Tuesday, June 17, 2025
Homeविविध विषयमनोरंजन'बिन शादी के माँ बनोगी तो भी दिक्कत नहीं': जया बच्चन ने रिलेशनशिप पर...

‘बिन शादी के माँ बनोगी तो भी दिक्कत नहीं’: जया बच्चन ने रिलेशनशिप पर नातिन को दिया ज्ञान, कहा- सिर्फ प्यार नहीं, शारीरिक संबंध जरूरी

जया बच्चन कहती हैं, "लोगों को ये मुझसे सुनना बहुत आपत्तिजनक लगेगा लेकिन फिजिकल अट्रैक्शन और कंपैटिबिलिटी बहुत ज्यादा जरूरी होती है। हमारे समय में हम एक्सपेरिमेंट नहीं कर सकते थे। लेकिन आज की पीढ़ी ये सब करती है और उन्हें क्यों नहीं करना चाहिए?"

बॉलीवुड अभिनेत्री जया बच्चन ने अपनी नातिन नव्या के पॉडकॉस्ट ‘द हेल नव्या’ पर बात करते हुए हाल में पहले के समय में रिलेनशिप और अब के टाइम के रिलेशनशिप पर बात की। उन्होंने कहा कि किसी भी रिश्ते में शारीरिक आकर्षण बहुत ज्यादा जरूरी होता है। रिश्ता सिर्फ प्यार, साफ हवा और अडजस्टमेंट पर नहीं चलता। उन्होंने इस पॉडकास्ट में 18 मिनट के बाद वाले स्लॉट में अपनी यह बात रखी। उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें इस बात से कोई दिक्कत नहीं अगर नव्या नवेली नंदा बिना शादी के बच्चा करना चाहें।

जया बच्चन कहती हैं, “लोगों को ये मुझसे सुनना बहुत आपत्तिजनक लगेगा लेकिन फिजिकल अट्रैक्शन और कंपैटिबिलिटी बहुत ज्यादा जरूरी होती है। हमारे समय में हम एक्सपेरिमेंट नहीं कर सकते थे। लेकिन आज की पीढ़ी ये सब करती है और उन्हें क्यों नहीं करना चाहिए? इसी से रिश्ते लंबे चलते हैं। अगर शारीरिक संबंध नहीं है तो रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चलने वाला। आप प्यार, ताजी हवा और अडजस्टमेंट के भरोसे रिश्ता नहीं निभा सकते। मुझे लगता है कि ये बहुत जरूरी है।”

जया बच्चन ने ये भी कहा कि उनकी पीढ़ी ऐसा नहीं कर सकती थी लेकिन अब की युवा पीढ़ी, श्वेता की पीढ़ी, नव्या की पीढ़ी ऐसा कर सकती है। अगर आपके बीच शारीरिक संबंध हैं और उसके बाद भी आपको लग रहा है कि यह रिश्ता आगे नहीं चलेगा तो आप चीजों को बदल सकते हैं

इस बातचीत में उन्होंने शादी और बच्चों पर भी बात की। उन्होंने कहा, “आजकल के रिश्तों में इमोशन्स और रोमांस की कमी होती है। मुझे लगता है कि आपको अपने सबसे अच्छे दोस्त से शादी करनी चाहिए। आपके पास एक अच्छा दोस्त होना चाहिए। आपको डिस्कस करना चाहिए। आपको कहना चाहिए- ‘हो सकता है कि मैं आपके साथ एक बच्चा पैदा करना चाहती हूँ, क्योंकि मैं आपको पसंद करती हूँ। मुझे लगता है कि आप अच्छे हैं तो चलिए शादी करते हैं, क्योंकि यही समाज का कहना है।’ मुझे कोई समस्या नहीं है अगर आपके बिना शादी के भी बच्चा हो। मुझे सच में कोई प्रॉब्लम नहीं है।”

उल्लेखनीय है कि जया बच्चन अक्सर कैमरा देख भड़कने के कारण मीडिया में चर्चा का कारण बनती हैं। कुछ दिन पहले भी पैपराजी को डाँटते हुए उनकी वीडियो वायरल हुई थी। उनका कहना था कि आखिर कैमरा लेकर कैसे किसी की भी जिंदगी में दखलअंदाजी दी जा सकती है। उस दौरान भी वह अपनी नातिन नव्या नवेली के साथ देखी गई थीं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

डियर खान सर, 4 बजे तक 1.5 GB डाटा फूँक देने वाली पीढ़ी ने ही आपको बनाया है… सवाल पूछने के उसके साहस पर...

स्मिता प्रकाश के साथ पॉडकास्ट में छात्रों के 'खान सर' ने उसी पीढ़ी को खारिज करने की कोशिश की है, जिसने डाटा फूँक कर फैसल खान को 'खान सर' बनाया है।

ममता सरकार की नई OBC आरक्षण लिस्ट पर हाई कोर्ट ने लगाई रोक, 76 जातियाँ की थी शामिल: भाजपा ने बताया- इनमें 67 मुस्लिमों...

कलकत्ता हाई कोर्ट ने पश्चिम बंगाल में OBC आरक्षण की नई सूची जारी करने पर रोक लगा दी है। यह सूची राज्य की ममता बनर्जी सरकार ने बनाई है।
- विज्ञापन -