Wednesday, July 2, 2025
Homeफ़ैक्ट चेकमीडिया फ़ैक्ट चेक'मार्च के बाद मोदी सरकार ने नहीं की वैक्सीन की खरीद': मीडिया के झूठ...

‘मार्च के बाद मोदी सरकार ने नहीं की वैक्सीन की खरीद’: मीडिया के झूठ की आँकड़ों से खुली पोल, सीरम ने भी बताया सच

अब तक भारत सरकार सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कोरोना वैक्सीन की 16.54 करोड़ डोज मुफ्त में उपलब्ध करा चुकी है। उन प्रदेशों के पास अभी भी 78 लाख से अधिक डोज उपलब्ध हैं। अगले तीन दिन दिनों में उन्हें और 56 लाख डोज पहुँच जाएगी।

मीडिया का एक धड़ा ये अफवाह फैला रहा है कि भारत सरकार ने कोरोना वैक्सीन की खरीद के लिए लिए निर्माताओं को कोई ऑर्डर ही नहीं दिया है। ‘फ़ोर्ब्स’ से लेकर ‘बिजनेस स्टैण्डर्ड’ तक ने इस तरह की अफवाहें फैलाईं। ‘फ़ोर्ब्स’ ने लिखा कि वैक्सीन निर्माताओं ने चेताया है कि कई महीनों तक वैक्सीन की कमी रह सकती है, ऐसे में भारत सरकार ने नए डोज की खरीद के लिए कोई ऑर्डर दिया ही नहीं है।

वैक्सीन को लेकर फ़ोर्ब्स ने फैलाई अफवाह

उधर ‘बिजनेस स्टैण्डर्ड’ ने भी यही बात दोहराई। उसने लिखा कि अब तक 18-45 आयुवर्ग के लोगों के लिए टीकाकरण की अनुमति मिल गई है, केंद्र सरकार ने वैक्सीन की खरीद के लिए कुछ नहीं किया है। इसने लिखा कि सीरम (SII) या ‘भारत बॉयोटेक’ में से किसी को भी ऑर्डर प्लेस नहीं किया गया है। लिखा कि दोनों कंपनियों को क्रमशः 10 करोड़ और 2 करोड़ वैक्सीन डोजेज के लिए ऑर्डर इससे पहले मार्च में ही दिया गया था।

‘बिजनेस स्टैण्डर्ड’ ने भी फैलाया झूठ

सोशल मीडिया में भी इन ख़बरों के आधार पर खूब झूठ फैलाया गया। लोगों ने सवाल पूछा कि जब भारत में वैक्सीन की कमी है तो फिर नए डोज के लिए कंपनियों को ऑर्डर क्यों नहीं दिया गया?

हालाँकि, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने इन आरोपों को निराधार बताया है। उन्होंने उन ख़बरों पर संज्ञान लिया, जिसमें कहा जा रहा था कि भारत सरकार ने वैक्सीन की खरीद के लिए मार्च के बाद से कोई ऑर्डर नहीं किया है। उन्होंने कहा कि ये मीडिया रिपोर्ट्स एकदम गलत हैं और तथ्यों पर आधारित नहीं हैं। अब आइए आपको बताते हैं कि सच्चाई क्या है। SII को 28 अप्रैल 2021 को ही 1732.5 करोड़ रुपए एडवांस में दिए गए हैं।

इन रुपयों से मई, जून और जुलाई के लिए 11 करोड़ वैक्सीन की डोज की खरीद की गई। मई 3, 2021 तक उनमें से कोविशील्ड वैक्सीन की 8.744 डोज भारत सरकार को SII द्वारा डिलीवर भी की जा चुकी है। इसी तरह ‘भारत बॉयोटेक’ (BBIL) को भी 787.5 करोड़ रुपए उसी दिन दिए गए, ताकि कोवैक्सीन की 2 करोड़ डोज की खरीद हो सके। इनमें से 88.13 लाख कोवैक्सीन डिलीवर भी की जा चुकी है।

इन दोनों ही कंपनियों को 100% एडवांस देकर वैक्सीन बुक की गई। अभी इसे 5 दिन भी नहीं हुए हैं कि मीडिया कहने लगा कि पिछले 2 महीनों से वैक्सीन की खरीद नहीं की जा रही है। अब तक भारत सरकार सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कोरोना वैक्सीन की 16.54 करोड़ डोज मुफ्त में उपलब्ध करा चुकी है। उन प्रदेशों के पास अभी भी 78 लाख से अधिक डोज उपलब्ध हैं। अगले तीन दिन दिनों में उन्हें और 56 लाख डोज पहुँच जाएगी।

भारत सरकार ने कहा है कि वैक्सीन के मूल्यों में परिवर्तन और कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई तेज़ करते हुए केंद्र सरकार अपने कोटे की 50% वैक्सीन की खरीद करेगी और सभी राज्यों को मुफ्त में उपलब्ध कराने की प्रक्रिया जारी रखेगी। इसके बावजूद मीडिया के एक धड़े ने अफवाह फैलाई कि सरकार वैक्सीन नहीं खरीद रही है और राज्यों के साथ सौतेला व्यवहार हो रहा है। SII ने भी सरकार के बयान की पुष्टि की है।

सीरम ने कहा कि वो भारत सरकार के इस बयान की की प्रशंसा करते हुए इसमें दिए गए तथ्यों की पुष्टि करते हैं। SII ने कहा कि वे पिछले साल से ही केंद्र सरकार के साथ मिल कर करीबी से कार्य कर रहा है और समर्थन के लिए धन्यवाद भी देता है। संस्थान ने कहा कि जितना हो सके, उतनी ज़िंदगियाँ बचाने के लिए वैक्सीन का पूर्ण क्षमता के साथ उत्पादन जारी रहेगा। इससे झूठ फैलाने वालों की पोल खुल गई है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

हार्ट अटैक पर बंद हो अब ये भसड़,कोविड वैक्सीन के कारण नहीं हो रहीं अचानक मौतें: ICMR-AIIMS की स्टडी ने बताया- लाइफस्टाइल जैसे कई...

ICMR और NCDC ने 18 से 45 वर्ष की उम्र के युवाओं में अचानक मौतों पर रिसर्च की। पता चला कि कोविड-19 वैक्सीन से अचानक होने वाली मौतों का जोखिम नहीं बढ़ता है।

ब्रेनवॉश ऐसा कि 3 महिलाओं का रेप करने वाले पादरी की ‘दुल्हन’ बनने के लिए माँ-बाप को दुत्कारा, सुबह 5 बजे उठकर 7 घंटे...

लिज़ कैमरून अपनी नई किताब 'कल्ट ब्राइड हाउ आई वाज ब्रेनवाश्ड - एंड हाउ आई ब्रोक फ्री' को लेकर इनदिनों चर्चा में हैं। किताब में पादरी रेप और चर्च की बात की गई है।
- विज्ञापन -