Sunday, December 21, 2025
Homeविविध विषयमनोरंजनमूवी माफियाओं के पसंदीदा बने रहने के लिए बॉलीवुड में बाहर से आए भी...

मूवी माफियाओं के पसंदीदा बने रहने के लिए बॉलीवुड में बाहर से आए भी करते हैं चापलूसी: कंगना ने तापसी को घेरा

"बॉलीवुड में बाहर से आए तमाम चापलूस कंगना की शुरू की गई मुहिम को रास्ते से भटकाना चाहते हैं। वह मूवी माफियाओं के पसंदीदा बने रहना चाहते हैं, ऐसे लोग कंगना पर हमले करके फिल्म और पुरस्कार लेते हैं। तुम्हें शर्म आनी चाहिए तापसी, तुम कंगना के संघर्षों का फल ले रही हो और उसी के खिलाफ गुटबाज़ी में शामिल भी हो रही हो।"

कभी अपने बयानों और कभी अपने अभिनय को लेकर चर्चा में बनी रहने वाली अभिनेत्री कंगना रनौत एक बार फिर सुर्ख़ियों में हैं। पिछले कई दिनों से उन्होंने बॉलीवुड पर हावी नेपोटिज्म के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। इस दौरान कंगना ने तमाम दिग्गज कलाकारों पर आरोप लगाते हुए खुल कर विरोध किया।

कंगना रनौत के निशाने पर इस बार हैं बॉलीवुड की एक और मशहूर अभिनेत्री तापसी पन्नू। कंगना का आरोप है कि कुछ बाहरी लोग भी बॉलीवुड के भीतर मूवी माफिया को बढ़ावा दे रहे हैं। 

पिछले कुछ समय में कंगना ने बॉलीवुड से जुड़े तमाम लोगों का नाम लेते हुए उन्हें मूवी माफिया करार दिया था। इसी कड़ी में उन्होंने तापसी पन्नू पर आरोप लगाते हुए कहा कि बाहरी होने के बावजूद वह मूवी माफियाओं का साथ दे रही हैं।

कंगना के ट्वीटर हैंडल ‘टीम कंगना’ से किए गए ट्वीट में यह लिखा था, “बॉलीवुड में बाहर से आए तमाम चापलूस कंगना की शुरू की गई मुहिम को रास्ते से भटकाना चाहते हैं। वह मूवी माफियाओं के पसंदीदा बने रहना चाहते हैं, ऐसे लोग कंगना पर हमले करके फिल्म और पुरस्कार लेते हैं। इतना ही नहीं, वह एक महिला को सार्वजनिक तौर पर परेशान करने में दूसरों की मदद कर रहे हैं। तुम्हें शर्म आनी चाहिए तापसी, तुम कंगना के संघर्षों का फल ले रही हो और उसी के खिलाफ गुटबाज़ी में शामिल भी हो रही हो।”

इसके कुछ ही समय बाद तापसी ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया। ऐसा माना जा रहा है कि कंगना के ट्वीट के ठीक 2 घंटे बाद किए गए इस ट्वीट में तापसी ने उनको ही जवाब दिया है।

तापसी ने अपने ट्वीट में दो मोटिवेशनल संदेश साझा करते हुए लिखा, “कुछ चीज़ें मेरा पीछा कभी नहीं छोड़ने वाली हैं, विशेष रूप से बीते कुछ महीने। इन्होंने मुझे ज़िंदगी को नए सिरे से देखना सिखाया। जिसकी वजह से मुझे अपनी जिंदगी में काफी शांति और दृष्टिकोण मिला, इसलिए मैं यह साझा कर रही हूँ।”

इसके कुछ समय पहले भी कंगना रनौत और तापसी पन्नू के बीच विवाद सतह पर नज़र आ चुके हैं। पिछले विवाद में कंगना की बहन रंगोली चंदेल ने तापसी पन्नू को कंगना की ‘सस्ती कॉपी’ कहा था और फिर तापसी ने इसका जवाब दिया था। तब तापसी ने कहा था कि वह ऐसे लोगों और ऐसी बातों का जवाब देकर अपना वक्त नहीं बर्बाद करना चाहती हैं। ऐसे लोगों का जवाब न देने से बेहतर और कुछ नहीं हो सकता है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

गाय काटने से इनकार किया तो मुस्लिमों ने जनजातीय युवक की कुल्हाड़ी से कर दी हत्या, पुलिस ने हसन-हुसैन को किया गिरफ्तार: गुजरात के...

गुजरात के डाभेल गाँव में गाय काटने से इनकार पर जनजातीय युवक दीपक की पिटाई की गई, इलाज के दौरान मौत, पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया।

सरकार की प्रतिबद्धता, लोगों की ‘चिंता’ और अरावली पर भ्रम: जानें- सुप्रीम कोर्ट के जिस 100 मीटर वाले फैसले पर हुआ विवाद, क्या है...

सोशल मीडिया पर दावा है कि अरावली अब सुरक्षित नहीं रही जबकि सरकार कह रही है कि डर बेकार है। सुप्रीम कोर्ट का 100 मीटर वाला फैसला समझें?
- विज्ञापन -