Friday, October 4, 2024
Homeविविध विषयमनोरंजनएकता कपूर ने माँगी माफी, डिलीट किया सीन: वेब सीरिज XXX 2 में सेना...

एकता कपूर ने माँगी माफी, डिलीट किया सीन: वेब सीरिज XXX 2 में सेना और वर्दी का बनाया था मजाक

भारतीय सेना को अपमानित करने के आरोप में बिग बॉस-13 के प्रतिभागी रहे विकास पाठक उर्फ हिंदुस्तानी भाऊ ने प्रोड्यूसर एकता कपूर और उनकी माँ शोभा कपूर के खिलाफ मुंबई के खार पुलिस थाने में FIR दर्ज करवाई थी। भाऊ ने आरोप लगाया कि एकता कपूर ने अपनी वेब सीरीज में देश के जवान और उसकी वर्दी का मजाक बनाया है।

ALTBalaji की संस्थापक और प्रोड्यूसर एकता कपूर ने बताया कि वेबसीरीज ‘XXX: Uncensored 2’ से भारतीय सेना और वर्दी का अपमान करने वाला सीन डिलीट कर दिया है। हालाँकि उन्होंने सोशल मीडिया पर किए गए ट्रोल को बुरा अनुभव बताया।

बालाजी टेलीफिल्म्स ने कहा कि उनकी कंपनी भारतीय सेना का “काफी सम्मान” करती है। साथ ही उन्होंने अनजाने में उनकी भावना को आहत करने के लिए माफी भी माँगी।

एकता कपूर ने बयान में कहा, “व्यक्तिगत तौर से और एक संगठन के रूप में, हम भारतीय सेना के प्रति गहरा सम्मान रखते हैं। हमारी भलाई और सुरक्षा में उनका योगदान बहुत बड़ा है। हमने उस दृश्य को पहले ही डिलीट कर दिया है जिसके बारे में बात की जा रही है। हमारी तरफ से एक्शन ले लिया गया है। हम अनजाने में किसी की भावना आहत करने के लिए माफी माँगते हैं। ट्रोल्स द्वारा बयानबाजी करने और रेप की धमकी देने की हम कतई सराहना नहीं करते हैं।”

एक वीडियो में एकता कपूर ने खुलासा किया है कि वेब सीरीज से विवादास्पद सामग्री को हटा दिया गया है और सेना के अधिकारियों की पत्नियों से माफी भी माँग ली गई है।

गौरतलब है कि भारतीय सेना को अपमानित करने के आरोप में बिग बॉस-13 के प्रतिभागी रहे विकास पाठक उर्फ हिंदुस्तानी भाऊ ने प्रोड्यूसर एकता कपूर और उनकी माँ शोभा कपूर के खिलाफ मुंबई के खार पुलिस थाने में FIR दर्ज करवाई थी। भाऊ ने आरोप लगाया कि एकता कपूर ने अपनी वेब सीरीज में देश के जवान और उसकी वर्दी का मजाक बनाया है। बता दें कि शिकायत दर्ज कराने के बाद हिन्दुस्तानी भाऊ के पास बड़े-बड़े लोगों के फोन आने लगे थे।

इसके बाद हरियाणा और उत्तर प्रदेश में भी एकता कपूर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी। यह शिकायत शहीद कल्याण फाउंडेशन के अध्यक्ष मेजर टीसी राव ने पालम विहार थाने में करवाई थी। उन्होंने कहा था, “यह बेहद आपत्तिजनक है और यह हमारे सशस्त्र बलों का मनोबल गिरा सकती है। ‘ट्रिपल एक्स-2’ में ऐसे दृश्य भी हैं, जिनमें सैन्य पुरुषों की वर्दी में अशोक की प्रतिमा और ताज के प्रतीक फटे हुए हैं। यह हमारे सशस्त्र बलों और सैन्य कर्मियों का अपमान है।”

वहीं मध्य प्रदेश के इंदौर में एकता कपूर के खिलाफ एक और शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसमें कहा गया था कि उनकी नई वेब सीरीज में हिंदू देवताओं के साथ ही सेना का अपमान किया गया है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

गिर सोमनाथ में बुलडोजर कार्रवाई रोकने से हाई कोर्ट का इनकार, प्रशासन ने अवैध मस्जिदों, दरगाह और कब्रों को कर दिया था समतल: औलिया-ए-दीन...

गुजरात हाई कोर्ट ने 3 अक्टूबर को मुस्लिमों की मस्जिद, दरगाह और कब्रों को तोड़ने पर यथास्थिति बरकरार रखने का आदेश देने से इनकार कर दिया।

इतना तो गिरगिट भी नहीं बदलता रंग, जितने विनेश फोगाट ने बदल लिए

विनेश फोगाट का बयान सुनने के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है कि राजनीति में आने के बाद विनेश कितनी सच्ची और कितनी झूठी हो गई हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -