Tuesday, May 7, 2024
Homeदेश-समाज'कैश में दो पैसे - गालियाँ बकते हुए Ola ड्राइवर परवेज ने पीटा, हाथ...

‘कैश में दो पैसे – गालियाँ बकते हुए Ola ड्राइवर परवेज ने पीटा, हाथ में फ्रैक्चर-निकलने लगा खून’: मुंबई पुलिस ने दर्ज की FIR, वीडियो आया सामने

वरुण ड्राइवर से ओला मनी से न जाने की वजह पूछ रहे हैं लेकिन ड्राइवर सिर्फ उनकी वीडियो बना रहा है। वीडियो में परवेज की स्कूटी भी दिखाई दे रही है।

‘Square Feat India’ के संस्थापक व पत्रकार वरुण सिंह ने एक ओला बाईक ड्राइवर पर अपने साथ मारपीट का आरोप लगाया है। आरोपित ड्राइवर का नाम परवेज बताया जा रहा है। वरुण सिंह ने घटनाक्रम का वीडियो भी अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए मुंबई पुलिस से शिकायत की है। पुलिस ने FIR दर्ज कर के जाँच शुरू कर दी है। ओला कंपनी ने भी इस मामले में ड्राइवर के व्यवहार को गलत बताते वरुण से माफ़ी माँगी है। घटना शुक्रवार (9 दिसंबर, 2022) की है।

वरुण द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में ओला ड्राइवर परवेज उनकी वीडियो बना रहा है। 29 सेकेंड के उस वीडियो में वरुण ड्राइवर पर ओला मनी के बजाए कैश पेमेंट देने के लिए कहे जाने का आरोप लगा रहे हैं। वरुण ड्राइवर से ओला मनी से पेमेंट न किए जाने की वजह पूछ रहे हैं लेकिन ड्राइवर सिर्फ उनकी वीडियो बना रहा है। वीडियो में परवेज की स्कूटी भी दिखाई दे रही है।

वरुण का कहना है कि उन्होंने फीनिक्स मॉल से कहीं जाने के लिए ओला बुक की थी। इस दौरान परवेज ने कैश में जाने की बात कही तो उन्होंने उसका फोटो खींच लिया। अपने ट्वीट में वरुण ने बुकिंग लोकेशन भी शेयर की है। वरुण द्वारा बुक की गई गाडी का नंबर MH 03 CF 4420 है। उसके 84 रुपए भाड़ा दिखाई दे रहा है।

1:43 मिनट के एक अन्य वीडियो में वरुण ने आरोपित ड्राइवर परवेज पर 5 बार अपनी पिटाई का आरोप लगाया है। एक राहगीर महिला ने हस्तक्षेप की भी कोशिश की। वरुण ने वीडियो में कहा कि उनके हाथों में फैक्चर हो गया है और खून भी निकल रहा है। आस-पास के लोगों ने पुलिस को बुलाने की सलाह भी दी। इस पूरी वीडियो में परवेज लगातार बहस करता सुनाई दे रहा है। इस पूरी बहस में आरोपित परवेज वरुण सिंह से किसी को भी बुलाने और बिलकुल भी न डरने का ताव दे रहा है।

वरुण सिंह ने अपने अन्य ट्वीट में जानकारी दी है कि परवेज द्वारा किए गए हमले के बाद वो अस्पताल गए। वहाँ उन्होंने इलाज करवाने के बाद पुलिस स्टेशन का रुख किया। एक ट्वीट में उन्होंने जानकारी दी है कि उनका केस पुलिस ने दर्ज कर लिया। वरुण सिंह ने यह भी कहा कि उन पर ओला ड्राइवर परवेज उन पर गाली देने का आरोप लगा रहा था जो सरासर गलत है।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘बिना एक शब्द बोले गालियाँ सहता हूँ, फिर भी कहते हैं तानाशाह’: ‘टाइम्स नाउ’ से इंटरव्यू में माँ को याद कर भावुक हुए PM...

"कॉन्ग्रेस वाले सभी सरकारी निर्णयों में वो झूठ फैलाते हैं क्योंकि उनको लगता है कि ये तो होता ही चला जा रहा है और वो रोक नहीं सकते हैं तो कन्फ्यूजन पैदा करते हैं, ताकि लोगों को भड़का सकें।"

भगवान गणेश की प्रतिमा लेकर तीसरी बार अंतरिक्ष के लिए उड़ान भरेंगी सुनीता विलियम्स, इससे पहले लेकर गई थीं भगवद्गीता: कहा – मैं आध्यात्मिक...

सुनीता विलियम्स ने कहा कि वो इस कमर्शियल क्रू फ्लाइट में अपने साथ भगवान गणेश की प्रतिमा लेकर जा रही हैं क्योंकि वो उनके लिए 'गुड लक चार्म' हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -