Tuesday, July 1, 2025
Homeविविध विषयअन्यअडानी ग्रीन एनर्जी ने बनाया रिकॉर्ड, 15000 MW अक्षय ऊर्जा के लगाए प्लांट: 79...

अडानी ग्रीन एनर्जी ने बनाया रिकॉर्ड, 15000 MW अक्षय ऊर्जा के लगाए प्लांट: 79 लाख घरों को किया जा सकता है रोशन, CEO ने कहा- 13 राज्यों को मिलेगा फायदा

AGEL ऊर्जा की लागत कम करने के लिए प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करती है। कंपनी गुजरात के खावड़ा में बंजर भूमि पर दुनिया का सबसे बड़ा अक्षय ऊर्जा संयंत्र (30 GW) विकसित कर रहा है। ये 538 वर्ग किलोमीटर में फैला है, जो पेरिस से पाँच गुना बड़ा है।

अडानी ग्रीन एनर्जी दुनिया के 10 टॉप कंपनियों में शामिल हो गया है। इसे अक्षय ऊर्जा स्वतंत्र बिजली उत्पादक (IPP) में स्थान दिया गया है। कंपनी ने 10,000 मेगावाट ऊर्जा भंडारण क्षमता हासिल करने के बाद 15 महीनों के भीतर 5,000 मेगावाट और अधिक उत्पादन शुरू कर कुल 15,539.9 मेगावाट तक पहुँच गया है।

एजीईएल भारत की पहली और एकमात्र अक्षय ऊर्जा कंपनी है जिसने मुख्य रूप से ग्रीनफील्ड परियोजनाओं के माध्यम से यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। पोर्टफोलियो के मुताबिक कंपनी के पास 11,005.5 मेगावाट सौर, 1,977.8 मेगावाट पवन और 2,556.6 मेगावाट पवन-सौर हाइब्रिड क्षमता है।

2,140 MW जेसलमेर, Rajasthan                         

AGEL के सीईओ आशीष खन्ना ने कहा, “15,000 मेगावाट की उपलब्धि को पार करना बहुत गर्व की बात है। यह उपलब्धि हमारी टीम के फोकस और समर्पण का प्रमाण है। यह हमारे प्रमोटरों के दूरदर्शी नेतृत्व और हमारे निवेशकों, ग्राहकों, टीम और भागीदारों के अटूट समर्थन के बिना संभव नहीं होता, जो हर कदम पर हमारे साथ खड़े रहे हैं। अक्षय ऊर्जा में वैश्विक नेता के रूप में अदानी को स्थापित करने की श्री गौतम अदाणी की महत्वाकांक्षा से प्रेरित होकर AGEL नवाचार और परिचालन उत्कृष्टता में नए मानक स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध है”

AGEL का 15,539.9 मेगावाट बिजली से 79 लाख घरों को रौशन किया जा सकता है। इससे तेरह अलग-अलग भारतीय राज्यों को फायदा मिलेगा। इनमें पूरे पूर्वोत्तर क्षेत्र शामिल हैं।

648 MW कमूथी, तमिलनाडु                            

अडानी ग्रीन एनर्जी गुजरात के कच्छ के खावड़ा में बंजर भूमि पर 30,000 मेगावाट का दुनिया का सबसे बड़ा अक्षय ऊर्जा संयंत्र विकसित कर रही है। 538 वर्ग किलोमीटर में बना यह संयंत्र पेरिस से पाँच गुना है। ये अंतरिक्ष से भी दिखाई देगा। पूरा होने के बाद ये दुनिया पर सबसे बड़ा बिजली संयंत्र होगा।

AGEL ने अब तक खावड़ा में 5,355.9 मेगावाट अक्षय ऊर्जा के भंडारण की क्षमता हासिल की है। खावड़ा में 2030 तक 500 गीगावाट गैर-जीवाश्म ईंधन क्षमता को हासिल करने लक्ष्य है।

AGEL के परिचालन पोर्टफोलियो को वाटर पॉजिटिव, सिंगल-यूज़ प्लास्टिक मुक्त और जीरो वेस्ट-टू-लैंडफिल के रूप में प्रमाणित किया गया है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

काले हिजाब में खुद को नहीं छिपाएँगे, अपनी संस्कृति को देंगे बढ़ावा: 70% मुस्लिम आबादी वाले देश में चेहरा ढकने पर रोक, जानिए कौन-कौन...

मुस्लिम बहुल देश कजाखस्तान में हिजाब पर बैन लगा दिया गया है। कजाखस्तान में चेहरे को ढकने पर पाबंदी वाले निर्णय में इसका जिक्र है।

गिरोह का दावा- हिंदूवादियों ने नजीब अहमद को गायब किया, कोर्ट ने कहा- हर एंगल से हुई जाँच पर ABVP के लड़कों की कोई...

नजीब अहमद केस फिलहाल खत्म हो गया है। लेकिन वामपंथियों, कॉन्ग्रेसी इकोसिस्टम और इस्लामी कट्टरपंथियों के लिए ये एक नई शुरुआत है।
- विज्ञापन -