Thursday, October 10, 2024
Homeविविध विषयमनोरंजनYash से बना है 'Yishaan'? सामने आया नुसरत जहाँ के बेटे का नाम, पूर्व...

Yash से बना है ‘Yishaan’? सामने आया नुसरत जहाँ के बेटे का नाम, पूर्व पति निखिल जैन ने कहा – ‘हमारे बीच आपसी मतभेद…’

लोगों का कहना है कि Yash से ही 'Yishaan' बना है और ये नाम यश दासगुप्ता के नाम से मिलता-जुलता है। यश ही नुसरत को अस्पताल में भर्ती कराने गए और माँ-बच्चे के स्वस्थ होने की जानकारी दी थी।

बंगाली फिल्मों की अभिनेत्री और पश्चिम बंगाल के बशीरहाट से सांसद नुसरत जहाँ ने गुरुवार (26 अगस्त, 2021) की दोपहर को अपने बच्चे को जन्म दिया। उन्होंने फैसला लिया है कि वो अपने बेटे के पिता के नाम का खुलासा नहीं करेंगे। अपने पूर्व पति निखिल जैन से वो अलग हो चुकी हैं और अभिनेता व भाजपा नेता यश दासगुप्ता के साथ कई बार उन्हें देखा गया है। अब पता चला है कि नुसरत जहाँ ने अपने बेटे का नाम ‘Yishaan’ रखा है

कई जगह हिंदी में इस नाम को ‘ईशान’ पढ़ा जा रहा है। नुसरत जहाँ को आज अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है, जिसके बाद वो अपने बच्चे के साथ घर जा सकती हैं। फ़िलहाल दोनों को डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। कोलकाता के पार्क स्ट्रीट के एक अस्पताल में नुसरत जहाँ ने दोपहर 12:20 में अपने बच्चे को जन्म दिया था। उनके पूर्व पति निखिल जैन ने भी उन्हें बच्चे के जन्म की शुभकामनाएँ दी हैं।

उन्होंने कहा, “हमारे बीच आपसी मतभेद हो सकते हैं, फिर भी मैं नवजात बच्चे और उसकी माँ को शुभकामनाएँ देता हूँ। मैं बच्चे के उज्जवल भविष्य के लिए कामना करता हूँ।” TMC सांसद नुसरत जहाँ के बेटे के नाम सामने आते ही लोगों ने उनसे सवालों की झड़ी लगा दी है। लोगों का कहना है कि Yash से ही ‘Yishaan’ बना है और ये नाम यश दासगुप्ता के नाम से मिलता-जुलता है। यश ही नुसरत को अस्पताल में भर्ती कराने गए और माँ-बच्चे के स्वस्थ होने की जानकारी दी थी।

मीडिया रिपोर्ट्स में भी कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या यश दासगुप्ता ही नुसरत जहाँ के बच्चे के पिता हैं, इसीलिए उन्होंने अपने बेटे का नाम ‘Yisaan’ रखा है? बता दें कि नुसरत जहाँ ने अपने बच्चे के पिता का नाम बताने से इनकार कर दिया है, जिसके बाद कोलकाता की ‘सिंगल मदर्स’ उनके समर्थन में उतरी हैं। नुसरत के पूर्व पति निखिल ने कहा था कि उनकी और नुसरत की शादी टूट गई है और वे छह महीने से ज्यादा समय से साथ नहीं रह रहे हैं। ऐसे में किसी भी तरह से ये बच्चा उनका नहीं है।

सांसद व अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती, फिल्म निर्माता व विधायक राज चक्रवर्ती, अभिनेत्री तनुश्री, वरिष्ठ बंगाली अभिनेता प्रोसेनजीत चटर्जी और अभिनेत्री प्रियंका सरकार समेत कई हस्तियों ने नुसरत जहाँ को माँ बनने की बधाई दी है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नुसरत जहाँ 2020 से ही अभिनेता यश दासगुप्ता के साथ लाइव-इन में रह रही हैं। यश दासगुप्ता भाजपा के नेता भी हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी नुसरत को बधाई दी है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

अल्पसंख्यक हैं मिजोरम में हिंदू, फिर भी हरि मंदिर को बचाने में जुटे: असम राइफल्स के जाने के बाद राज्य सरकार के कब्जे में...

पूर्वोत्तर भारत के राज्य मिजोरम में हिन्दू असम राइफल्स की कैंटोनमेंट में स्थित अपना एक मंदिर सरकारी नियंत्रण में जाने से बचाने को लड़ रहे हैं।

बिहार में ईसाई धर्मांतरण की ग्राउंड रिपोर्ट, YouTube ने डिलीट किया वीडियो: क्या फेसबुक भी उड़ा देगा, बिग टेक कंपनियों की वामपंथी पॉलिसी कब...

पहली बार नहीं है कि किसी मामले को लेकर बड़ी टेक कंपनियों के वामपंथी रवैये पर सवाल खड़ा किया जा रहा हो। इनका प्रभाव फेसबुक पोस्ट से लेकर इंस्टा की रीच तक पर आप देख सकते हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -