू पति के साथ दी ईद की बधाई,...

सैफ अली खान की बहन ने हिंदू पति के साथ दी ईद की बधाई, नहीं पहना बुर्का या हिजाब… पड़ रही गाली

रहमान खान नाम के यूजर ने सोहा अली खान को गाली देते हुए लिखा, "रमजान इबादत महीना था जब गायब हो गई थी, मा*द&चो* रोजा एक भी नहीं और ईद मनाने आ गई हराम#दी।"

सोहा अली खान और उनके पति कुणाल खेमू ने आज इंस्टाग्राम पर ईद उल फितर की मुबारकबाद दी। जिसके बाद से उन्हें कट्टरपंथी मुस्लिमों द्वारा लगातार गालियाँ दी जा रही हैं। सोहा ने पति कुणाल खेमू और अपनी बेटी के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “आपको और आपके परिवार को शांति और समृद्धि की बधाई और एक बहुत ही खुशनुमा ईद-उल-फितर की मुबारकबाद #eidmubarak”

तस्वीर में बुर्का या हिजाब न पहनने कारण कट्टरपंथी मुस्लिम उन पर टूट पड़े हैं। जो ईद के मौके पर भी सोहा और उनके परिवार को गालियाँ दे रहे हैं।

मेहजोन 7000 नाम के एक यूजर ने लिखा, “क्या उसका पति मुस्लिम है?”

किसी रहमान खान नाम के यूजर ने सोहा अली खान को गाली देते हुए लिखा, “रमजान इबादत महीना था जब गायब हो गई थी, मा*द&चो* रोजा एक भी नहीं और ईद मनाने आ गई हराम#दी।”

वहीं रहमान नासिक 12345 ने लिखा, “मुझे नहीं पता कि क्यों ये इस्लाम छोड़ चुके लोग मुस्लिम होने का बहाना करते हैं। किसी गैर मुस्लिम से शादी के कारण वह पहले ही मुस्लिम होने का हक़ खो चुकी है। और इससे हमें कोई समस्या नहीं है। लेकिन फिर भी इस्लाम छोड़ चुके मुनाफिक लोग ऐसा ड्रामा क्यों करते हैं?”

किसी आबिदा चंगेजी नाम के यूजर ने लिखा, “ईद मुस्लिमों द्वारा मनाया जाता है तो तुम क्यों? जहाँ तक मुझे पता है हिन्दू लोग दिवाली मनाते हैं।”

बता दें कि सोहा, सैफ अली खान की सबसे छोटी बहन हैं। उनकी शादी जनवरी 2015 में बॉलीवुड अभिनेता कुणाल खेमू के साथ हुई थी। वहीं सोहा अली के इंस्टाग्राम अकाउंट पर ऐसे कई प्रश्न और कमेंट हैं जिसमें उनको जीभर कर गालियाँ दी गई हैं और मुस्लिम होने की वजह से जलील किया गया है।

हालाँकि, यह पहली बार नहीं है जब सोहा अली और कुणाल खेमू को इस तरह से गालियाँ पड़ी हों। मार्च के महीने में भी सोहा अली खान के पति ने इंस्टाग्राम पर ऐसी ही कहानी साझा की थी। जब उनसे बदतमीजी की गई थी। तब कुणाल खेमू ने महाराष्ट्र की राजधानी में अपने साथ हुई घटना के बारे में इंस्टाग्राम स्टोरी के माध्यम से जानकारी दी है। उन्होंने उस कार की तस्वीर भी साझा की, जिसके ड्राइवर ने कथित तौर पर उनके साथ बदतमीजी की थी।

गौरतलब है कि कुणाल खेमू बॉलीवुड अभिनेता हैं और 2005 में ‘कलियुग’ से लीड रोल में डेब्यू करने से पहले उन्होंने बतौर बाल अभिनेता लगभग एक दर्जन फ़िल्में की थीं। इसके बाद उन्हें ‘ढोल (2007)’, ‘गोलमाल 3 (2010)’ और ‘मलंग (2020)’ जैसी फिल्मों में देखा गया। वहीं अभिनेत्री सोहा ‘शादी नंबर 1 (2005)’, ‘रंग दे बसंती (2006)’ और ‘वार छोड़ न यार (2013)’ में दिख चुकी हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

पत्थरबाजी, नारा-ए-तकबीर, अदालत पर अविश्वास, इबादत के नाम पर उन्माद… साल 712 की तरह दोबारा न हारे हिंदुस्तान, इसलिए समाधान जरूरी

बँटेंगे तो कटेंगे। हिंदुओं के लिए एकता आज के समय की माँग है। इसलिए विचार करिए और समाधान की तरफ़ बढ़िए, यही वक्त की माँग है!

संंभल में पुलिस से लूटे 50 कारतूस, 29 टियर गैस के गोले, था पुलिसकर्मियों की हत्या का प्लान: इंस्पेक्टर की FIR से जानिए मुस्लिम...

जामा मस्जिद के बाहर पहले से मौजूद भीड़ ने पहले नारेबाजी शुरू की फिर यह उग्र हो गए। भीड़ में शामिल मुस्लिम लड़कों ने पत्थरबाजी चालू कर दी।
- विज्ञापन -