Monday, March 31, 2025
Homeविविध विषयअन्यTATA IPL 2022 का मैच शेड्यूल और टाइम टेबल जारी, Rupay ऑफिसियल पार्टनर: जानिए...

TATA IPL 2022 का मैच शेड्यूल और टाइम टेबल जारी, Rupay ऑफिसियल पार्टनर: जानिए कब किस टीम का है मैच, 58 दिन में 70 मुकाबले

पहले दिन 26 मार्च को 'चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और 'कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)' का मैच होगा। अंतिम लीग मैच 'सनराइजर्स हैदराबाद' और 'पंजाब किंग्स' के बीच 22 मई को होगा।

26 मार्च से IPL के 2022 संस्करण का आगाज़ होगा, जिसे इस बार TATA स्पॉन्सर कर रहा है। ‘Rupay’ को इस संस्करण के लिए ऑफिसियल पार्टनर बनाया गया है। वहीं BCCI ने रविवार (6 मार्च, 2022) को IPL का मैच शेड्यूल भी जारी कर दिया, जिसके अनुसार पहले दिन ‘चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और ‘कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)’ का मैच होगा। अंतिम लीग मैच ‘सनराइजर्स हैदराबाद’ और ‘पंजाब किंग्स’ के बीच 22 मई को होगा।

इस तरह लीग स्टेज में इस बार 58 दिनों में IPL के कुल 70 मैच होंगे। टूर्नामेंट शुरू होने के दूसरे ही दिन ‘डबल हैडर’ मुकाबला रखा गया है, जब दोपहर के 3:30 बजे ‘मुंबई इंडियंस (MI)’ और ‘दिल्ली कैपिटल्स (DC)’ आपस में भिड़ेगी। उस दिन के दूसरे मुकाबले में शाम के साढ़े 7 बजे ‘पंजाब किंग्स’ का मुकाबला ‘रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु’ से होगा। तीसरे दिन 28 मार्च को IPL की दोनों नई टीमें ‘गुजरात लायंस’ और ‘लखनऊ सुपर जायंट्स’ आपस में भिड़ेंगी।

IPL 2022 के मैचों का शेड्यूल तारीख़ और समय के साथ (भाग 1)

BCCI ने IPL 2022 के लिए जो शेड्यूल जारी किया है, उसे आप यहाँ क्लिक कर के देख सकते हैं। मुंबई के नेरुल में स्थित ‘डीवाई पाटिल स्टेडियम’ और मुंबई में ही स्थित वानखेड़े स्टेडियम में IPL के 20-20 मैच होंगे, जबकि पुणे के ‘ब्रबोर्ने’ और ‘MCA इंटरनेशनल’ स्टेडियम्स में 15-15 मैच आयोजित कराए जाएँगे। 12 ऐसे दिन होंगे, जब लोगों को ‘डबल हैडर’ मुकाबलों का आनंद लेने का मौका मिलेगा। प्लेऑफ्स और 29 मई को होने वाले फाइनल मैचों का शेड्यूल अलग से आएगा।

IPL के मैचों का शेड्यूल तारीख़ और समय के साथ (भाग 2)

वहीं डोमेस्टिक कार्ड पेमेंट नेटवर्क ‘Rupay’ को IPL का आधिकारिक साझीदार बनाया गया है। ‘नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI)’ ने कहा कि ये पार्टनरशिप एक से अधिक वर्षों के लिए हो रही है। IPL के अध्यक्ष बृजेश पटेल ने कहा कि ये साझेदारी भारत के दो स्वदेशी रूप से विकसित ब्रांड्स के मिलन रूप में है, जिनका प्रभाव वैश्विक है। उन्होंने डिजिटल पेमेंट्स को बढ़ावा देने की बात कही। NPCI की COO प्रवीणा राय ने कहा कि ‘Rupay’ की ब्रांड को परिभाषित करने के लिए ये सही फैसला है।

बता दें कि रूस को रोकने के लिए अमेरिका से यूक्रेन के राष्ट्रपति वलादोमिर जेलेंस्की की फरियाद के बाद अमेरिका की दो दिग्गज वित्त कंपनियों- वीजा कार्ड (VISA) और मास्टरकार्ड (MasterCard) ने रूस में अपने ऑपरेशन को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया है, जिससे वहाँ खुदरा लेनदेन से लेकर अन्य कारोबारों पर इसका बुरा असर पड़ा है। पीएम मोदी ने पहले ही ने स्वदेशी पेमेंट सिस्टम रुपे (RuPay) को बढ़ावा देने का निर्णय लिया था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

सृष्टि के पहले दिन से काल की गणना, चंद्र और सूर्य ग्रहण की अग्रिम जानकारी: दुनिया के सबसे प्राचीन और सटीक कैलेंडर ‘विक्रम संवत’...

सम्राट विक्रमादित्य के नवरत्नों में से एक महान खगोलविद वाराह मिहिर ने इस कैलेंडर की शुरुआत की थी और उसका नाम विक्रम संवत रखा था।

‘एम्पुरान’ से हटेंगे वे सीन जिनमें हिंदुओं किया गया बदनाम, मोहनलाल ने माँगी माफी: गोधरा दंगों पर बनी फिल्म में ‘हिंदू बेरहम-मुस्लिम पीड़ित’ का...

फिल्म के प्रोडक्शन हाउस ने ऐलान किया कि ‘एम्पुरान’ से 17 सीन हटाए जाएँगे। इनमें दंगों के सीन और महिलाओं के खिलाफ हिंसा वाले हिस्से शामिल हैं।
- विज्ञापन -