कई मलयालम फिल्मों में काम कर चुके एक्टर एनडी प्रसाद (ND Prasad) ने फाँसी लगाकर जान दे दी। प्रसाद का शव कोच्चि के कलामास्सेरी स्थित उनके आवास के सामने एक पेड़ से लटका मिला। वह 43 वर्ष के थे। प्रसाद के परिवार में उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं। पोस्टमार्टम के बाद शव उनके परिवार के सदस्यों को सौंप दिया गया है। पुलिस का कहना है कि मानसिक तनाव और पारिवारिक मुद्दों के कारण उन्होंने आत्महत्या की होगी।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक 25 जून 2022 की शाम करीब 6:30 बजे एनडी प्रसाद के बेटे ने अपने पिता का शव घर के बाहर पेड़ पर लटका देखा। उसने पड़ोसियों को इसकी जानकारी दी और फिर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस के मुताबिक, एनडी प्रसाद घर के झगड़ों की वजह से मानसिक तौर पर तनाव में थे और घरेलू हिंसा का भी शिकार थे। एक्टर की पत्नी भी पिछले कुछ महीनों से उनसे अलग रह रही थीं। मौत से कुछ दिन पहले वो काफी डिप्रेशन में थे।
पुलिस ने ये भी जानकारी दी कि एक्टर पर कुछ गैर कानूनी काम करने के भी आरोप थे- जैसे ड्रग्स रखने का आरोप। एक्साइज़ डिपार्टमेंट (Excise department) ने उन्हें पिछले साल इस आरोप में गिरफ्तार किया था। तब एक्टर के पास से 2.5 ग्राम हशीश,15 ग्राम गाँजा के साथ ही घातक हथियार भी बरामद हुआ था।
उल्लेखनीय है कि प्रसाद को मलयालम फिल्मों में उनकी खलनायक की भूमिका के लिए जाना जाता है। एनडी प्रसाद ने ‘इबा’, ‘करमानी’, ‘एक्शन हीरो बीजू’ जैसी कई फिल्मों में काम किया था। ‘एक्शन हीरो बीजू’ में एनडी प्रसाद ने विलेन का किरदार निभाया था जो काफी चर्चा में रहा। हाल ही में ‘एक्शन हीरो बीजू’ के निर्माताओं ने इसके सीक्वल की घोषणा की थी। इस फिल्म का निर्माण निविन पॉली का प्रोडक्शन हाउस करेगा।