Monday, May 6, 2024
Homeदेश-समाजभारत में जहाँ-जहाँ वर्ल्ड कप के मैच, वहाँ सुरक्षा का जायजा लेने आएगा पाकिस्तानी...

भारत में जहाँ-जहाँ वर्ल्ड कप के मैच, वहाँ सुरक्षा का जायजा लेने आएगा पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल, टीम भेजने को लेकर अपनी सरकार से माँगी इजाजत

ICC ने गत 27 जून को वनडे वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल जारी किया था। शेड्यूल जारी होने के बाद पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के भारत दौरे का विरोध कर रहे थे।

वनडे वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी होने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड सरकार से इजाजत न मिलने का राग अलाप रहा था। लेकिन, अब सरकार से इजाजत मिलने से पहले ही पाकिस्तान भारत में सुरक्षा का खतरा बताकर यहाँ अपनी जाँच टीम भेजने की बात कर रहा है। जाँच टीम भारत के उन शहरों की सुरक्षा का जायजा लेगी, जहाँ पाकिस्तान को मैच खेलने हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स में पाकिस्तान के अंतर-प्रांतीय समन्वय खेल मंत्रालय के आधिकारिक सूत्र के हवाले से कहा जा रहा है कि बकरीद की छुट्टियों के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का नया अध्यक्ष चुना जाएगा। इसके बाद विदेश और आंतरिक मंत्रालय के साथ मिलकर सरकार यह तय करेगी कि सुरक्षा जाँच के लिए प्रतिनिधिमंडल को भारत कब भेजा जाना है। यह प्रतिनिधिमंडल पीसीबी के प्रतिनिधियों के साथ उन शहरों का दौरा करेगा जहाँ पाकिस्तानी टीम को मैच खेलने हैं।

बता दें कि ICC ने गत 27 जून को वनडे वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल जारी किया था। शेड्यूल जारी होने के बाद पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के भारत दौरे का विरोध कर रहे थे। यहाँ तक कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने भी कहा था कि वह सरकार की अनुमति के बिना अपनी टीम भारत नहीं भेजेगा। 

बोर्ड ने अपने बयान में कहा था कि भारत का दौरा करने के लिए बोर्ड को पाकिस्तान सरकार की मंजूरी लेनी होती है। भारत में जहाँ-जहाँ मैच खेलने हैं, उसके लिए भी सरकार से मंजूरी लेनी होगा। वर्ल्ड कप खेलने के लिए अब तक सरकार से मंजूरी नहीं मिली है। बोर्ड लगातार सरकार के संपर्क में है। अनुमति मिलते ही ICC को सूचित किया जाएगा। PCB ने यह भी कहा था कि जब उसे ICC ने वर्ल्ड कप का ड्राफ्ट शेड्यूल भेजा था तब भी उसने आईसीसी से यही कहा था और अब भी वह यही बात दोहरा रहा है।

PCB ने सरकार से अनुमति के लिए लिखा पत्र

बता दें कि इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सरकार को पत्र लिखकर वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत जाने की अनुमति माँगी है। इस पत्र में कहा गया है कि क्या पाकिस्तानी टीम को भारत की यात्रा करने की अनुमति है? यदि हाँ, तो क्या सरकार को मैच के 5 वेन्यू में से किसी में भी आपत्ति है? साथ ही, क्या पाकिस्तान सरकार सुरक्षा का जायजा लेने के लिए अपना प्रतिनिधिमंडल भारत भेजना चाहती है?

पीसीबी ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो से हुई बातचीत में कहा है कि भारत का दौरा करने की अनुमति देना पाकिस्तान सरकार का विशेषाधिकार है। सरकार जो भी फैसला करेगी बोर्ड उसका पालन करेगा। सुरक्षा जाँच के लिए टीम भेजने का फैसला भी सरकार का ही है। गौरतलब है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम को भारत दौरे पर वनडे वर्ल्ड कप में 9 लीग मैच खेलने हैं। इस दौरे की शुरुआत 6 अक्टूबर को क्वालीफाई करने वाली पहली टीम के साथ मुकाबले से होगी। वहीं, पाकिस्तान और भारत का मुकाबला 15 अक्टूबर को होगा। 

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘400 पार’ और ‘जय श्री राम’ से गूँजी अयोध्या नगरी: रामलला के सामने साष्टांग दण्डवत हुए PM मोदी, फिर किया भव्य रोडशो

पीएम मोदी ने भव्‍य एवं दिव्य राम मंदिर में रामलला के दर्शन के बाद राम जन्‍मभूमि पथ से रोड शो शुरू किया।

नसीरुद्दीन शाह की बीवी ने ‘चिड़िया की आँख’ वाली कथा का बनाया मजाक: हरिद्वार से लेकर मणिपुर और द्वारका तक घूमे थे अर्जुन, फिर...

अर्जुन ने वन, पर्वत और सागर से लेकर एक से एक रमणीय स्थल देखे। हरिद्वार में उलूपी, मणिपुर में चित्रांगदा और द्वारका में सुभद्रा से विवाह किया। श्रीकृष्ण के सबसे प्रिय सखा रहे, गुरु द्रोण के सबसे प्रिय शिष्य रहे। लेकिन, नसीरुद्दीन शाह की बीवी को लगता है कि अर्जुन के जीवन में 'चिड़िया की आँख' के अलावा और कुछ नहीं था।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -