मध्यप्रदेश के भिंड जिले में स्थानीय पत्रकार रीपू धवन से मारपीट की एक वीडियो सोशल मीडिया पर कल (सितंबर 30, 2019) वायरल हुई। वीडियो में दिखा कि दिनदहाड़े कुछ बदमाश पत्रकार को जमीन पर लिटाकर बेरहमी से लगातार मार रहे हैं। पत्रकार लाचार जमीन पर पड़ा है और उसपर चारों ओर से लाठियाँ बरस रही हैं।
Journalists attacked under broad daylight!! In CONgress rules Madhya Pradesh!!
— Srikanth (@srikanthbjp_) September 30, 2019
Presstitute & Gauri Lankesh Liberal Award winner #BhandRavish will consume Fevicol now pic.twitter.com/QJ05V1JyP3
हालाँकि, पूरे मामले की वीडियो कैमरे में कैद हो गई लेकिन देखा जा सकता है कि इन सभी बदमाशों ने अपने मुँह पर कपड़ा बाँधा हुआ था, जिससे इनकी पहचान नहीं हो पा रही है। मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। आगे की जाँच जारी है। अभी तक पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पत्रकार का आरोप है कि उसपर ये हमला कॉन्ग्रेस नेता गोविंद सिंह के आदेश पर हुआ हैं।
गौरतलब है कि ये पहला मामला नहीं है जब मध्यप्रदेश में पत्रकार को बेहरमी से मारा गया हो। इससे पहले मध्यप्रदेश में कॉन्ग्रेस नेता का नाम जबलपुर में पत्रकार पर हुए हमले में भी आया था। जहाँ कॉन्ग्रेस नेता एवं बिल्डर सत्यम जैन और मयूर जैन ने पत्रकार आलोक दिवाकर पर जानलेवा हमला किया था और उन्हें बुरी तरह मारा था।
इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हुई थी। जिसमें देखा जा सकता था कि पत्रकार को मारने के बाद किस तरह उसे नग्न किया गया। अंत में हालत ऐसी कर दी गई कि पत्रकार सड़क पर नंगा पड़ा रहा और उसका खून बहता रहा।
बाद में पता चला कि इस हमले का कारण ये था कि दिवाकर ने सत्यम जैन के ख़िलाफ़ कोई नकारात्मक रिपोर्ट लिख दी थी। जिस कारण उसे घर लौटते समय बेरहमी से मारा गया।
वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग आश्चर्य व्यक्त कर रहे हैं कि दिनदहाड़े पत्रकार के पीटे जाने के बाद भी बात-बे-बात पर शोर मचाने वाली लिबरल गैंग मौन है क्योंकि यहाँ शासन कॉंग्रेस का है, सत्ता में कमलनाथ और आरोपित कॉन्ग्रेस नेता गोविंद सिंह। लोगों ने जल्द से जल्द आरोपितों पर कार्रवाई की अपील की है।