बॉलीवुड कलाकर अनिल कपूर की बेटी सोनम कपूर ने सोशल मीडिया पर अपने पिता की फजीहत करवा दी। वरिष्ठ पत्रकार अशोक श्रीवास्तव के सवालों का आवेश में आकर जवाब देते हुए उन्होंने स्वीकार कर लिया कि उनके पिता के संबंध गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम से थे। दरअसल, अक्सर हिंदुओं से संबंधित मुद्दों पर चुप्पी साधने वाली और मोदी सरकार की नीतियों का विरोध करने वाली सोनम कपूर ने शाहीन बाग में चली गोली पर अफसोस जताते हुए एक ट्वीट किया था।
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “मैंने कभी नहीं सोचा था कि ऐसा भारत में होगा। ये बँटवारे की खतरनाक राजनीति बंद करो। इससे आग भड़क रही है। अगर तुम खुद को हिंदू समझते हो, तो ये भी समझो कि ये धर्म, सिर्फ़ कर्म और धर्म का है और ये सब इन दोनों में से कुछ नहीं है।” इसी ट्वीट पर दूरदर्शन के पत्रकार अशोक श्रीवास्तव ने उनसे एक सवाल कर दिया।
This is something that I never imagined would happen in India. Stop this divisive dangerous politics. It fuels HATE. If you believe yourself to be a Hindu then understand that the religion is about Karma and dharma and this is not either of those. https://t.co/nAZcUX6p7o
— Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) February 1, 2020
वरिष्ठ पत्रकार अशोक श्रीवास्तव ने सोनम कपूर के ट्वीट का रिप्लाई देते हुए उनसे कहा कि वह बहुत प्रखरता से अपनी आवाज़ उठाती हैं। लेकिन क्या वो कृपा कर देश को बताएँगी कि आतंकी दाऊद के साथ उनके पिता की तस्वीर का संबंध उनके कर्म से है या उनके धर्म से?
बात सही है कि जब आप दूसरों की तरफ एक उँगली उठाते हो तो तीन उंगली आप की तरफ उठती है। आपने ट्विटर पर एक उंगली का इस्तेमाल किया इसलिए ही तीन उंगलियां आपकी तरफ उठ रही हैं। पर “दुर्भाग्य” से मैं इतना काबिल नहीं कि दाउद और पाकिस्तानी सेना के प्रिय अनील मसर्रत के साथ तस्वीर खिंचा सकूं
— Ashok Shrivastav (@ashokshrivasta6) February 3, 2020
इस सवाल के बाद ट्विटर पर सक्रिय रहने वाले किसी भी यूजर को लग सकता था कि सोनम इसके बदले कोई ‘सेकुलर’ जवाब देंगी। लेकिन सोनम कपूर का यहाँ हैरान करने वाला रिप्लाई आया। ट्वीट में उन्होंने माना कि दाऊद और उनके पिता के बीच धर्म या कर्म का नहीं, बल्कि क्रिकेट का रिश्ता था।
सोनम ने जवाब देते हुए लिखा, “वे (अनिल कपूर) राज कपूर और कृष्णा कपूर के साथ मैच देखने गए थे। और एक बॉक्स में थे। मुझे लगता है आपको किसी पर ऊँगली उठाना बंद कर देना चाहिए। क्योंकि ऐसे में अन्य तीन ऊँगलियाँ आप पर होती हैं। भगवान राम आपको दुष्टता और हिंसा फैलाने के लिए माफ करें।”
सोनम के इस जवाब के बाद अशोक श्रीवास्तव ने फिर उन पर तंज कसा और लिखा, “बात सही है कि जब आप दूसरों की तरफ एक ऊँगली उठाते हैं तो 3 ऊँगली आप की तरफ उठती है। आपने ट्विटर पर एक ऊँगली का इस्तेमाल किया इसलिए ही तीन ऊँगलियाँ आपकी तरफ उठ रही हैं। पर ‘दुर्भाग्य’ से मैं इतना काबिल नहीं कि दाऊद और पाकिस्तानी सेना के प्रिय अनिल मसर्रत के साथ तस्वीर खिंचा सकूँ।”

गौरतलब है कि सोनम कपूर अपने पिता अनिल कपूर के साथ जिस दाऊद इब्राहिम की तस्वीर को जस्टिफाई करने की कोशिश कर रही हैं, वह 1993 के मुंबई धमाकों का जिम्मेदार है। इन धमाकों में बड़ी संख्या में आम जनों ने जान गंवाई थी। अनिल कपूर के साथ दाऊद की इस तस्वीर को लेकर बताया जाता है कि यह तब की है जब दोनों पाकिस्तान और भारत के बीच क्रिकेट का मुकाबला देख रहे थे।