Saturday, March 29, 2025
Homeविविध विषयमनोरंजन'अली मर्चेंट ने बाथरूम में मास्टरबेशन कर दिया, सब कुछ वहीं पर पड़ा हुआ...

‘अली मर्चेंट ने बाथरूम में मास्टरबेशन कर दिया, सब कुछ वहीं पर पड़ा हुआ था’: बोलीं अभिनेत्री – इतनी लड़कियों के साथ रहते हो…

...इसके बाद मंदाना रुक जाती हैं और प्राइवेट स्पेस में जाकर पूरी बात बताने के लिए करती हैं, लेकिन शो की होस्ट कंगना उनसे सभी के सामने अपनी बात साफ करने के लिए कहती हैं।

रिएलिटी शो ‘लॉक अप’ (Lock Upp) के लेटेस्ट एपिसोड में मंदाना करीमी (Mandana Karimi) ने होस्ट कंगना रनौत के सामने अली मर्चेंट पर बड़ा आरोप लगाया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जजमेंट डे (रविवार) एपिसोड के दौरान, मंदाना ने सभी के सामने अली (Ali Merchant) पर बाथरूम में मास्टरबेशन करने का आरोप लगाया। यह सब सुनने के बाद वहाँ मौजूद लोग शॉक्ड हो गए। इस दौरान कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने मंदाना को बीच में ही रोकते हुए उनकी क्लास लगाई, लेकिन बाद में उनसे पूरी बात जानने की कोशिश की।

मंदाना ने बताया, “बाथरूम में कुछ तो ऐसा होता है, जिसके बारे में सिर्फ मुझे और सायशा को पता है। यह काफी बुरा है। अगर आप इतनी लड़कियों के साथ रहते हो और एक ही बाथरूम इस्तेमाल करना हो तो आप यह सब करोगे क्या… इससे आपकी पर्सनालिटी का पता चलता है।”

इसके बाद मंदाना रुक जाती हैं और प्राइवेट स्पेस में जाकर पूरी बात बताने के लिए करती हैं, लेकिन शो की होस्ट कंगना उनसे सभी के सामने अपनी बात साफ करने के लिए कहती हैं। इस पर मंदाना करीमी कहती हैं, “एक दिन मैं बाथरूम में गई थी, मेरे बाद सायशा को जाना था। वह पूरे दिन परेशान रही। मेरे बाद एक ही इंसान ने बाशरूम का इस्तेमाल किया था। वो अली ही था, किसी ने वहाँ पर मास्टरबेशन किया था और सब कुछ वहीं पर था।”

इस बात पर अली मर्चेंट मंदाना करीमी पर आग बबूला हो जाते हैं और मंदाना को खरी-खोटी सुनाने लगते हैं। इस बीच, कंगना ने दोनों का बीच बचाव किया। कंगना ने मंदाना को समझाया कि अगर उन्होंने ऐसा देखा था, तो इसका मुद्दा बनाने की बजाय इस मामले से कैसे निपटा जाए यह बताना चाहिए था।

बता दें कि मंदाना करीमी (Mandana Karimi) ने इस शो में वाइल्ड कार्ड की मदद से एंट्री ली है। शो लॉक अप (Lock Upp) दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

बस कहने को है ‘कानून की नजर में सब बराबर’, जान लीजिए जस्टिस यशवंत वर्मा की जगह आपके घर में लगी आग में जले...

जस्टिस वर्मा के घर अवैध नकदी मिलने के बाद उनके खिलाफ आंतरिक जाँच चल रही है। अगर जस्टिस वर्मा की जगह कोई सामान्य आदमी होता तो तब क्या होता?

सलमान खान ने पहनी राम जन्मभूमि स्पेशल एडिशन घड़ी, भड़क उठे इस्लामी कट्टरपंथी: बताया- मुर्तद, कहा- मुस्लिमों गैरत हो तो इस ज#@ का सिनेमा...

सलमान ने ट्विटर पर तस्वीरें डालीं और लिखा, "ईद पर थिएटर में मिलते हैं!" तस्वीरों में वो ऑरेंज रंग की घड़ी पहने कार के पास खड़े दिखे।
- विज्ञापन -