Friday, November 15, 2024
Homeदेश-समाजगंगाधर को ले गए मस्जिद, बीफ खिलाया-खतना कराया और बना दिया सलमान: कॉन्ग्रेस नेता...

गंगाधर को ले गए मस्जिद, बीफ खिलाया-खतना कराया और बना दिया सलमान: कॉन्ग्रेस नेता समेत 5 गिरफ्तार, हर रोज 3 हिंदुओं के धर्मांतरण का दिया था टारगेट

आरोपितों ने गंगाधर को रोज तीन हिंदुओं का धर्मांतरण करने का टारगेट भी दिया था। ऐसा नहीं करने पर फँसाने की धमकी दी थी। इसके लिए आरोपितों ने गंगाधर के हाथ में हथियार थमाकर तस्वीर ले ली थी। अन्य हिंदुओं का धर्मांतरण नहीं करने पर यह फोटो पुलिस को दे देने की धमकी दी गई थी।

कर्नाटक में 26 साल के एक दलित युवक के जबरन इस्लामी धर्मांतरण के मामले में अब तक 5 लोग गिरफ्तार किए गए हैं। इनमें से एक कॉन्ग्रेस का पूर्व पार्षद है। इस मामले में कुल 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह मामला पिछले दिनों तब सामने आया, जब पीड़ित श्रीधर गंगाधर ने पुलिस से खुद को जबरन मुस्लिम बनाए जाने की शिकायत की। गंगाधर मांड्या के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया था कि अत्तावर रहमान उन्हें बेंगलुरु के बनाशंकरी मस्जिद ले गया था। वहाँ उसे इस्लामिक तौर-तरीके सिखाए गए।

उन्होंने बताया था कि उन्हें ‘बीफ’ खाने को मजबूर किया गया। मना करने पर मारपीट की गई। उनका खतना कराया गया। उनका नाम बदलकर मोहम्मद सलमान कर दिया गया। शिकायत के अनुसार आरोपितों ने गंगाधर को रोज तीन हिंदुओं का धर्मांतरण करने का टारगेट भी दिया था। ऐसा नहीं करने पर फँसाने की धमकी दी थी। इसके लिए आरोपितों ने गंगाधर के हाथ में हथियार थमाकर उनकी तस्वीर ले ली थी। अन्य हिंदुओं का धर्मांतरण नहीं करने पर यह फोटो पुलिस को दे देने की धमकी दी गई थी।

मस्जिद ले जाने वाले रहमान को गंगाधर करीब ढाई साल से जानते हैं। आर्थिक मदद के नाम पर रहमान उन्हें फुसलाकर मस्जिद लाया था। रहमान उन्हें पहले बनाशंकरी मस्जिद लेकर गया। वहाँ अजीज साब से मुलाकात करवाई। गंगाधर के अनुसार मस्जिद में अजीज ने हिंदू देवी-देवताओं के बारे में कई तरह की गलत बातें की। इसके बाद उन्हें बेंगलुरु, तिरुपति और आसपास के क्षेत्रों की कई मस्जिदों में ले जाया गया। कुरान और नमाज पढ़ने तथा इस्लामी तरीके सीखने को मजबूर किया गया।

इस मामले में गिरफ्तार आरोपितों में 55 साल का पूर्व पार्षद अंसार पाशा भी है। वह कॉन्ग्रेस से जुड़ा हुआ है। वह स्थानीय विधायक का करीबी भी बताया जाता है। अंसार के दोस्त नयाज पाश और अजीज साब की भी गिरफ्तारी हुई है। अन्य दो गिरफ्तार आरोपितों की पहचान अत्तावर रहमान और शब्बीर खान के तौर पर हुई है।

गिरफ्तार आरोपित न्यायिक हिरासत में भेज दिए गए हैं। इस संबंध में सबसे पहले 12 लोगों के खिलाफ 9 सितंबर को हुबली में मामला दर्ज किया गया था। अक्टूबर के पहले सप्ताह में केस बनाशंकरी पुलिस को ट्रांसफर किया गया था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

5000 भील योद्धा, गुरिल्ला युद्ध… और 80000 मुगल सैनिकों का सफाया: महाराणा प्रताप ने पूंजा भील को ऐसे ही नहीं दी थी राणा की...

आज हल्दीघाटी के युद्ध के नतीजे महाराणा प्रताप की तरफ झुकते दिखते हैं, तो उसके पीछे राणा पूंजा जैसे वीरों का अतुलनीय योगदान है।

‘वोट जिहाद’ के ₹100+ करोड़ वाले केस में ED ने मारे छापे, गुजरात-महाराष्ट्र में हुई तलाशी: सिराज अहमद पर है गड़बड़ी का आरोप

भाजपा ने इस पैसे का इस्तेमाल वोट जिहाद के लिए किए जाने का शक जताया है। भाजपा नेता किरीट सोमैया ने इस मामले में को लेकर चुनाव आयोग को एक पत्र भी लिखा है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -