Thursday, October 10, 2024
Homeविविध विषयअन्य'मैं नर्स बनना चाहती थी, अब ISIS में आतंकी हूँ': The Kerala Story का...

‘मैं नर्स बनना चाहती थी, अब ISIS में आतंकी हूँ’: The Kerala Story का टीजर आउट, 32000 महिलाओं की झकझोर देने वाली कहानी

अदा आगे कहती हैं, "एक नॉर्मल लड़की को खूँखार आईएसआईएस आतंकवादी बनाने का खतरनाक खेल केरल में चल रहा है और वो भी खुलेआम। कोई नहीं रोकेगा इसे। ये है मेरी कहानी। ये है उन 32000 लड़कियों की कहानी। यह है 'द केरल स्टोरी'।"

बॉलीवुड के मशहूर निर्माता विपुल अमृतलाल शाह की फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ (The Kerala Story) का टीजर रिलीज हो गया है। यह फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है। इसमें केरल की 32000 महिलाओं की तस्करी-धर्मांतरण की दिल दहला देने वाली क्रूरता दिखाई जाएगी। गुरुवार (3 नवंबर 2022) को यू-ट्यूब पर शेयर किया टीजर 1 मिनट 19 सेकंड का है। ‘द केरल स्टोरी’ (The Kerala Story) का प्रभावशाली टीजर आपको बहुत कुछ सोचने पर मजबूर कर देगा।

टीजर में एक ऐसी महिला की कहानी दिखाई गई है, जो नर्स बनने का सपना देखती थी, लेकिन उसका उसके घर से अपहरण कर लिया जाता है और अब वह महिला आईएसआईएस आतंकवादी के रूप में अफगानिस्तान में जेल में बंद है। फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा लीड रोल में हैं। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का टीजर शेयर किया है। टीजर में अदा शर्मा बुर्का पहने हुए दिखाई दे रही हैं। वह कहती हैं, “मेरा नाम शालीनी उन्नीकृष्णन था। मैं नर्स बनकर लोगों की मदद करना चाहती थी। अब मैं फातिमा बा हूँ। एक आईएसआईएस (ISIS) आतंकवादी, जो अफगानिस्तान की जेल में बंद है। मैं अकेली नहीं हूँ। मेरी जैसी 32000 और लड़कियाँ कन्वर्ट होकर सीरिया और यमन में दफन हो चुकी हैं।”

अदा आगे कहती हैं, “एक नॉर्मल लड़की को खूँखार आईएसआईएस आतंकवादी बनाने का खतरनाक खेल केरल में चल रहा है और वो भी खुलेआम। कोई नहीं रोकेगा इसे। ये है मेरी कहानी। ये है उन 32000 लड़कियों की कहानी। यह है ‘द केरल स्टोरी’।”

दरअसल, निर्माता विपुल अमृतलाल शाह ने इस भयावह सच्ची घटना को बड़े पर्दे पर उतारने के लिए कई सालों तक गहन रिसर्च की है। उनके अलावा निर्देशक सुदीप्तो सेन ने केरल और यहाँ तक ​​कि अरब देशों की यात्रा की। इस साल मार्च में डायरेक्टर सुदीप्तो सेन ने बताया था, “हाल ही में एक रिपोर्ट में खुलासा किया गया, वर्ष 2009 से केरल और मैंगलोर की लगभग 32000 लड़कियों को हिंदू और ईसाई से इस्लाम मजहब में कन्वर्ट किया गया है और उनमें से ज्यादातर सीरिया, अफगानिस्तान और अन्य ISIS व हक्कानी प्रभावशाली क्षेत्र में पहुँच जाती हैं।” फिल्म बनाने से पहले सुदीप्तो ने इस विषय पर काफी रिसर्च की। इस दौरान उन्हें यह भी पता चला कि अपहरण और तस्करी के जरिए गायब हुईं कुछ लड़कियाँ अफगानिस्तान और सीरिया की जेल में पाई गई थीं। इनमें से ज्यादातर लड़कियों की शादी ISIS के आतंकवादियों से की गई थी और उन्हें ‘सेक्स स्लेव’ बनाया गया था।

बता दें कि जून 2021 में अफगानिस्तान में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) में शामिल हुई केरल की चार महिलाओं के जेल में बंद होने की खबर सामने आई थी। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने इसकी पुष्टि की थी कि केरल की ये चार महिलाएँ अफगानिस्तान की जेल में बंद हैं, जिन्हें भारत वापस लौटने की इजाजत नहीं दी जाएगी। ये महिलाएँ अफगानिस्तान के खुरासान प्रांत में अपने शौहरों के साथ इस्लामिक स्टेट में शामिल होने के लिए गई थीं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

अल्पसंख्यक हैं मिजोरम में हिंदू, फिर भी हरि मंदिर को बचाने में जुटे: असम राइफल्स के जाने के बाद राज्य सरकार के कब्जे में...

पूर्वोत्तर भारत के राज्य मिजोरम में हिन्दू असम राइफल्स की कैंटोनमेंट में स्थित अपना एक मंदिर सरकारी नियंत्रण में जाने से बचाने को लड़ रहे हैं।

बिहार में ईसाई धर्मांतरण की ग्राउंड रिपोर्ट, YouTube ने डिलीट किया वीडियो: क्या फेसबुक भी उड़ा देगा, बिग टेक कंपनियों की वामपंथी पॉलिसी कब...

पहली बार नहीं है कि किसी मामले को लेकर बड़ी टेक कंपनियों के वामपंथी रवैये पर सवाल खड़ा किया जा रहा हो। इनका प्रभाव फेसबुक पोस्ट से लेकर इंस्टा की रीच तक पर आप देख सकते हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -