Thursday, April 24, 2025
Homeसोशल ट्रेंडरोहित शर्मा दूर फेंकते हैं सिक्का, इसीलिए जीत रहा है भारत... पाकिस्तानी फैंस का...

रोहित शर्मा दूर फेंकते हैं सिक्का, इसीलिए जीत रहा है भारत… पाकिस्तानी फैंस का नया रोना, कह रहे – टॉस ही फिक्स है

TikTok पर 'cricwizard6' नाम के एक यूजर का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें ये व्यक्ति टॉस के दौरान अपनी कमेंट्री करते हुए गड़बड़ी के आरोप लगा रहा है।

ICC वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से हरा दिया। बुधवार (15 नवंबर, 2023) को हुए इस मैच में जहाँ विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने शतक जड़ा, वहीं मोहम्मद शमी ने 7 विकेट झटके। रोहित शर्मा ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी चुनी थी और भारत ने 397 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। पहले पिच को लेकर और अब टॉस को लेकर गड़बड़ी के आरोप भारत से नफरत करने वाले तत्वों द्वारा लगाए जा रहे हैं।

खासकर पाकिस्तानी फैंस इसमें आगे हैं। TikTok पर ‘cricwizard6’ नाम के एक यूजर का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें ये व्यक्ति टॉस के दौरान अपनी कमेंट्री करते हुए गड़बड़ी के आरोप लगा रहा है। वीडियो में उधर टॉस चलता रहता है और इधर ये कहता है, “अब सेमीफाइनल की टॉस शुरू होने वाली है और हमेशा की तरह भारत को टॉस जीतनी है। रोहित शर्मा को सिक्का मिलेगा, वो दूर फेंक देंगे। फिर मैच रेफरी आएगा और बोलेगा कि रोहित शर्मा ने टॉस जीत लिया।”

इस दौरान वो उलटे-सीधे दावा करता है कि कॉइन फेंकना कहीं और आता है लेकिन ये दूर फेंकेगा। टॉस जीतने के बाद उसने दावा किया कि उसकी बात सही साबित हो गई। कुल मिला कर उसने रोहित शर्मा पर टॉस फिक्स करने दिया। बता दे कि रोहित शर्मा के टॉस में कुछ भी असामान्य नहीं था और टॉस के दौरान अक्सर ऐसा ही होता है। ऐसा भी नहीं है कि रोहित शर्मा हर मैच में टॉस जीतते ही हैं। आँकड़े भी इसकी ही तस्दीक करते हैं। भले ही ये दावे हास्यास्पद हों, फिर भी आँकड़े बताने ज़रूरी हैं।

रोहित शर्मा ने जहाँ 25 टेस्ट मैचों में टॉस जीता है, वहीं इससे ज़्यादा मैचों मतलब 27 में उन्होंने टॉस हारा है। वहीं वनडे मैचों की भी बात करें तो उन्होंने जहाँ 129 ODI मैचों में टॉस जीता है, वहीं 132 मैचों में उन्होंने टॉस हारा है। वहीं पाकिस्तानी अभिनेत्री सेहर शेनवारी ने भी दावा किया कि भारत के खिलाड़ी अच्छे अभिनेता हैं, उन्हें पता है कि मैच फिक्स है फिर भी वो ऐसा दिखा रहे हैं जैसे कि सचमुच का मैच चल रहा है। वहीं तनवीर हसन नामक यूजर ने तो ट्रेंट बोल्ट और टीम सऊदी को स्विंग न मिलने के पीछे भी साजिश करार दिया।

इतना ही नहीं, पाकिस्तानी टीवी पर विशेषज्ञों ने भी ऐसे ही उलटे-सीधे दावे किए। इसमें एक पैनलिस्ट कहता दिख रहा है कि रोहित शर्मा टॉस दूर फेंकते हैं और रेफरी कभी नहीं देखता कि टॉस में क्या मिला है, सीधे उन्हें विजेता घोषित कर दिया जाता है। इस दौरान कुछ मैचों के टॉस के भी वीडियो चलाए गए। फखर दुर्रानी नामक यूजर ने भी मैच फिक्स होने का दावा किया। कई अन्य पाकिस्तानी फैंस ने भी पूरे टूर्नामेंट के ही फिक्स होने का दावा किया।

बता दें कि पाकिस्तानी फैंस द्वारा इस तरह की उलटे-सीधे बातें करने के पीछे का कारण ये है कि उनकी टीम 9 में से 5 मैच हार कर लीग फेज से ही बाहर हो गई। ऊपर से PCB ने बाबर आज़म को कप्तान पद से हटा कर टेस्ट मैचों में शान मसूद को और T20 मैचों की कप्तानी शाहीन अफरीदी को दे दी। पाकिस्तानी टीम अपने ही पूर्व खिलाड़ियों की आलोचना का शिकार हो रही है। ऐसे में टीम के लोग बौखलाए हुए हैं। पाकिस्तानियों को इतना भी पता नहीं है कि हमेशा मेजबान टीम के कप्तान सिक्के को उछालते हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

इस्लामी आतंकवाद के खिलाफ देश एकजुट: पहलगाम अटैक पर सर्वदलीय बैठक का संदेश, पाकिस्तान पर मोदी सरकार के एक्शन का विपक्ष ने किया समर्थन

सर्वदलीय बैठक में शामिल सभी नेताओं ने सरकार के अब तक के कदमों और भविष्य की कार्रवाइयों का समर्थन किया।

गीदड़भभकी पर उतरा भिखमंगा पाकिस्तान, कहा- पानी रोका तो इसे जंग मानेंगे, रद्द कर देंगे शिमला समझौता: चीन के भरोसे अब्दुल बासित ने बुने...

पाकिस्तान के पूर्व राजदूत अब्दुल बासित ने 'एक्सप्रेस ट्रिब्यून' से कहा कि भारत जल्द ही सैन्य कार्रवाई कर सकता है।
- विज्ञापन -