OpIndia is hiring! click to know more
Tuesday, April 15, 2025
Homeविविध विषयअन्यबेटी कहकर होटल बुलाया, मिलने पहुँची तो किया यौन शोषण: हिरोइन के खुलासे के...

बेटी कहकर होटल बुलाया, मिलने पहुँची तो किया यौन शोषण: हिरोइन के खुलासे के बाद एक्टर सिद्दीकी पर रेप का केस, जयसूर्या और वामपंथी MLA मुकेश पर भी FIR

सिद्दीक के खिलाफ शिकायत दर्ज होने से पहले 26 अगस्त 2024 को सिद्दीक ने भी एक शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने कहा था कि एक महिला उनके खिलाफ साजिश रचकर झूठे इल्जाम लगा रही है। हालाँकि शिकायत के एक दिन बाद उन्हें एसोसिएशन ऑफ मलयालम मूवी आर्टिस्ट्स (AMMA) से इस्तीफा देना पड़ा।

मलयालम फिल्म इंडस्ट्री इन दिनों खासी बदनाम हो रखी है। डायरेक्टर से लेकर अभिनेता हर कोई सवालों के घेरे में है। हाल में मशहूर फिल्म एक्टर सिद्दीकी के ऊपर भी गंभीर इल्जाम लगा। एक युवा अभिनेत्री ने उनके खिलाफ म्यूजियम पुलिस थाने में रेप की शिकायत दर्ज कराई। मामले को आईपीसी की धारा 376 और 506 के तहत दर्ज किया गया है।

अपनी शिकायत में उन्होंने बताया कि 2016 में वो और उसके माता पिता एक मूवी प्रीमियर के दौरान सिद्दीकी से मिलने गए थे। इसके बाद वो तिरुवनंतपुरम के होटल में गई। जहाँ उनका यौन शोषण हुआ था। युवती ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में 2019 में बताने की कोशिश की थी लेकिन तब उन्हें ऑनलाइन ट्रोलिंग झेलनी पड़ी थी। एक्ट्रेस ने अब शिकायत देते हुए पूरे केस की डिटेल दी।

उन्होंने बताया- “मैंने बस प्लस टू कम्प्लीट ही किया था, जब सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने मुझे कॉन्टैक्ट किया। मुझे लगा वह फेक अकाउंट है, लेकिन बाद में पता चला कि वह उनका रियल अकाउंट है। उनकी फिल्म सुखामायीरिकत्ते का प्रीव्यू शो खत्म हुआ था, तब उन्होंने मस्कट होटल में मुझे डिस्कशन के लिए बुलाया था। मैं तब 21 साल की थी। उन्होंने मुझे ‘मोल’ (मलयालम में बेटी) कहकर बुलाया। मैंने कभी नहीं सोचा था कि वह मेरे साथ ऐसा करेंगे। जब मैं वहाँ गई, तो उन्होंने मुझे सेक्सुअली हैरेस किया।”

अभिनेत्री कहती हैं कि सिद्दीकी का उन्हें बेटी कहना सब एक जाल था। लेकिन वो होटल से बच निकलने में कामयाब हो गई थीं। उनके अनुसार, सिद्दीकी नंबर एक क्रिमिनल हैं। वह जो भी कर रहे हैं सब झूठ हैं जब हेमा कमेटी रिपोर्ट रिलीज हुई थी, तब मैंने उन्हें बात करते सुना था। अगर वह खुद को आईने में देखें, तो एक क्रिमिनल दिखेगा। उनकी वजह से मैंने अपने सपने और मेंटल हेल्थ खोई है। मैंने जहाँ कहीं भी मदद माँगी, कहीं से मदद नहीं मिली।

बता दें कि सिद्दीकी के खिलाफ शिकायत दर्ज होने से पहले 26 अगस्त 2024 को सिद्दीकी ने भी एक शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने कहा था कि एक महिला उनके खिलाफ साजिश रचकर झूठे इल्जाम लगा रही है। हालाँकि शिकायत के एक दिन बाद उन्हें एसोसिएशन ऑफ मलयालम मूवी आर्टिस्ट्स (AMMA) से इस्तीफा देना पड़ा। अब पुलिस एफआईआर दर्ज होने के बाद आगे की जाँच करेगी। वहीं इससे पहले मलयालम फिल्म अभिनेता जयसूर्या और सीपीआईएम विधायक मुकेश के खिलाफ भी महिला अभिनेत्रियों ने शिकायत दर्ज कराई थी।

मनोरमा की न्यूज के मुताबिक दोनों एक्टर्स के विरुद्ध गैर जमानती धाराओं में केस को दर्ज किया गया था। बताया गया था कि महिला अभिनेत्री को होटल के कमरे में बुलाकर गलत काम काम किया। शिकायतकर्ता ने मामले में शिकायतकर्ता ने सात लोगों के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं- मुकेश, जयसूर्या, मनियानपिला राजू,मनियानपिला राजू, एडावेला बाबू, एडवोकेट चंद्रशेखरन, प्रोडक्शन कंट्रोलर विचू और नोबल। शिकायत दर्ज होने के बाद अब इस केस की जाँच की जाँच जारी है।

OpIndia is hiring! click to know more
Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

ISF के उपद्रवियों की आगजनी, पुलिस पर भी हमला: मालदा, मुर्शिदाबाद और सिलीगुड़ी के बाद अब दक्षिणी 24 परगना में भड़की हिंसा

इंडियन सेक्युलर फ्रंट के हिंसक प्रदर्शन में कई पुलिस वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया, जिसमें एक वैन और कई दोपहिया वाहन जलकर खाक हो गए।

हरियाणा के इस शख़्स को ख़ुद PM मोदी ने पहनाए जूते, जानिए क्यों 14 सालों से नंगे पाँव थे रामपाल कश्यप

मैं ऐसे सभी साथियों की भावनाओं का सम्मान करता हूँ, परंतु मेरा आग्रह है कि वो इस तरह के प्रण लेने के बजाए किसी सामाजिक अथवा देशहित के कार्य का प्रण लें।"
- विज्ञापन -