Tuesday, June 24, 2025
Homeफ़ैक्ट चेकसोशल मीडिया फ़ैक्ट चेकST परिवार के 40 लोगों की हुई 'शुद्धि' क्योंकि उनकी लड़की ने SC लड़के...

ST परिवार के 40 लोगों की हुई ‘शुद्धि’ क्योंकि उनकी लड़की ने SC लड़के से कर ली शादी, लेकिन घृणा मनु से लेकर BJP-RSS तक फैलाई गई: जानिए वायरल Video का सच

ओडिशा में 40 सदस्यों वाली जनजातीय परिवार का 'शुद्धिकरण' किया गया। दरअसल परिवार की एक युवती ने दलित वर्ग के लड़के से शादी कर ली थी। सोशल मीडिया ने लोगों को बरगलाया और सवर्णों को खरी खोटी सुनाई।

ओडिशा में 40 सदस्यों वाली जनजातीय परिवार का ‘शुद्धिकरण’ किया गया। दरअसल परिवार की एक युवती ने दलित वर्ग (scheduled caste) के लड़के से शादी कर ली थी। अनुसूचित जनजाति (scheduled tribes )समाज की परंपरा के मुताबिक समाज का कोई व्यक्ति समाज से बाहर शादी नहीं कर सकता है।

शुद्धिकरण में शामिल 40 लोग युवती के परिवार के सदस्य या दूर के रिश्तेदार हैं। ये घटना 19 जून को राज्यगड़ा जिले के बैगानगोडा गाँव में हुई थी।

युवती ने अपने गाँव के एक अनुसूचित जाति के लड़के से शादी कर ली थी। इसके बाद गाँववालों ने पूरे परिवार को समाज से बाहर निकाल दिया। गाँव की पंचायत ने परिवार के 40 सदस्यों को सिर मुंडवाने का फरमान सुनाया। इस दौरान गाँव के देवता के सामने बकरे, सूअर और मुर्गियों की बलि दी गई। अनुष्ठान के बाद समाज को भोज खिलाया गया।

इस पूरे कार्यक्रम में जो खर्च आया वह परिवार को वहन करना पड़ा। सिर मुंडवाने की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि परिवार के दर्जनों सदस्य सिर मुंडवाकर एक साथ खेत में बैठे हैं। इनलोगों ने अपने सिर झुका लिए हैं और कुछ लोग धार्मिक अनुष्ठान कर रहे हैं।

वीडियो सामने आने के बाद प्रशासन ने जाँच के आदेश दिये हैं। स्थानीय बीडीओ बिजय सोई ने मीडियो को कहा कि ब्लॉक स्तर पर एक टीम बनाई गई है जो गाँव पहुँची है और मामले की जाँच कर रही है।

हालाँकि महिला के परिवारवालों ने सरकारी अधिकारियों को कहा है कि समाज के नियम तोड़ने की वजह से उन लोगों ने अपनी मर्जी से ये पूरा अनुष्ठान किया है। उनसे समाज ने कोई जोर-जबरदस्ती नहीं की।

वायरल वीडियो में गलत दावा किया गया

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कई लोगों ने गलत प्रचार किया। कुछ लोगों ने ‘शुद्धिकरण’ को जाति-व्यवस्था से जोड़ा और सवर्णों पर आरोप लगाए।

एक ‘ट्राइबल आर्मी’ नाम की एक्स हैंडल ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि यह मनुवादी वर्चस्व और भारतीय समाज में फैले जातिवाद की खौफनाक तस्वीर पेश करता है। इसमें लिखा गया है कि ये केवल एक परिवार का नहीं, बल्कि पूरे लोकतांत्रिक समानतावदी मूल्य व्यवस्था पर हमला है। इसमें महिला को दूसरी जाति में शादी करने पर पूरे परिवार को ‘सजा’ देती है।

इस हैंडल ने यह आरोप लगाया कि शुद्धिकरण अनुष्ठान सवर्णों ने करवाया। जबकि यह अनुष्ठान परिवार ने अपने जनजातीय समुदाय को खुश करने के लिए किया था। परिवार को किसी जाति विशेष ने मजबूर नहीं किया था।

हैंडल ने जानबूझकर इसे उच्च जातियों द्वारा ‘उत्पीड़न’ के रूप में पेश किया है और जातिवाद के नाम पर जमकर सर्वर्णों को कोसा है।

कुछ अन्य हैंडलों ने जनजातीय समुदाय के ऐसे रीति-रिवाजों के लिए बीजेपी और आरएसएस को दोषी ठहराया है। घटना को लेकर हैंडल ने कहने की कोशिश की है कि यह भाजपा या संघ ही था जिसने परिवार के सदस्यों को शुद्धिकरण अनुष्ठान करने के लिए मजबूर किया।

कुछ मीडिया पोर्टल जैसे ललनटॉप ने अपने हेडलाइन से लोगों को भ्रमित करने की कोशिश की।

दरअसल जातियों का मामला आने पर अक्सर मीडिया, सोशल मीडिया मनुवादी कहते हुए सर्वर्णों को खरी-खोटी सुनाना शुरू कर देते हैं। वे ये तक जानने की जहमत नहीं उठाते है कि घटना में कौन शामिल है? किनके बीच हुई है? क्या वजह है?

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

लोगों को खूब पता है किसे कहते हैं ‘इराज’, पर आपकी ‘चाराबुद्धि’ ही समझने को नहीं है तैयार: तेजस्वी यादव ने हिंदुओं को कोसते...

संस्कृति विशेषज्ञ नित्यानंद मिश्रा ने यूट्यूब वीडियो में बताया कि 'इराज' कामदेव का नाम है, हनुमान जी का नहीं।

‘मैं दक्षिण एशियाई नहीं, भारतीय हूँ’: ब्रिटेन में ‘ग्रूमिंग जिहाद’ कर रहे पाकिस्तानियों की पहचान पर ‘नकाब’ डाल रही पश्चिमी मीडिया, यह भारत की...

पश्चिमी मीडिया बार-बार 'दक्षिण एशिया' शब्द का इस्तेमाल कर भारत की सफलता को बांटने और पाकिस्तान की असफलताओं को छिपाने की कोशिश करता है।
- विज्ञापन -