झारखंड के जमशेदपुर में हिंसा के बाद धारा 144 लागू कर दी गई है। इंटरनेट बंद कर दिया गया है। सोमवार (10 अप्रैल 2023) की सुबह सुरक्षा बलों ने फ्लैग मार्च किया। विश्व हिंदू परिषद (VHP) के अनुसार इफ्तार पार्टी से निकली नकाबपोश भीड़ ने रविवार को एक मंदिर को निशाना बनाया। आगजनी की। इसके बाद हिंसा भड़की। इस इफ्तार पार्टी का आयोजन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) की ओर से किए जाने का दावा किया गया है।
आरोप है कि हिंसक भीड़ ने एक मंदिर को निशाना बनाया। आसपास की 2 दुकानों में आगजनी और पत्थरबाजी की। एक ऑटोरिक्शा को भी आग के हवाले कर दिया गया है। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। मौके पर भारी फ़ोर्स की तैनाती की गई है। हिन्दू संगठनों ने प्रशासन पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना जमशेदपुर के शास्त्री नगर का है। हिंसा के दौरान मजहबी नारे लगने का दावा किया जा रहा है। विवाद की शुरुआत शनिवार को एक धार्मिक झंडे पर माँस का टुकड़ा बाँधने से हुई थी। हिंदू संगठनों ने झंडे को अशुद्ध करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया और आरोपितों पर कड़ी कार्रवाई की माँग की। हिन्दू संगठनों के विरोध-प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही दूसरे पक्ष के लोग भी एकजुट होने लगे। लेकिन पुलिस ने बीच में पड़ मामले को शांत करवा दिया था।
#WATCH | Security forces conduct flag march in Jamshedpur’s Kadma police station area following an incident of stone pelting and arson, in Jharkhand
— ANI (@ANI) April 10, 2023
Section 144 CrPc is enforced in the area and mobile internet is temporarily banned. pic.twitter.com/NhPnWtkQhR
रविवार की हुई हिंसा से सबसे अधिक प्रभावित बताए जा रहे कदमा इलाके में इंटरनेट बैन कर दिया गया है। कुछ क्षेत्रों में धारा 144 लागू की गई है। जमशेदपुर के SSP प्रभात कुमार ने कुछ लोगों के हिरासत में लेने और हालात काबू में होने की जानकारी दी है। जमशेदपुर की DC ने सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की भ्रामक और भकड़ाऊ बातें न शेयर करने की अपील की है।
सभी शहर वासियों से तथा जिलावासियों से अपील है कि कुछ असामाजिक तत्व द्वारा सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की कोशिश की जा रही है । इस आलोक में पुलिस बल, मजिस्ट्रेट, QRT, RAF, Anti Riot resouces तैनात की गई है । प्रशासन स्थिति पर नजर रखे हुए है एवं किसी भी प्रकार की असामाजिक हरकत pic.twitter.com/rrZMj9qSrL
— DC East Singhbhum (@DCEastSinghbhum) April 9, 2023
JMM की इफ्तार पार्टी से निकले पत्थरबाज
ऑपइंडिया को VHP के जमशेदपुर जिला पदाधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि 9 मार्च को हिंसा के दौरान निशाना बने मंदिर के बगल वाले मोहल्ले में JMM के पवन कुमार और बब्बन राय नाम के 2 नेताओं ने इफ्तार पार्टी रखी थी। उनका दावा कि इसी इफ्तार पार्टी से निकली भीड़ ने चेहरे पर नकाब पहन कर पहले मंदिर पर पत्थरबाजी की और बाद में आसपास की दुकानों में आग लगा दी।
ऑपइंडिया से बात करते हुए संजीव कुमार ने प्रशासन पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि हिंदुओं को जिला प्रशासन ने रामनवमी पर DJ आदि नहीं बजाने की चेतावनी दी थी। DJ सीज भी किए गए। शनिवार को मंदिर के झंडे पर माँस की थैली लटका दी गई थी।
संजीव कुमार ने बताया, “ईद आने की वजह से प्रशासन दूसरे पक्ष के लोगों पर कार्रवाई में संकोच कर रहा है। हिन्दू पक्ष से लगभग 10 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जिसमें VHP प्रचार प्रमुख उत्तम दस और बजरंग दल नगर संयोजक शामिल हैं। कई अन्य हिन्दू नेताओं की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है। हिन्दू ही आसान टारगेट है यहाँ।”