Wednesday, March 12, 2025
Homeविविध विषयमनोरंजनबिकनी में अभिनेत्री, साथ में 4 साल का बेटा... इंस्टाग्राम पर अपलोड की तस्वीर...

बिकनी में अभिनेत्री, साथ में 4 साल का बेटा… इंस्टाग्राम पर अपलोड की तस्वीर तो लोगों ने फटकारा, कहा – बच्चे के सामने ये सब ठीक नहीं

"यह सब सोशल मीडिया के लिए है। सब कुछ लोकप्रियता और दिखावे के लिए हो रहा है। महिलाओं को कम कपड़ों में स्वीकार करना  उनका सम्मान नहीं है।"

टीवी एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर छवि मित्तल को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल, छवि मित्तल ने इंस्टाग्राम पर बिकनी पहने एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में उनका 4 साल का बेटा भी नजर आ रहा है। इस फोटो को लेकर नेटीजेन्स का कहना है कि बच्चों के सामने इस तरह की हरकतें करना ठीक नहीं। हालाँकि कुछ लोगों ने छवि की तारीफ भी की।

छवि मित्तल ने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो शेयर करते हुए अपने बेटे अरहाम हुसैन की तारीफ की है। उन्होंने लिखा है, “यह प्यारा फोटोबॉम्बर मुझसे दूर नहीं जाना चाहता। मैं सच में यह बताना चाहती हूँ कि इसने अलीबाग की पूरी यात्रा को मजेदार बना दिया।” छवि मित्तल ने यह फोटो गुरुवार (6 जुलाई 2023) को इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। इस पोस्ट को अब तक 8 हजार अधिक लाइक्स और 200 से अधिक मिल चुके हैं।

इस फोटो को लेकर एक यूजर ने लिखा, “बच्चे के सामने नंगे खड़े होना ठीक नहीं।”

एक अन्य यूजर ने लिखा, “बेशर्मी अपने चरम पर है। संस्कृति का कोई महत्व ही नहीं है।” एक और यूजर ने संस्कृति की बात करते हुए कहा, “यह हमारी संस्कृति नहीं है। प्लीज ये सब मत करिए। माँ देवी के समान होती है। इसलिए उसका अपमान न करिए।”

(फोटो साभार: Chhavihussein का इंस्टाग्राम अकाउंट)

एक नेटिजन ने लिखा, “कृपया अपने बच्चों के सामने सेक्स भी करें। इससे वे पोर्नस्टार का सम्मान करना सीख जाएँगें। क्या बकवास बात है। दुःखद।”

(फोटो साभार: Chhavihussein का इंस्टाग्राम अकाउंट)

एक यूजर ने पूछा, “बच्चे को क्या दिखा रही है?”

(फोटो साभार: Chhavihussein का इंस्टाग्राम अकाउंट)

एक नेटीजन ने कड़ी फटकार लगाते हुए लिखा, “यह सब सोशल मीडिया के लिए है। सब कुछ लोकप्रियता और दिखावे के लिए हो रहा है। महिलाओं को कम कपड़ों में स्वीकार करना  उनका सम्मान नहीं है। पश्चिमी सभ्यता अब भी सत्ता में है और ऐसे लोग उसके गुलाम हैं। मेरी ओर से कोई सम्मान नहीं।”

(फोटो साभार: Chhavihussein का इंस्टाग्राम अकाउंट)

वहीं कुछ यूजर्स छवि की तारीफ करते भी नजर आए।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

आकाश शर्मा 'नयन'
आकाश शर्मा 'नयन'
हिन्दू, हिन्दू भाई-भाई

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

शेख हसीना सरकार के बाद बांग्लादेश की फौज में तख्तापलट की थी तैयारी: ISI ने रची थी साजिश, ‘जमाती जनरल’ दे रहा था साथ

बांग्लादेश फ़ौज के मुखिया वाकर उज जमान का तख्तापलट पाकिस्तान करवाना चाहता था। इसके लिए लेफ्टिनेंट फैजुर रहमान को लगाया गया था।

‘केरल के एक शहर से 400+ ईसाई लड़कियाँ गायब, बेटियों की जल्दी कर दें शादी’: केरल के नेता ने ‘लव जिहाद’ के जिस खतरे...

केरल के ईसाई समुदाय में लव जिहाद को लेकर चिंता बढ़ती जा रही है। ये कोई नई बात नहीं है, बल्कि सालों से इस मुद्दे पर चर्चा होती रही है।
- विज्ञापन -