Thursday, May 16, 2024
Homeदेश-समाजअर्जुन के लिए हिंदू बनी मुस्कान अली, अगस्त मुनि आश्रम में लिए फेरे: अब...

अर्जुन के लिए हिंदू बनी मुस्कान अली, अगस्त मुनि आश्रम में लिए फेरे: अब तक 85 मुस्लिम लड़कियों ने घर वापसी कर की है शादी

मुस्कान ने बताया कि तीन तलाक और हलाला जैसी बातों से डर लगता था। अब हिंदू धर्म अपनाने से इस्लाम की कुरीतियों से मुक्ति मिल गई है, डर निकल गया है। उन्होंने अपने परिवार से जान का खतरा बताया है।

बदायूँ के अर्जुन सागर के प्यार में 18 साल की मुस्कान अली अब मुस्कान सागर बन गई हैं। दरअसल, मुस्लिम परिवार से आने वाली मुस्कान ने गुरुवार (14 अगस्त, 2023) रात में हिन्दू धर्म अपनाकर बरेली के मणिनाथ स्थित अगस्त मुनि आश्रम में हिंदू रीति रिवाज से अपने प्रेमी अर्जुन के साथ सात फेरे लेकर विवाह बंधन में बँध गईं। आश्रम के आचार्य पंडित केके शंखदार ने पहले दोनों का गंगाजल से शुद्धिकरण किया, और उसके बाद मंत्र उच्चारण कर हिंदू रीति रिवाज से शादी कराई। इस अवसर पर मुस्कान ने कहा कि उसने अपनी मर्जी से हिन्दू धर्म अपनाया है।

2 साल पहले हुई थी दोस्ती

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बदायूँ जिले के गुराई गाँव की निवासी मुस्कान अली पुत्री हम सफर आठवीं पास हैं। और इसी माह बालिग हुई हैं। मुस्कान अली से मुस्कान सागर बनी लड़की का कहना है कि बदायूँ के अर्जुन सागर मोहल्ला नाहर खाँ नई बस्ती लालपुर में अर्जुन अपने रिश्तेदारी में आता था। यहीं दोनों की दो साल पहले मुलाकात हुई। फिर यह दोस्ती प्यार में बदल गई। 

आश्रम में विवाह के बाद दोनों ने कहा कि हमें शांति से जीने दिया जाए। पेशे से टेम्पो ड्राइवर अर्जुन ने कहा कि वह मुस्कान को पूरा सम्मान देंगे। वहीं इस मामले में आचार्य ने बताया कि दोनों के बालिग होने और विवाह संबंधी सभी औपचारिकता पूरी होने के बाद ही विवाह कराया गया है।

आजीवन हिन्दू ही रहूँगी 

अर्जुन से विवाह के लिए हिन्दू बनीं मुस्कान का कहना है कि अब आजीवन हिंदू ही रहूँगी। यह बात मुस्कान ने आचार्य को दिए गए शपथ पत्र में कही है। जिसने अपना नया नाम मुस्कान सागर रख लिया।

परिवार से जान का खतरा

कहते हैं कि दो साल पहले जब प्यार परवान चढ़ा तो अर्जुन और मुस्कान ने साथ जीने-मरने की कसमें खा लीं, लेकिन उनके प्यार के आड़े मुस्कान अली की मजहब दीवार बन कर खड़ी हो गई। क्योंकि अर्जुन हिन्दू थे। ऐसे में मुस्कान अली के परिवार वाले शादी कराने को तैयार नहीं थे। 

रिपोर्ट के अनुसार, जब घरवाले शादी कराने को तैयार नहीं हुए तो अर्जुन और मुस्कान दोनों ने घर छोड़कर शादी करने का फैसला कर लिया। मुस्कान ने बताया कि तीन तलाक और हलाला जैसी बातों से डर लगता था। मुस्कान ने बताया कि उसकी हिंदू धर्म में पहले से ही आस्था थी। हिंदू धर्म अपनाने से इस्लाम की कुरीतियों से मुक्ति मिल गई है, डर निकल गया है। मुस्कान का कहना है, “मुझे मेरे परिवार से जान का खतरा है, वह हम दोनों को कभी भी मार सकते हैं।”

हालाँकि, जान के खतरे को देखते हुए शुक्रवार (15 सितम्बर, 2023) को आईजी से भी शिकायत कर सुरक्षा की गुहार लगाई है। मुस्कान सागर का कहना है कि यदि हम दोनों के साथ कोई घटना होती है तो इसके लिए मेरे परिवार वाले जिम्मेदार होंगे।

9 साल में 85 मुस्लिम लड़कियों की हिंदू लड़कों से शादी

बता दें कि पंडित केके शंखदार पिछले 9 साल में 85 मुस्लिम लड़कियों की हिंदू लड़कों से शादी करा चुके हैं। इससे पहले 5 साल के लम्बे इंतजार और संघर्षों के बाद आकाश और इकरा बी का विवाह भी इसी आश्रम में हुआ था। 8 सितम्बर, 2023 को अगस्त मुनि आश्रम में ही शुद्धिकरण के बाद इकरा बी प्रीति बन गई थीं। इस मामले में भी इकरा बी नाम की एक मुस्लिम लड़की ने अपने प्‍यार के लिए न सिर्फ हिन्‍दू धर्म अपनाया था बल्कि लम्बा इंतज़ार भी किया।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘वो अभी बात करने की स्थिति में नहीं, सही समय पर बोलेगी’: स्वाति मालीवाल का हाल उनकी माँ ने मीडिया को बताया, CM केजरीवाल...

क्या स्वाति मालीवाल को धमकाया जा रहा है? - इस सवाल के जवाब में उनकी माँ ने कहा कि वो लोग अभी बात करने की स्थिति में नहीं हैं। मीडिया को दिया धन्यवाद।

झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम को ED ने किया गिरफ्तार, PA के नौकर जहाँगीर के घर से मिले थे ₹35 करोड़: पूछताछ के बाद...

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार (15 मई 2024) को झारखंड सरकार में मंत्री आलमगीर आलम को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -