Thursday, September 12, 2024
Homeविविध विषयअन्य'सेक्स स्लेव' बना किसी से 1 साल तक रेप करता रहा फिल्म डायरेक्टर, किसी...

‘सेक्स स्लेव’ बना किसी से 1 साल तक रेप करता रहा फिल्म डायरेक्टर, किसी ने भागकर खुद को बचाया: मॉलीवुड हो या बॉलीवुड, हिरोइनों का एक जैसा शोषण

सौम्या के अनुसार, डायरेक्टर दुनिया के आगे तो उन्हें बेटी कहता था लेकिन अकेले में उनका रेप करता था। ऐसी स्थिति में दिमाग इसी सोच में रहता था कि आखिर ये सब चल क्या रहा है। उनके साथ हो क्या रहा है। इस इंटरव्यू में उन्होंने ये भी बताया वो डायरेक्टर इनके प्राइवेट पार्ट में रॉड तक डाल देता था।

हेमा कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद टीवी इंडस्ट्री में हलचल मच गई है। इंडस्ट्री से जुड़ी पुरानी और नई अभिनेत्रियाँ खुलकर अपने साथ हुए यौन शोषण पर शिकायतें कर रहीं। लोग आरोपितों के नाम पढ़-सुनकर हैरान हुए जा रहे हैं। किसी को यकीन नहीं हो पा रहा कि इतनी ऊँचाई पर पहुँचे लोगों का सच कितना काला है। हाल में मलयालम की एक और अभिनेत्री ने तमिल डायरेक्टर के खिलाफ मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं। वहीं हिंदी टीवी इंडस्ट्री का जाना-माना नाम शिल्पा शिंदे ने भी खुलासा किया है कि करियर के शुरुआती दिनों में उनका यौन शोषण हुआ था।

पहले बात करते हैं मलयालम एक्ट्रेस सौम्या के आरोपों की। सौम्या ने NDTV को दिए इंटरव्यू में बताया कि एक तमिल डायरेक्टर जो दुनिया के आगे उन्हें बेटी बेटी कहता था उसी ने उसका मानसिक, शारीरिक और यौन शोषण किया। सौम्या ने एनडीटीवी को दिए अपने इंटरव्यू में बताया कि वो जब 18 साल की थीं तब पहली बार उस डायरेक्टर से मिली थीं। वो दुनिया के सामने उन्हें बेटी कहता था और दूसरी तरफ उनका रेप करता था।

बेटी बोलकर प्राइवेट पार्ट में डालता था रॉड

सौम्या के मुताबिक, उस डायरेक्टर ने उन्हें बिलकुल सेक्स स्लेव बनाकर रखा था जिसके साथ वो जो चाहे वो कर कर रहा था। वह अपने आनंद के लिए उनके प्राइवेट पार्ट में रॉड तक डालता था। उन्होंने बताया, “मैं 18 साल की थी। कॉलेज के प्रथम वर्ष में। मेरे घरवालों को फिल्मों के बारे में कुछ भी ज्यादा नहीं पता था। मुझे मेरे कॉलेज थिएटर वाले कॉन्टैक्ट से फिल्म करने का अवसर मिला।” उन्होंने बताया कि घर में विद्रोही स्वभाव का होने की वजह से उन्हें डायरेक्टर के परिवार में अच्छा लगने लगा था क्योंकि वो उन्हें खाना-पीना आदि देते थे। लेकिन एक दिन जब डायरेक्टर की पत्नी घर पर नहीं थी, तब डायरेक्टर ने उन्हें अपने पास बुलाया और बेटी बोलकर किस किया।

एक्ट्रेस के मुताबिक वो इस घटना से सदमे में आ गई थीं। उन्हें इस बारे में अपने दोस्तों को बताना था लेकिन वो शर्मा से किसी को कुछ नहीं बता पाईं। उन्हें लगा शायद उन्हें ही कुछ कुछ गलत लगा है वो लगातार उस व्यक्ति से अच्छा बर्ताव करती रहीं और प्रैक्टिस पर जाना भी बंद नहीं दिया। धीरे-धीरे उस व्यक्ति ने मेरे शरीर का फायदा उठाना शुरू कर दिया। एक समय आया उसने मेरे साथ जबरदस्ती की और मेरा रेप किया। बाद में ये सब एक साल तक चलता रहा।

सौम्या के अनुसार, वो दुनिया के आगे तो उन्हें बेटी कहता था लेकिन अकेले में उनका रेप करता था। उनका दिमाग इसी सोच में रहता था कि आखिर ये सब चल क्या रहा है। उनके साथ हो क्या रहा है। इस इंटरव्यू में उन्होंने ये भी बताया वो डायरेक्टर इनके प्राइवेट पार्ट में रॉड तक डाल देता था। सौम्या ने बोला कि उनके साथ ये सब होता था और इसमें उस डायरेक्टर को मजा आता था। उन्होंने बताया कि जिस डायरेक्टर ने उनके साथ ये सब किया वो उस समय 40 साल का था और वो 18 की थीं। उन्हें इस घटना से उभरने में 30 साल लग गए।

एनडीटीवी को दिए इंटरव्यू में कहीं भी सौम्या ने उस डायरेक्टर के नाम का खुलासा नहीं किया जिसने उनके साथ ऐसी घिनौनी हरकत की थीं। उन्होंने कहा है कि वे डायरेक्टर के नाम का खुलासा स्पेशल पुलिस फोर्स के सामने करेंगी। इसका गठन केरल सरकार ने हेमा कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद किया है।

शिल्पा शिंदे हुईं यौन शोषण की शिकार

इसी तरह शिल्पा शिंदे ने 26 साल पहले हुई घटना के बारे में बताया। उन्होंने न्यूज18 शोशा से एक्सक्लूसिव बातचीत में बताया कि एक बार उन्हें ऑडिशन की आड़ में एक फिल्ममेकर को रिझाने के लिए कहा गया था। उस समय वह बहुत मासूम थीं और सीन के लिए तैयार हो गई थीं। हालाँकि, मामला जब आगे बढ़ने लगा, तो एहसास हुआ कि प्रोड्यूसर ने लिमिट क्रास कर दी है। इसके बाद उन्होंने तुरंत उस डायरेक्टर को धक्का दिया और वो बाहर आ गईं उन्हें धक्का दिया और मैं बाहर की तरफ भाग गई।

बातचीत में 46 साल की एक्ट्रेस ने कहा, “यह मेरे संघर्ष के दिनों के दौरान घटना है। 1998-99 के आसपास की बात है। मैं नाम नहीं ले सकती, लेकिन उन्होंने मुझसे कहा, ‘आप ये कपड़े पहनो और ये सीन करो।’ सीन में मैंने वो कपड़े नहीं पहने। उसने मुझसे कहा कि वह मेरा बॉस है और मुझे उसे आकर्षित करना है। मैं तब बहुत मासूम थी, इसलिए मैंने यह सीन किया।’ उस शख्स ने मेरे साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की और मैं बहुत डर गई। मैंने उसे धक्का दिया और बाहर भाग गया। सुरक्षा कर्मचारियों को एहसास हुआ कि क्या हुआ था और उन्होंने मुझे तुरंत जाने के लिए कहा। उन्होंने सोचा कि मैं बखेड़ा बनाऊँगी।” शिल्पा कहती हैं, “मैं झूठ नहीं बोल रही हूँ, लेकिन मैं उनका नाम नहीं ले सकती। उनके बच्चे शायद मुझसे थोड़े छोटे हैं और अगर मैं उनका नाम रखूँगा तो उन्हें भी तकलीफ होगी।”

गौरतलब है कि फिल्मी दुनिया में महिला कलाकारों के साथ होने वाले यौन शोषण की कई घटनाएँ मीडिया में सामने आ चुकी हैं, लेकिन हेमा कमेटी रिपोर्ट के आने के बाद लगातार खुलासे हो रहे हैं जो हैरान करने वाले हैं। इससे पहले जब सोशल मीडिया पर meetoo अभियान चला था उस समय ऐसे खुलासे हुए थे।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

कालिंदी एक्सप्रेस को बेपटरी करने के आरोप में हिस्ट्रीशीटर शाहरुख खान गिरफ्तार, ISIS कनेक्शन का शक: इस ट्रेन में 2019 में हो चुका है...

कानपुर में कालिंदी एक्सप्रेस को पटरी से उतारने के लिए रखे गए गैस सिलिंडर के मामले में हिस्ट्रीशीटर शाहरुख खान को गिरफ्तार किया गया है।

सूरत, कच्छ और भरूच… गुजरात के कई इलाकों में गणेश उत्सव पर मज़हबी उन्माद: कहीं बच्चों को किया आगे, कहीं मदरसों में ट्रेनिंग, कहीं...

सूरत के वरियाली बाजार में एक गणेश पंडाल पर पत्थरबाजी हुई है। बताया जा रहा है कि इस पथराव में मुस्लिम समुदाय के नाबालिग बच्चे भी शामिल थे।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -