Saturday, May 4, 2024
Homeदेश-समाजअंजलि आर्य ने शादी के लिए कहा तो प्रेमी यासीन ने गला रेत कर...

अंजलि आर्य ने शादी के लिए कहा तो प्रेमी यासीन ने गला रेत कर मार डाला, 24 दिन बाद मिला सड़ा-गला शव: सोशल मीडिया से शुरू हुई थी बातचीत

पूछताछ में यामीन ने बताया कि तीन अगस्त को अंजलि किच्छा आकर उसे कॉल किया। वहाँ दोनों मिले। इसके बाद अंजलि ने उस पर शादी का एक फिर दबाव बनाया। इस बार यामीन ने अपने एक साथी को बुला लिया। यामीन दोनों को बाइक पर बैठाकर सुनसान जंगल में ले गया। वहाँ उसने अंजलि की हत्या कर दी।

उत्तराखंड की नैनीताल पुलिस ने अंजलि आर्य के गायब होने की गुत्थी सुलझाते हुए उसके प्रेमी यामीन को गिरफ्तार कर लिया है। मोहम्मद यामीन अहमद ने शादी का दबाव बानने पर अंजलि की गला रेतकर हत्या कर दी थी। युवती के गायब होने के 24 दिन बाद उसका सड़ा-गला शव भी बरामद कर लिया है।

नैनीताल के लालकुआं थाना अंतर्गत मोटाहल्दू के खड़कपुर गाँव की रहने वाली अंजलि आर्य 3 अगस्त को कॉलेज के लिए निकली थी, लेकिन लौटकर घर नहीं आई। परिजनों से उसे बहुत खोजा, लेकिन उसका पता नहीं चला। बाद में परिजनों को पता चला कि वह अपने साथ गहने भी लेकर गई। इसके बाद उन्होंने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

मामले की जाँच कर रही पुलिस ने अंजलि के मोबाइल नंबर की CDR खंगाली शुरू कर दी। इस दौरान पता चला कि वह एक नंबर पर लगातार बात कर रही थी। पुलिस ने जब तहकीकात की तो यह नंबर ग्राम बरा निवासी यामीन अहमद का निकला।

पुलिस ने यामीन अहमद को हिरासत में लेकर पूछताछ करनी शुरू कर दी। पिकअप चालक यामीन पूछताछ से टूट गया और उसने 18 साल की अंजलि से अपने प्रेम संबंधों को स्वीकार करते हुए उसकी हत्या करने की बता कबूल की।

यामीन की निशानदेही पर पुलिस ने शक्तिफार्म रोड पर वन विभाग की चौकी से कुछ दूर आगे घने जंगल से अंजलि का सड़ा-गला शव बरामद कर लिया। हत्या के 24 दिन बीत जाने के बाद शव बुरी तरह सड़-गल गया था। उसे कीड़ों ने खा लिया था। उसमें सिर्फ कंकाल ही बचा था।

पूछताछ में यामीन ने पुलिस को बताया कि अंजलि से उसकी मुलाकात सोशल मीडिया साइट पर हुई थी। वहाँ बातचीत करते-करते दोनों के बीच करीबी बढ़ गई। वहीं, कुछ मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा था कि प्रेम की कहानी यामीन के एक मिस्ड कॉल से शुरू हुई थी और वह धीरे-धीरे अंजलि को अपने झाँसे में ले लिया।

धीरे-धीरे दोनों फोन पर घंटों बात करने लगे और मिलने लगे। दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए। बाद में अंजलि यामीन पर शादी का दबाव बनाने लगी, लेकिन यामीन उसे टालता रहा। अंजलि के दबाव को देखकर यामीन ने उसे ठिकाने की प्लानिंग कर ली।

पूछताछ में यामीन ने बताया कि तीन अगस्त को अंजलि किच्छा आकर उसे कॉल किया। वहाँ दोनों मिले। इसके बाद अंजलि ने उस पर शादी का एक फिर दबाव बनाया। इस बार यामीन ने अपने एक साथी सचिन सक्सेना को बुला लिया। यामीन दोनों को बाइक पर बैठाकर सुनसान जंगल में ले गया।

जंगल में पहुँचकर यामीन ने चाकू निकालकर अंजलि का गला रेत दिया। अंजलि वहीं मर गई। वहाँ से निकलकर दोनों अपने घर चले गए। हालाँकि, सचिन ने भी पुलिस को घटना की जानकारी नहीं दी। बाद में यामीन की निशानदेही पर पुलिस ने उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू और अंजलि का पर्स बरामद कर लिया है।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘मोदी के आने से देश बदल गया’: 250 पाकिस्तानी हिंदुओं ने अयोध्या में भगवान राम के किए दर्शन, बोले युधिष्ठिर- सिंध जल्दी बनेगा भारत...

पाकिस्तान में रहने वाले सिंधी समाज 250 लोगों ने अयोध्या में भगवान राम के दर्शन किए और भारत की जमकर तारीफ की।

रोहित वेमुला की मौत की जाँच चलती रहेगी: तेलंगाना पुलिस ने ही जारी की क्लोजर रिपोर्ट, अब वहीं के DGP की घोषणा, रिपोर्ट में...

तेलंगाना के डीजीपी ने कहा कि मृतक रोहित वेमुला की माँ और अन्य लोगों द्वारा व्यक्त किए गए संदेह के कारण मामले में अतिरिक्त जाँच जारी रहेगी।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -