Sunday, June 22, 2025
Homeविविध विषयमनोरंजनशाहरुख खान के बेटे आर्यन का केस लड़ेंगे मशहूर वकील सतीश मानशिंदे, इससे पहले...

शाहरुख खान के बेटे आर्यन का केस लड़ेंगे मशहूर वकील सतीश मानशिंदे, इससे पहले रिया, सलमान, संजय दत्त के मामले में की थी पैरवी

आर्यन खान के मामले की पैरवी मशहूर वकील सतीश मानशिंदे करेंगे। मानशिंदे एनसीबी के दफ्तर पहुँच चुके हैं। सतीश मानशिंदे वही वकील हैं, जिन्होंने सुशांत सिंह राजपूत ड्रग्स केस में रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक की पैरवी की थी।

मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। उन्होंने आर्यन का मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया है। इसी बीच खबर है कि आर्यन के मामले की पैरवी मशहूर वकील सतीश मानशिंदे करेंगे। मानशिंदे एनसीबी के दफ्तर पहुँच चुके हैं। सतीश मानशिंदे वही वकील हैं, जिन्होंने सुशांत सिंह राजपूत ड्रग्स केस में रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक की पैरवी की थी।

मालूम हो कि सतीश मानशिंदे एक मशहूर क्रिमिनल लॉयर हैं। मानशिंदे ने सलमान खान और संजय दत्त के केस लड़े थे और जीते भी थे। इसके बाद रिया चक्रवर्ती ने अपना केस जीतने के लिए सतीश मानशिंदे को हायर किया था। वह कोर्ट की हर तारीख के लिए अच्छी खासी फीस लेते हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आर्यन के अलावा हिरासत में लिए गए अन्य 10 लोगों के मोबाइल फोन से ड्रग्स चैट्स मिले हैं। वहीं, आर्यन खान ने पूछताछ में ड्रग्स पार्टी में शामिल होने से इनकार कर दिया है। उसने NCB से कहा कि मैं सिर्फ VIP गेस्ट के तौर पर वहाँ पर था। बताया जा रहा है कि शाहरुख खान के बेटे के लेंस के डिब्बे से ड्रग्स बरामद किया गया है। हालाँकि, अधिकारियों ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है।

एनसीबी के सूत्रों के हवाले से मीडिया ने जानकारी दी है कि इस क्रूज पार्टी के लिए एंट्री फी के तौर पर शामिल लोगों ने 60 हजार से 5 लाख रुपए तक दिए थे। पार्टी में लगभग 600 लोग शामिल थे, जिन्हें इंस्टाग्राम के जरिए इन्वाइट किया गया था। पार्टी में शामिल ज्यादातर लोग दिल्ली के ररूखदार परिवारों से संबंध रखते हैं। यह क्रूज पार्टी एक विदेशी कंपनी और एंटरटेनमेंट चैनल ने मिलकर आयोजित करवाई थी।

सूत्रों ने बताया कि पकड़े गए लोगों ने अपनी पेंट की सिलाई के भीतर, महिलाओं के पर्स के हैंडल, अंडरवेअर के सिलाई वाले हिस्से, कॉलर की सिलाई और जूतों में ड्रग्स छिपाए गए थे। एनसीबी आर्यन खान सहित हिरासत में लिए गए लोगों के मेडिकल टेस्ट करवाएगी, ताकि पता चल सके कि किस-किस ने ड्रग्स का सेवन किया था। 

बता दें कि शनिवार को मुंबई के समुद्री में क्रूज पर चल रही एक ड्रग्स पार्टी में एनसीबी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में नशीला पदार्थ जब्त किए और 10 लोगों को हिरासत में लिया है। यह जहाज मुंबई से गोवा जा रहा था। एक पुख्ता टिप मिलने के बाद मुंबई जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े और अन्य एनसीबी अधिकारी जहाज में आम यात्रियों की तरह सवार हुए और ऑपरेशन को अंजाम दिया।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

आज जो छाँटते हैं मीडिया एथिक्स का ‘ज्ञान’, वही थे आपातकाल का ‘गोदी मीडिया’: इंदिरा गाँधी ने झुकने को कहा, वे खुद को बड़ा...

आपातकाल के दौरान मीडिया पर कड़ा नियंत्रण हुआ। स्वतंत्र पत्रकारिता दबा दी गई और बड़े मीडिया हाउस इंदिरा गाँधी के प्रचार का औज़ार बनकर रह गए।

भारत-हिंदू-यहूदी विरोधी जोहरान ममदानी बनना चाहता है न्यूयॉर्क का मेयर, जमकर डॉलर दे रहे इस्लामी कट्टरपंथी संगठन: मीरा नायर का बेटा ‘सोशलिज्म’ की आड़...

जोहरान का मकसद साफ है - वो उन ताकतों का साथ लेकर न्यूयॉर्क का मेयर बनना चाहता है, जो भारत और हिंदुओं के खिलाफ हैं।
- विज्ञापन -