Sunday, July 13, 2025
Homeविविध विषयअन्यमेइती झंडा लेकर मेडल लेने पहुँचा मणिपुर का फुटबॉलर, सोशल मीडिया पर बवाल के...

मेइती झंडा लेकर मेडल लेने पहुँचा मणिपुर का फुटबॉलर, सोशल मीडिया पर बवाल के बाद कहा- शांति चाहता हूँ: कुवैत को हराकर SAFF चैंपियन बना है भारत

'सलाई टेरेट फ्लैग' के नाम से जाने जाने वाले इस झंडे में 7 रंग होते हैं। ये मणिपुर में प्राचीन काल में मेइती हिन्दुओं के 7 अलग-अलग वंशों का प्रतीक हैं।

भारतीय टीम ने ने SAFF (साउथ एशियन फुटबॉल फेडरेशन) चैंपियनशिप अपने नाम कर ली है। इसी बीच मेडल सेरेमनी के दौरान एक नया विवाद खड़ा हो गया, जब मणिपुर के 22 वर्षीय फुटबॉलर जैक्सन सिंह ने मेइती हिन्दुओं का झंडा लपेट कर कार्यक्रम में शिरकत की। मणिपुर में ईसाई कट्टरपंथियों ने मेइती हिन्दुओं का नरसंहार किया है और उन पर अभी भी अत्याचार हो रहे हैं। विवाद होने के बाद जैक्सन सिंह ने कहा कि वो अंतरराष्ट्रीय मंच पर इस बात को उठाना चाहते थे कि मणिपुर में क्या हो रहा है, इसीलिए उन्होंने ऐसा किया।

भारत ने 2023 SAFF चैंपियनशिप में मंगलवार (4 जुलाई, 2023) को कुवैत को हरा कर ट्रॉफी अपने नाम कर ली। इसी के बाद हुए कार्यक्रम में जैक्सन सिंह कई रंगों वाला मेइती समाज का झड़ना ओढ़ कर मेडल लेने पहुँचे। वो मणिपुर के थोउबल जिले से ताल्लुक रखते हैं और भारतीय फुटबॉल टीम में बतौर डिफेंसिव मिडफील्डर खेलते हैं। भारतीय टीम ने 9वीं बार SAFF ट्रॉफी अपने नाम की है और इसमें उनका भी अच्छा योगदान है। इस झंडे को कंगलीपक (Kangleipak) का झंडा भी कहा जाता है।

‘सलाई टेरेट फ्लैग’ के नाम से जाने जाने वाले इस झंडे में 7 रंग होते हैं। ये मणिपुर में प्राचीन काल में मेइती हिन्दुओं के 7 अलग-अलग वंशों का प्रतीक हैं। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के श्री कांतिरवा स्टेडियम में ये मैच और कार्यक्रम आयोजित हुआ था। मणिपुर में मेइती-कुकी का संघर्ष चल रहा है। कुकी सामान्यतः ईसाई हैं। वो नहीं चाहते कि मणिपुर के मूलनिवासियों मेइती समाज को ST का दर्जा मिले। जैक्सन सिंह ने कहा कि वो किसी की धार्मिक भावनाओं को आहत नहीं करना चाहते, शांति बहाली की उम्मीद में उन्होंने ऐसा किया।

उन्होंने कहा कि वो मणिपुर और पूरे भारत को कहना चाहते हैं कि वो लड़ाई-झगड़े की बजाए शांति से रहें। उन्होंने कहा कि वो शांति चाहते हैं, लेकिन 2 महीने से राज्य में हिंसा चल रही है। उन्होंने कहा कि उनका परिवार सुरक्षित है, लेकिन कई ऐसे परिवार हैं जिन्होंने अपना घर खो दिया और वो प्रताड़ना का शिकार हैं। मेइती समाज मणिपुर का 53% है। जैक्सन के अलावा महेश सिंह और उदांता सिंह भी इस भारतीय फुटबॉल टीम में शामिल हैं। जैक्सन ने इस झंडे को मणिपुर का झंडा बताया

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

छांगुर पीर ने सरकारी तालाब को पाट कर की 30000 स्क्वायर फीट जमीन पर अवैध प्लॉटिंग, खड़ी की महँगी प्रॉपर्टी: धर्मांतरण के सरगना के...

छांगुर ने उतरौला में कई लोगों के नाम पर पहले जमीन खरीदी और फिर सरकारी जमीनों पर कब्जा जमा लिया। इसके लिए जमीनों पर गरीबों का नाम दिखा कर कागजों में हेर-फेर भी की।

पश्चिम बंगाल में मधु मुल्ला ने भगवान शिव पर आपत्तिजनक पोस्ट की शेयर, भड़के आम हिंदू: BJP नेता सुवेंदु अधिकारी ने की गिरफ्तारी की...

भगवान शिव पर आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने वाले मधु मुल्ला के खिलाफ FIR दर्ज हो चुकी है। बीजेपी ने सख्त कार्रवाई की माँग की है।
- विज्ञापन -