आजकल जमीन के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी राजनीतिक दल लड़ते-भिड़ते रहते हैं। इसी क्रम में मणिपुर में दो समुदायों के बीच हो रही हिंसा के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घसीटते हुए पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी पार्टी TMC (तृणमूल कॉन्ग्रेस) ने अपने आधिकारिक हैंडल से एक पोस्टर जारी किया। ये पोस्टर क्रिस्टोफर नोलन की हलियाँ फिल्म ‘Oppenheimer’ पर बना हुआ है। बता दें कि ये फिल्म परमाणु बम के जनक कहे जाने वाले रॉबर्ट जे ओपेनहाइमर पर आधारित है।
इस पोस्टर में फिल्म के लीड एक्टर सिलियन मर्फी वाले गेटअप में एडिट कर के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगा दी गई है। साथ ही उनके अलावा केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों और महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मणिपुर के मुख्यमंत्री N बीरेन सिंह और राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की अध्यक्ष रेखा शर्मा का नाम लिखा हुआ है। पोस्टर में बैकग्राउंड में बम फूटते हुए दिखाए गए हैं। साथ ही इसे ‘Modenheimer’ नाम दिया गया है।
टैगलाइन के रूप में लिखा है – “मणिपुर को तबाह करने के पीछे यही व्यक्ति है।” साथ ही लिखा है – “NDA द्वारा एक फिल्म।” हालाँकि, इस पर पलटवार करने में भाजपा ने भी देर नहीं लगाई। ‘डॉ श्यामा प्रसाद मुर्खजी रिसर्च फाउंडेशन’ के चेयरमैन एवं ट्रस्टी अनिर्बन गांगुली ने तुरंत एक पोस्टर ट्वीट किया, जिसमें ममता बनर्जी को युगांडा के क्रूर तानाशाह ईदी अमीन के रूप में दिखाया गया है। इसमें उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी, कुणाल घोष, भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में बंद मंत्री पार्था चटर्जी, सोआकत मोल्ला और अराबुल इस्लाम का नाम है।
The I.N.D.I.A. Production brings you ‘Didi Amin’ the story of an ordinary lady who became death, the destroyer of worlds.
— Dr. Anirban Ganguly অনির্বাণ গঙ্গোপাধ্যায় (@anirbanganguly) July 22, 2023
Experience the cacophony of diversion of an absentee protagonist, lost in a cinematic obsession with her Nephew, seemingly oblivious to the suffering of the… https://t.co/uMICOwtJYK pic.twitter.com/fBxvVQMXpJ
इस पोस्टर में TMC की संस्थापक और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को उसी सेना वाले गेटअप में दिखाया गया है, जो ईदी अमीन पहना करता था। साथ ही लिखा है, “I.N.D.I.A. द्वारा एक फिल्म, TMC के साथ कोलैबोरेशन में।” फिल्म का नाम रखा गया है – “दीदी अमीन।” बता दें कि 1971-79 तक युगांडा का राष्ट्रपति रहा ईदी अमीन के बारे में कहा जाता है कि उसके शासनकाल में मरने वालों की संख्या 3 लाख के आसपास थी।