Saturday, May 4, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयपाकिस्तानी सांसद का न्यूड Video हुआ वायरल, शरीर पर नहीं एक कपड़ा, बेड पर...

पाकिस्तानी सांसद का न्यूड Video हुआ वायरल, शरीर पर नहीं एक कपड़ा, बेड पर रखे हैं ड्रग्स: बीवी कहती है इन्हें- ‘शैतान से बद्तर’

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आमिर लिया पूरी तरह से नंगे दिखते हैं और उनके बेड पर ड्रग्स भी रखी दिखती है। उनके बेड पर ड्रग्स और शराब रखी दिखती है। बताया जा रहा है कि ये वीडियो वायरल दानिया शाह ने ही किया है।

पाकिस्तान की पीटीआई पार्टी के सांसद आमिर लियाकत (49) का अपनी तीसरी बीवी दानिया शाह (19) के साथ तलाक का मामला चल रहा है। इस बीच सांसद का न्यूड वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। आमिर लियाकत ने इसके लिए दानिया को जिम्मेदार ठहराते हुए आरोप लगाया कि उसने निकाह की निजता और विश्वास को तोड़ दिया है। उसने अल्लाह की बनाई सभी सीमाओं को धराशाई कर दिया है।

कुरान की एक आयत का जिक्र करते हुए आमिर लियाकत कहते हैं कि बीवी और शौहर एक-दूसरे के कपड़े की तरह होते हैं, लेकिन दानिया ने इसे तोड़ दिया है। ऐसा आरोप लगाया जा रहा है कि इस न्यूड वीडियो को दानिया ने ही लीक किया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आमिर लिया पूरी तरह से नंगे दिखते हैं और उनके बेड पर ड्रग्स भी रखी दिखती है।

इसको लेकर ट्विटर के जरिए आमिर लियाकत का कहना है कि जो लोग इस न्यूड वीडियो पर उनके रुख को जानना चाहते हैं, इसका जबाव ये है कि इसे लीक करने वाले का क्या रुख है? अपनी बेबसी को व्यक्त करते हुए आमिर पूछते हैं कि आखिर कोर्ट कहाँ है। हर नागरिक के सम्मान की रक्षा करना उसका कर्तव्य है औऱ उसने कोई एक्शन क्यों नहीं लिया। अभी तक संघीय जाँच एजेंसी का साइबर क्राइम विंग ने भी कोई एक्शन नहीं लिया।

दानिया का नाम लिए बिना लियाकत ने कहा कि जो लोग एडल्ट्री में लिप्त हैं और जिसने निकाह को चुना वो बुरा हो गया। दानिया ने निकाह जैसे संबंधों को तार-तार कर दिया है। उनका यह भी कहना है कि जो लोग इस वीडियो के लीक होने पर उनका मजाक उड़ा रहे हैं, अगर उनकी जगह कोई महिला होती तो भी क्या लिबरल्स ऐसा ही करते।

दानिया ने लगाए थे गंभीर आरोप

गौरतलब है कि इससे पहले दानिया शाह ने आमिर लियाकत को ‘शैतान से भी बुरा’ बताया था। दोनों का निकाह 3 महीने पहले 9 फरवरी 2022 को हुआ था। दनिया ने कहा था, “उसका बर्ताव शैतान से भी बुरा है। आमिर आए दिन शराब के नशे में मुझे पीटता था। साथ ही वो मुझे और मेरे परिवार को लगातार धमकियाँ भी देता था। मैंने अदालत से माँग की है कि वो आमिर को हमें घर, 15 करोड़ रुपए और ज्वैलरी देने का आदेश दें।”

दनिया ने आरोप लगाया था, “वो (आमिर) कहता है कि मैं दुनिया छोड़ सकता हूँ पर नशा नहीं। न जाने कौन सा नशा है वो और कहाँ से उसे लाता है। वो सफेद रंग का होता है और काले रंग की प्लेट में बनाता है उसको। बाद में उसे वो नाक से लेता था। इसके अलावा वो वोडका भी पीता था।”

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

खालिस्तानी गुटों की आपसी लड़ाई का परिणाम है हरदीप निज्जर हत्याकांड! कनाडा पुलिस ने 3 संदिग्धों को किया गिरफ्तार, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से लिंक...

खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में कनाडा की पुलिस ने लॉरेस बिश्नोई से जुड़े तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया है।

19 साल बाद संजय निरुपम ने की घर वापसी, शिवसेना में CM एकनाथ शिंदे ने किया स्वागत: ‘खिचड़ी चोर’ के विरोध में छोड़ दी...

संजय निरुपम फिर से शिवसेना में शामिल हो गए हैं। करीब 19 साल बाद घर वापसी करते हुए उन्होंने शिवसेना का दामन थाम लिया।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -